Hindi Post Hindi Quotes

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शायरी – Diwali Quotes in Hindi

दिवाली की शुभकामना संदेश | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ | Choti Diwali Best Shubhkamnaye Status Hindi
Diwali Greetings Message In Hindi | Happy Diwali Whatsapp Wishes In Hindi | Diwali Best Shubhkamnaye Status Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi - Messages
Happy Diwali Wishes in Hindi – Messages

Diwali Quotes Status Shayari, SMS in Hindi – दोस्तों ! धनतेरस से पांच दिवसीय पर्व दिवाली की शुरुआत हो रही है। यूँ तो हमारे जीवन में सभी त्योहारों की बराबर की अहमियत है लेकिन अध्यात्मिक पर्व दीपावली से जुड़ाव कुछ ज्यादा है। हम भारत के लोग दुनिया के किसी कोने में चले जाएं, दिवाली के समय में अक्सर अपने घर आ ही जाते हैं और जो नहीं आ पाते हैं उन्हें बहुत बुरा लगता है। क्योंकि दीपावली के उत्सव का मजा तो सबके साथ ही आता है।

खैर अब हर समय या हर जगह तो हम लोग उपलब्ध नहीं हो सकते हैं लेकिन हम किसी भी समय किसी भी जगह से अपने प्रिय दोस्तों, रिश्तेदारों को एक प्यार-से-भरा दिवाली सन्देश जरूर भेज सकते हैं। लेकिन दिवाली सन्देश का मतलब सिर्फ किसी को Happy Diwali या Shubh Deepawali कह देना नहीं होता है, बल्कि दिवाली सन्देश तो एक बढ़िया जरिया है अपने प्रियजनों, बेस्ट दोस्तों, रिश्तेदारों से अपना प्यार जताने का…

आपके द्वारा प्यार और ईमानदारी से भेजे गए प्यारे-प्यारे शुभकामना संदेश से ही तो उन्हें पता चलता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और आप उनकी कितनी फिकर करते हैं। तो फिर देर किस बात की आप अभी यहां से अपने मनपसंद की दिवाली की शुभकामनाएं संदेश को कॉपी करें और शेयर करें। अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को इन Wishes Sms संदेशों से दिवाली विश करते है तो यकीन मानिए आप उनको अलग और अपनेपन का एहसास कराने में जरूर कामयाब होंगे और तो और इस दीप पर्व परंपरा में भी चार चाँद लग जायेगा।

Happy Diwali Message Wishes Sms Status Shayari in Hindi For Whatsapp & FB

पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे
अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारी की स्वर्ण-लालिमा।
झिलमिल रोशनी से निवेदित
दिवाली की शुभकामनाएं

***

नव दीप जले नव फूल खिले
नित नई बाहर मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
आपको मेरी ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दीवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes in Hindi - Quotes
Happy Diwali Wishes in Hindi – Quotes

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें।
साथ हो सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की शुभकामनाएं।

***

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।

Diwali Wishes in Hindi - Shayari
Diwali Wishes in Hindi – Shayari

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
शुभ दीपावली

***

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
है जब तक ये ज़िंदगी बस यही दुआ हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक।

Motivational Diwali Quotes in Hindi – दीपावली आध्यात्मिक रूप से अंधकार को दूर करने और रोशनी बिखरने का पर्व है । यह आपसी द्वेष भुलाकर सबको गले लगाने का दिन है या यू कहे कि ये हमारे जीवन के अंधकार और नकारात्मक विचारों को दूर करके सकारात्मकता के प्रकाश को फैलाने का पर्व है। ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी की कृपा भी उन्हीं लोगों को मिलती है जो धर्म के अनुसार कर्म करते हैं और बुराइयों से बचे रहते हैं। आयिये नीचे लिखे दीपावली के सन्देश को अधिक से अधिक शेयर करें, और प्रेम, स्नेह और अपनेपन के दीप से ये दिवाली रोशन कर दें…

Diwali Quotes in Hindi - SMS
Diwali Quotes in Hindi – SMS

दीपक किसी धनी के घर में जले या किसी निर्धन के घर में, उसका प्रकाश समान ही रहता है। हमें भी किसी के साथ पक्षपात नहीं करना चाहिये।

***

विश्व की सबसे प्रकाशमान चीज़ ज्ञान है। ज्ञान से हमारे मन का अंधकार यानी अज्ञान दूर होता है। ज्ञान से ही नकारात्मक विचार खत्म होते।

***

जिस तरह छोटे-छोटे दीपकों से अमावस की रात रोशन हो जाती है,
ठीक उसी तरह छोटे-छोटे प्रयास से हमें बड़े कामों में भी सफलता मिल जाती है।

Loading...

***

अंधकार कितना भी गहरा हो, एक दीपक की रौशनी से खत्म हो जाता है। महत्त्व अंधकार और नकारात्मकता का नहीं है। महत्त्व रौशनी और सकारात्मकता का है।

***

दीपक एक बार जलाने के बाद जलता रहता है। ठीक इसी तरह किसी भी काम की शुरूआत करने के बाद हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

Eco Friendly Diwali Quotes in Hindi – दीवाली का त्यौहार भारत में बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन ज्योति के महासागर में पूरा देश अनेक असंख्य दीपकों और लड़ियों से जगमगाता है। लोग अपनी खुशियों का इजहार पटाखों से भी करते है लेकिन इन पटाखों से कितना प्रदूषण फैलता है क्या आप को पता है ? इतना ही नहीं पटाखों की वजह से अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। पटाखों के विषैले धुएँ से मरीजों को सबसे अधिक दिक्कत होती है।

इसके अलावा आम दिनों में जितना प्रदुषण कई महीनों में होता है उतना प्रदूषण दीवाली के दिन होता है। बेशक सिर्फ पटाखों से प्रदूषण नहीं फैलता, लेकिन हर साल दीपावली से पहले कई वजहों से प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि उस पर अंकुश लगाना आवश्यक हो जाता है। यानि हमारी प्रकृति, पर्यावरण और मानव इस स्थिति में नहीं हैं कि ये बढ़ते प्रदूषण का दबाव सह सके।

तो फिर क्यों न इस दिवाली मिट्टी के ही दिये जलाये और अपने मन में बसे बुराइयों को दीपक के लौ में जला दें। जिनसे हमारे पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि पहुँचती है उससे नाता तोड़े और इको-फ्रेंडली दिवाली से रिश्ता जोड़े!” “हम एक प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं।” “हम हमारे घरों को नई ऊर्जा और रोशनी के साथ भरें, धुएं और पटाखे के साथ नहीं।” ये खुशियों का त्योहार है, खुशियाँ बांटे। हैप्पी दिवाली…

This Diwali I wish you get a lot of crackers but you don’t get a match box to lit them. Save environment, so no to crackers.

***

May millions of lamps illuminate Ur life with endless joy,prosperity,health and wealth forever.

***

Light a lamp of love! Blast a chain of sorrow!Shoot a rocket of prosperity!

***

Fire a flowerpot of happiness!Wish u and your family “SPARKLING DIWALI”.

***

May the light that we celebrate at Diwali show us the way and lead us together on the path of peace and social harmony.

***

You are invited to the festival of Diwali of this world and your life is blessed.

***

Let us keep Diwali holding it close to our hearts for its meaning never ends and its spirit is the warmth joy of remembering friends.

Also Read 

Diwali Shayari
Diwali Poem
Diwali Essay
Diwali Wishes
Diwali Message
Diwali Status
Diwali par 10 Line
Eco Friendly Diwali Essay

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आयेगी होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *