Hindi Post Hindi Quotes

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं शायरी एवं स्टेटस – Happy Teachers Day Wishes In Hindi

Happy Teachers Day Wishes, Shayari, Messages, SMS, Status…

Happy Teachers Day in Hindi - Wishes
Happy Teachers Day in Hindi – Wishes

Teachers Shayari In Hindi – दोस्तों ! एक लोकप्रिय आध्यात्मिक श्लोक हैं कि गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः। अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। बोलचाल की भाषा में कहा जाये तो गुरु इस समाज में अनमोल नगीना हैं। वे इस समाज के वास्तविक आधार हैं। जन मन के नायक हैं। राष्ट्र के उन्नायक हैं। वे किसी पद या सम्मान का मोहताज नहीं होते हैं बल्कि पद और सम्मान उनके नाम से गरिमामय हो जाते हैं। गुरु ही देश के अनमोल रत्न हैं। एक गुरु की भूमिका समाज निर्माण में अक्षुण्ण और अतुलनीय है। इससे उत्तम अन्य कोई कार्य नहीं हैं।

उनका हम सबके जीवन में भी बहुत बड़ा महत्व है। कहते है अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है। यह बिल्कुल सच है। शिक्षक हमारे विशेष मित्र की तरह हैं। तभी तो वह सामाजिक जीवन में कभी सच्चे मार्गदर्शक बनकर अपना फर्ज निभाते हैं तो कभी माता-पिता बनकर सच्ची सलाह देते हैं। आश्चर्य नहीं कि वे हमारा हर तरह से मार्गदर्शन करते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे शांति में रहना है। और एक – दूसरें से प्यार करना है। वे हमें अच्छे मार्ग बताते हैं। जो हमारे जीवन को चमकाता है। अगर इनका सम्बल न होता तो हम जीवन में ना तो स्फूर्ति भर सकते हैं और ना सफलता पा सकते हैं।

वास्तव में शिक्षक निश्चित रूप से फूलों के बीच गुलाब की तरह है जो हमारे जीवन को महकाता है। यही कारण है कि “गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट” जैसे दोहे का प्रचलन हुआ। गुरु पूजा प्रकारांतर से गुरु की ही अभ्यर्थना है। शिक्षक दिवस भी इसी संदर्भ में मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं में इस दिन की तैयारीयों को लेककर खासा उत्साह रहता है। शिक्षक दिवस समारोह का एक बहुत ही प्रमुख हिस्सा शिक्षक शायरी है। 

कहते हैं कि शायरी में सबके जज्बात को खूबसूरती और असरदार तरीके से जाहिर करने का हुनर होता है। छात्रो के लिए शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति की अभिव्यक्ति करने के लिए हमारे पास कुछ चुनिंदा Teachers Day Shayari है जो विशेष रूप से अध्यापक और विद्यार्थी के रिश्ते को समर्पित है। आयिये देखते हैं –  

हम फूल है चमन के,

शिक्षक बागवान हैं!

शिक्षक से ही महकता,

सारा जहाँन है!

***

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,

ये कबीर बतलाते है ,

क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,

ईश्वर तक पहुंचाते है !

***

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि,

जो जलकर दे दूसरों को रवि!

ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी,

बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी!

Happy Teacher’s Day

Happy Teachers Day in Hindi - Message
Happy Teachers Day in Hindi – Message

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,

Loading...

बस चाहिए हर पल आप सब का आशीर्वाद।

हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,

आप सब का जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।

Happy Teacher’s Day

***

आप से ही सिखा, आप से ही जाना,

आप को ही बस हमने गुरु है माना,

सिखा है सब कुछ बस आप से हमने,

शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना |

शिक्षक दिवस की बधाई

***

जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है |

जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी आपकी खलती है |

जीवन की कठिन सी राहों पर,  मैं आपका आशीष चाहूँगा |

जो राह आपने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा |

***

परोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई |

सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्यों दिखलाई ||

कान पकड़ उठक बैठक, हुई थी छड़ियों की बरसात |

उस क्षण मैं समझ न पाया कि अनुशासन की शुरुआत हुई ||

***

विद्यार्थी समुदाय है भिक्षुक,

शिक्षक एक मात्र दाता है जो औरों को ज्ञान बाटता,

ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक बस माँगू विद्या की भीख,

कडवी मीठी जो भी दे दो है शिरोधार्य आपकी हर सीख |

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

***

शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बाटें ज्ञान बराबर,

शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम है दूजा,

प्यासे को जैसे मिलता है पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी |

Happy Teacher’s Day !!

Happy Teachers Day in Hindi - Shayari
Happy Teachers Day in Hindi – Shayari

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,

जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,

यदि फल फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,

अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 

***

शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।

***

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं।

जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं।

Happy Teacher’s Day

***

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है।

क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को, ईश्वर तक पहुँचाते हैं।

Happy Teacher’s Day

***

अक्षर-अक्षर हमें सीखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते। 

कभी  प्यार से कभी डाट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

Happy Teacher’s Day

***

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन

Loading...

***

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

***

जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन. हैप्पी टीचर्स डे

***

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!

***

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!

***

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

***

गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे नाकाबिल को
इंसान काबिल बना दिया।
Happy Teachers Day!

***

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना;
आप को ही हमने गुरु है माना,
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!
Happy Teachers Day!

***

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल।
Happy Teachers Day!

***

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
गर जीवन भी अपना दे दूँ।
Happy Teachers Day!

***

जीवन की हर मुश्किल में,
समाधान दिखाते हैं आप!
जब नहीं सूझता कुछ,
तब याद आते हैं आप!
धन्य हो गया जीवन मेरा,
बन गए मेरे गुरु जो आप!!
Happy Teachers Day!

***

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए…
Happy Teachers Day!

Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )

टीचर्स डे शायरी 2020 : Click Here
शिक्षक दिवस भाषण और निबंध : Click Here
गुरु शिष्य की कहानियाँ : Click Here
गुरू शिष्य संबंध पर कविता : Click Here
गुरू शिष्य स्टेटस : Click Here

दोस्तों ! उम्मीद है सभी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ आपके लिए प्रेरणास्रोत साबित हुए होगें । और गर मेरे द्वारा इन शुभकामनाओं को लिखते समय कोई त्रुटी हुई हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी बताएं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *