Hindi Post Hindi Quotes Kavita

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं शायरी – 15 August Happy Independence Day Wishes In Hindi

15 August Swatantrata Diwas Status In Hindi 

Independence day - status
Independence day – status

Swatantrata Diwas Status & Shayari For WhatsApp & FaceBook

दोस्तों ! प्राय: स्वतंत्रता दिवस का नाम सुनते ही तन, मन देश-भक्ति की भावना से भर उठता है। और जैसा कि विदित भी हो रहा है- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ है। वैसे तो पूरे साल हम सब देश प्रेम में डूबे रहते हैं पर आजादी के दिन फ़िजा में एक अलग ही तरह के राष्ट्र प्रेम का नशा छाया रहता है। इस दिन तो देश में ऐसा कोई दिखाई नहीं देता; जिस पर देश भक्ति का नशा न चढ़ा हो।

इस दिन लोग एक-दूसरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी देते है। ऐसे में हम इस मौके पर आपके लिए कुछ मशहूर देशभक्त शायरों के बेहद मशहूर “देशभक्ति स्टेटस” और भी कुछ बढ़िया “देशभक्ति शायरी” तथा “ऐटिटूड देशभक्ति कोट्स” खास आपके लिए ही चुनके ले आई हूँ। तो चलिए देखते हैं –

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।

15 August Shayari - Status
15 August Shayari – Status

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे।

***

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है।

***

वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवान होगा,
रहेगी जब तलक ये दुनिया, ये अफ़साना बयां होगा..!

***

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।
जय हिन्द, जय भारत।

swatantrata diwas status - shayari
swatantrata diwas status – shayari

दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
भारत माता की जय

***

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Loading...

***

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है हम भारतीयों की जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

देश की आन से हमारी आन बढ़ती है
देश की शान से हमारी शान बढ़ती है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

ना पूछो ज़माने को की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस यही है हम हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है, वही मेरा देश है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है,
यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ जानना है तो पिंजड़े में बंद पंछियों से पूछो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Swatantrata Diwas Suvichar & Quotes For WhatsApp & FaceBook

“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है”
-रामप्रसाद बिस्मिल

***

“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा”
-बाल गंगाधर तिलक

***

“दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे”
-चन्द्र शेखर आज़ाद

***

“अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है”
-चंद्र शेखर आज़ाद

***

“मेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी”
-लाला लाजपत राय

***

“वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं”
-भगत सिंह

***

“कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकवर लोगों की विशेषता है”
-मोहनदास करमचंद गांधी

***

“भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो”
-डॉ. भीमराव अंबेडकर

***

“इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है”
-सरदार वल्लभ भाई पटेल

***

“जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं”
-भगत सिंह

***

“जाऊंगा खाली हाथ मगर ये दर्द साथ ही जाएगा, जाने किस दिन हिंदोस्तान आज़ाद वतन कहलाएगा”
-अशफाक उल्ला खान

***

“आज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है”
-सुभाष चन्द्र बोस

***

“आज़ादी का कोई मतलब नहीं है, यदि इसमें गलती करने की आज़ादी शामिल न हो”
-महात्मा गांधी

***

“मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं और आज़ाद ही रहूंगा”
-चन्द्र शेखर आज़ाद

***

“अगर आपके पास शक्ति की कमी है, तो विश्वास किसी काम का नहीं। क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना ज़रूरी है”
-सरदार वल्लभ भाई पटेल

Swatantrata Diwas Status & Shayari In Hindi For WhatsApp & FaceBook

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय

***

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द !! वंदे मातरम

***

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.

जय हिन्द ! वंदे मातरम

***

मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता …

swatantrata diwas status - Quotes
swatantrata diwas status – Quotes

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

यह दिन है अभिमान का, है
भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

Loading...

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

***

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

Independence Day In Hindi - Wishes
Independence Day In Hindi – Wishes

देशभक्ति कविता : सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा

ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा

परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा

ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा

यूनान-ओ-मिस्र-ओ- रोमा, सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा

‘इक़बाल’ कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा

देशभक्ति कविता : ये देश है वीर जवानों का

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना

यहाँ चौड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में, मचती में धूमें बस्ती में

पेड़ों में बहारें झूलों की, राहों में कतारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में

कहीं दंगल शोख जवानों के, कहीं करतब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले सजते हैं, नित ढोल और ताशे बजते हैं

दिलबर के लिये दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिये तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का

देशभक्ति कविता : विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला,
वीरों को हरषाने वाला,
मातृभूमि का तन-मन सारा।।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
स्वतंत्रता के भीषण रण में,
लखकर बढ़े जोश क्षण-क्षण में,
कांपे शत्रु देखकर मन में,
मिट जाए भय संकट सारा।।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
इस झंडे के नीचे निर्भय,
लें स्वराज्य यह अविचल निश्चय,
बोलें भारत माता की जय,
स्वतंत्रता हो ध्येय हमारा।।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
आओ! प्यारे वीरो, आओ।
देश-धर्म पर बलि-बलि जाओ,
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा।।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
इसकी शान न जाने पाए,
चाहे जान भले ही जाए,
विश्व-विजय करके दिखलाएं,
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा।।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा।

देशभक्ति कविता : पंद्रह अगस्त का दिन कहता

पंद्रह अगस्त का दिन कहता: आज़ादी अभी अधूरी है।
सपने सच होने बाकी है, रावी की शपथ न पूरी है॥

जिनकी लाशों पर पग धर कर आज़ादी भारत में आई,
वे अब तक हैं खानाबदोश ग़म की काली बदली छाई॥

कलकत्ते के फुटपाथों पर जो आँधी-पानी सहते हैं।
उनसे पूछो, पंद्रह अगस्त के बारे में क्या कहते हैं॥

हिंदू के नाते उनका दु:ख सुनते यदि तुम्हें लाज आती।
तो सीमा के उस पार चलो सभ्यता जहाँ कुचली जाती॥

इंसान जहाँ बेचा जाता, ईमान ख़रीदा जाता है।
इस्लाम सिसकियाँ भरता है, डालर मन में मुस्काता है॥

भूखों को गोली नंगों को हथियार पिन्हाए जाते हैं।
सूखे कंठों से जेहादी नारे लगवाए जाते हैं॥

लाहौर, कराची, ढाका पर मातम की है काली छाया।
पख्तूनों पर, गिलगित पर है ग़मगीन गुलामी का साया॥

बस इसीलिए तो कहता हूँ आज़ादी अभी अधूरी है।
कैसे उल्लास मनाऊँ मैं? थोड़े दिन की मजबूरी है॥

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनाएँगे।
गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएँगे॥

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें।
जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें॥

इन्हेंभीजरुरपढ़े

भगत सिंह के प्रेरक अनमोल विचार

देश-प्रेम के ऊपर प्रेरणादायक देशभक्ति कविता

 देश भक्ति एसएमएस शायरी

देशभक्ति पर शक्तिशाली उद्धरण

देश भक्ति सुविचार और अनमोल वचन

दोस्तों ! उम्मीद है ये Independence Day Status (Swatantrata Diwas Status) In Hindi आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *