Bhashan Hindi Post

स्वतंत्रता दिवस पर शॉर्ट भाषण – Speech on Independence Day In Hindi

Independence Day Speech In Hindi 

Independence Day Speech in Hindi - Bhashan
Independence Day Speech in Hindi – Bhashan

स्वतंत्रता दिवस पर छोटा भाषण | Short Speech on Independence Day for Students,  Teacher & Principal In Hindi | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

Short Speech on Independence Day for Students In Hindi – सुप्रभात सादर नमस्कार! जैसा कि आप सभी जानते हैं आज यहां पर हम सभी लोग अपने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। ऐसे पर्व सचमुच हमें याद दिलाते हैं कि हम सब एक है और स्वतंत्र है। पर हम हमेशा से स्वतंत्र न थे। हमारी स्वतंत्रता का जन्मसिद्ध अधिकार दुर्भाग्यवश 15 अगस्त 1947 से पहले ब्रिटिश हुकूमत ने हमसे छीन लिया था। और हमारे ही देश में हमें लगभग 200 साल तक गुलामी की जंजीरों से बांधे रखा।

इतिहास साक्षी है इस पूरे अरसे में शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो जिस दिन स्वतंत्रता प्राप्ति के प्रयास की ज्वाला धीमें-धीमें सुलगी न हो। यद्यपि देशवासियों के दिलों में सुलग रही स्वतंत्रता की ज्वाला की चिंगारी साल 1857 में सबसे पहले मेरठ के सदर बाजार में भड़की थी, जो 90 वर्षों तक सुलगती रही और अंतत: भारत छोड़ों आंदोलन से पूरे देश में फैल गई। देश भर में धधक रहें विशाल स्वतंत्रता संग्राम को देख कर अंग्रेज हिल गए, और उन्होंने 15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्र कर दिया।

हालाँकि 15 अगस्त 1947 को जो आजादी हमें मिली वह आसानी से नहीं मिली। बहुत-से भारतीय देशभक्तों को इस संघर्ष में अपने प्राण गवाने पड़े और दीर्घकालीन संघर्ष करना पड़ा। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए ब्रिटिश शासन से लड़ने में दिन-रात एक कर दिया। उन्होंने अपने आराम और जीवन के सारे सुख त्याग दिए। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद विस्मिल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने तो अपनी जान तक देश पर कुर्बान कर दी तब जाकर हम आजाद हवा में सांस लेने के काबिल हो पाए।

ये तो कुछ देशभक्तों के नाम है जो भारत की स्वतंत्रता की उपलब्धियों का कारण बने और जिन्हें हम लोग जानते हैं। जबकि हमारे देश भारत का स्वतंत्रता संग्राम इतना विशाल था कि कई सेनानी ऐसे भी थे जिनका नाम इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया। बरहाल इनके बलिदान विश्व इतिहास में बेजोड़ रहे। यहाँ के स्वतंत्रता संग्राम में ऐसी – ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं कि पढ़कर व सुनकर हृदय भावविभोर हो जाता है। साथ ही अपने बलिदानी वीर पूर्वजों के बलिदान देने के सर्वोत्कृष्ट भाव के समक्ष हृदय अनायास ही श्रद्धा से झुक भी जाता है ।

हमें इस बात का गर्व है कि हम उस देश के वासी हैं जहां महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु और अन्य कई वीरो और साहसी स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म हुआ था। जिनकी वजह से आज हम आजाद हैं। यह केवल एक लोकतंत्र का जन्म नहीं था, अपितु एक स्वर्णिम युग का जन्म था।

आज भारत एक ऐसा देश है जो विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करें। देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें। आइए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी यह संकल्प भी ले कि किसी भी मुश्किल की घड़ी में हम अपने स्तर पर जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता करेंगे और देश की रक्षा करेंगे। धन्यवाद ! जय हिन्द जय भारत ।

Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )

दिल छू लेने वाला भाषण 

शानदार देशभक्ति भाषण

प्रेरणादायक देशभक्ति कविता

गणतंत्र दिवस छोटा भाषण – प्रिंसिपल

26 जनवरी पर विस्तृत भाषण

गणतंत्र दिवस पर विस्तृत निबंध

देश भक्ति एसएमएस शायरी

शक्तिशाली उद्धरण

स्वतंत्रता सेनानी नारे और सुविचार

Great Patriotic Quotes In Hindi

आशा करती हूँ कि ये Best Speech on Independence Day for Students in Hindi छोटे और बड़े सभी छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन Speech को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Loading...

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *