Hindi Post Hindi Quotes Kavita

रक्षाबंधन शायरी एवं स्टेटस – Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi

रक्षा बंधन : Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi – Very Unique Fb & Whatsapp, Images, Greetings, Quotes, Photos, Cards, Messages, Shayari for Raksha Bandhan Status…

Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi

Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi – नमस्कार ! दोस्तों ये तो सर्वविदित है कि भारत अपने पारंपरिक और धार्मिक त्योहारों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहाँ वर्षभर किसी न किसी धर्म का कोई न कोई त्यौहार राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया ही जाता रहता है। और जिनके पीछे एक समृद्ध संस्कृति तथा महात्म होता हैं।

भारतीय पर्वों के इसी क्रम का एक बड़ा भावनात्मक और महत्वपूर्ण पर्व रक्षा बंधन है। यह भारत में सबसे ज्यादा मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक है और यह भ्राता तथा भगिनी अर्थात भाई व बहन के रिश्ते में मिठास बनाये रखने में विशेष महत्व रखता है।

आमतौर पर हर साल सावन की पूर्णिमा के दिन यह भाई- बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन थालों में भाँति-भाँति के मिष्ठान, फल व पुष्प सजाये हुए बहनें अपने भाइयों को शुद्ध आसन पर बिठा कर उन्हें दायें हाथ में राखी बाँधती हैं। और उनकी सलामती के लिए भगवान से दुआ कराती है। और भाई भी अपनी बहनो के लिए अनेको उपहार भेट करते है।  

वैसे तो एक कच्चा धागा ही बहुत है इस रिश्ते की डोर को बांधे रखने के लिए… लेकिन हर बहन और भाई की ये भी दिली ख्वाहिस होती है कि काश रक्षाबंधन के लिए ऐसी कोई शुभकामनाएं या शायरी मिल जाए जिससे विश करके अपने प्रिय भाई-बहनों के दिन को और भी खास बना सके। आप भाई-बहनों की जिंदगी में इस दिन की अहमियतता को हम अच्छी तरह से समझते हैं। और आपके बीच के प्यार को भी। तभी तो आपके रक्षाबंधन को स्पेशल बनाने के लिए इस आर्टिकल में कुछ स्नेहपूर्ण शायरी खास आप के लिए चुनके ले आई हूँ। लगन और ईमानदारी से बनाये गये इसी Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi से अपने खास दोस्त भाई, बहन, प्रियजनों को wish करें। तो देर किस बात की फटाफट इन खूबसूरत रक्षाबंधन के संदेशों को भेजें और उनके राखी को और भी अधिक यादगार बनायें ।

रंग बिरंगें मौसम में सावन की घटा छायी हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी हैं,
बहनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई हैं,
सभी मेरे प्यारे देशवासियों को रक्षाबंधन की बंधाई हैं।

आप सभी आत्मीयजन को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ।

***

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का अनमोल त्यौहार।

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी भाई-बहनों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।

***

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का त्यौहार मुबारक हो।

वह प्यार और अपनापन ही तो है, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते की नींव होती है। रक्षाबंधन के अवसर पर आइए इस रिश्ते को और भी गहरा बनाएं। हम सब की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ

Happy Raksha Bandhan In Hindi - Wishes
Happy Raksha Bandhan In Hindi – Wishes

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

बहनों की रक्षा के संकल्प और भाइयों की लम्बी आयु की कामना के इस पर्व पर सभी भाई बहनों के बीच का अटूट बंधन और अधिक मजबूत हो, तथा जीवन में यह प्रेम सदैव बना रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है।

***

भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है राखी का ये शुभ त्योहार,
बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार।

बहनों की रक्षा के संकल्प और भाइयों की लम्बी आयु की कामना के इस पर्व पर सभी भाई बहनों के बीच का अटूट बंधन और अधिक मजबूत हो, तथा जीवन में यह प्रेम सदैव बना रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है। रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई!

***

बहन माँ का दूसरा रूप होती है,
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है।

रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं, भाई-बहन के बीच प्यार का एक प्रतीक है। इस पर्व पर सभी को अटूट बंधन और सुख-समृद्धि के साथ शुभकामनायें। 

Loading...

***

कच्चे धागों की पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और दुलार की होड़ हैं राखी,
भाइयों के लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहनों के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।

भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण को प्रकट करते पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

***

जमाने में सबसे बड़ा भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन इन धागों में विश्वास होता है।

भाई और बहन के अटूट विश्वास और असीम प्रेम के प्रतीक पावन पर्व रक्षा बंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

***

भाई बहन की यारी दुनिया में सबसे प्यारी,
बहने बहनें होती है चाहे तुम्हारी हों या हमारी।

बहन द्वारा भाई की लंबी उम्र की कामना के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

रखें मन में उल्लास ,
करें सुखद भविष्य की कामना,
बांधे भाई की कलाई पर राखी,
और करें सबकी रक्षा की प्रार्थना।

Happy Raksha Bandhan In Hindi - Shayari
Happy Raksha Bandhan In Hindi – Shayari

मुझें पूर्ण विश्वास हैं कि ये Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi – रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं निश्चित रूप से आपके भाई-बहनों के हृदय को स्पर्श करेगा । वैसे तो भाई बहन के प्यार को शब्दों के जरिये व्यक्त करना ऊंट के मुँह में जीरा के सामान है पर रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन रक्षाबंधन शायरी का भी खाश महत्व होता है। रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर लिखी भाई-बहन पर ये प्यारी सी शायरी भी आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगी। इसे बतौर स्टेटस यूज़ करके भी आप सोशल मीडिया पर छा सकते हैं। इन दिनों raksha bandhan status का चलन काफी बढ़ गया है, इससे raksha bandhan status सभी की wishes list में सबसे टॉप पर होता है। तो आइए फटाफट से देखते हैं आज की वो ट्रेंडिंग रक्षा बंधन विशेस, स्टेटस शायरी..

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
मेरी बहना तो आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है।

***

आसमान पर सितारे जीतनी जिंन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
मेरी बहना इस दुनिया की हर ख़ुशी मिले तुझे,
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी।

***

वो बचपन की शरारतें और वो दिनभर खेलना,
वो माँ का डांटना और वो आपस में लड़ना,
पर एक चीज़ जो इन सब से है खास,
वो है मेरी प्यारी बहन का ढेर सारा प्यार।

***

भरोसे और प्यार के इन रिश्तों के संगम में,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में।

Happy Raksha Bandhan In Hindi - Status
Happy Raksha Bandhan In Hindi – Status

बहन मिली मुझे और क्या चाहिए,
बस इसकी खुशी इसका प्यार चाहिए।

***

बहन को प्यारी सीस बुलाते हैं,
जब वो रूठ जाए तो भईया, आइसक्रीम खिलाते हैं।

***

दुनिया की हर खुशी तेरे कदमों में बहना,
जरूरत लगे, तो अपने भाई से जरूर कहना।

***

पापा से रूठ कर,
भाई की गोद में जा बैठी थी,
मेरी बहन पागल है,
लड़ कर मेरे ही पास आ बैठी थी।

***

हर परिवार की जिंदगी अधूरी है,
भाई-बहन की लड़ाई भी जरूरी है।

***

संग लड़ते हैं, फिर मनाते हैं,
भाई ऐसे ही तो बहनों को प्यार दिखाते हैं।

***

भाई कह कर जब वो बुलाती है,
मेरे कानों में चाशनी-सी घुल जाती है,

जब कह दे वो ‘गुस्सा हूं’,
मेरी जान मुंह को चली आती है।

***

नन्हे पैरों से जब वो घर आई थी,
मेरी जिंदगी में खुशी बन छाई थी,

जिस दिन उसने भाई कह कर पुकारा था,
मैंने दुनिया का सबसे खुशनसीब खुद को माना था।

***

वो सब समझ लेती है,
मेरे दिल की हर नब्ज पकड़ लेती है,

वो छोटी बहन है लेकिन,
वो मेरी मां बन लेती है।

***

बचपन मेरा कभी मुझे याद न होता,
भाई तुम न होते, तो यह घर इतना प्यारा न होता।

***

हाथ को थाम कर,
दिल छू लेने वाली बस,
एक तू है मेरी बहन।

स्वामी विवेकानंद जी पर कविता Click Here
शिक्षक दिवस पर कविता Click Here
महात्मा गाँधी जी पर कविता Click Here
दिवाली पर कविता Click Here

आशा करती हूँ कि ये राखी शायरी छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *