Friendship Poem In Hindi, for Friendship Day Status…

जिगरी दोस्त पर कविता | बचपन की दोस्ती पर कविता | मित्रता दिवस पर कविता
Poem On Friendship In Hindi – नमस्कार ! दोस्तों ये तो सर्वविदित है कि हर आदमी की जिंदगी में दो तरह के रिश्ते होते हैं। पहला रिश्ता जो उसे जन्म से मिलता है और दूसरा रिश्ता जो अपनी जिंदगी जीते हुए वो स्वयं बनाता है। व्यक्ति के स्वयं द्वारा बनाए गए रिश्तों में से ही एक बड़ा अहम और महत्वपूर्ण रिश्ता दोस्ती है। आप में अधिकांश व्यक्ति अपने जीवन में इस दोस्ती के रिश्ते से रूबरू भी होंगे और आप को ये भी भलीभांति पता होगा कि एक वफ़ादार दोस्त की जिंदगी में क्या अहमियत होती है।
ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि एक सच्चा दोस्त जिंदगी में लगभग हर कोई चाहता हैं; जिससे वह अपने मन की सारी बात बिना किसी झिझक एवं डर के कह सके, जो उसके दुःख को समझे उसे दूर कर सके, जिसकी सलाह उसके अच्छे हित के लिए हो, और जिसको देखते ही उसका मन प्रसन्न और चेहरा खिल उठे। तो आपके पास अगर ऐसा प्यार करने वाला सखा, यार या दोस्त है तो समझिए आप इस दुनिया के सबसे किस्मत वाले इंसान है। इसलिए अपने दोस्त का कभी भी दिल ना दुखाएं और अपने दोस्त से चाहे दूर हो या पास आज ये कविता उसको समर्पित कर दे।
याद रखें कि दोस्ती दिल से बना रिश्ता है। यह रिश्ता हमेशा पक्का बना रहे, इसके लिए दोस्तों से प्यार जताना भी बेहद जरूरी है। यहाँ सुझाएँ गए बेहतरीन दोस्ती पर कविता से आप बखूबी ये काम कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है ये कविता आपको जरूर पसंद आयेगी।
मेरा कोई दोस्त बुढा़ नहीं हुआ।
सच्चाई में ढ़ले हैं, सब अब भी मनचले हैं।
कृपा है सब पे रब की, पर्वत से सब खड़े हैं।
ना दर्द कोई दिल में, छा जाएं वो महफ़िल में।
वो सबके काम आयें, जो भी हो मुश्किल में।
नहीं कोई है घमंडी, ना ही पैसे का गुरूर।
यारों के काम यें, बस ये ही एक सुरूर।
एक दूसरे पर जान ये छिड़कते है सब के सब।
मिलते ही ये कहेंगे, अब, अब मिलेगा कब।
कोई पी रहा है दारू, कोई बन गया है साधु।
मस्ती में जी रहे हैं, नहीं कोई भी बेकाबू।
बालों में डाई सबके, कॉलर पे टाई सबके ।
लाली ये दोस्ती की, चेहरे पे छाई सबके।
बच्चे हैं बराबर के, पर सब ही सयाने हैं।
हेमा से करीना तक, ये सब के दीवानी है।
हे प्रभु, मेरे खुदा तू, इन सब को स्वस्थ रखना।
जितने थे कभी पहले, उन्हें और मस्त रखना।
सुख दुःख में, साथ साथ जीया..
हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे।
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे।
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे।
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे।
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे।
ये बात बस कल की ही लगती है।
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे।
यकीन नहीं होता समय के साथ हालात इतने बदल जायेंगे।
हम अपनी अपनी दुनिया में इस कदर खो जायेंगे।
एक दूसरे की जिंदगी में बस एक याद बनकर रह जायेंगे।
हम ना तुमसे, ना जिंदगी से कोई शिकायत करेंगे।
बस इस यकीन को हमेशा दिल में कायम रखेंगे।
जब भी दिल से पुकारेंगे, तुम्हें अपने पास पाएंगे।
मुश्किलो मे ये हीं साथ देते है..
“मुश्किलो मे ये हीं साथ देते है
अपनें ना हों पास तों
अपनो सा एहसास देते है
झूठ मे झूठ औंर सच मे सच़
हर ब़ात पें विचार देतें है
ग़ली नुक्कड की शान हैं इनसें
दोस्ती क़ी पहचान हैं इनसें
ये वों ही निक़म्मे है
जो…………
घर पर ग़लत फ़ोन भी क़र सकते है
साथ न होनें पर साथ भी ब़ता सक़ते है
छोटी सीं उम्र मे हीं निभ़ाते है ब़ड़ो का रोल
बडो की ब़ात हो, तो ब़न जाते है छोटें बच्चों से अनमोल
इन्होंने शरारतें सीख़ी है शुरू सें ही
जिंदा हैं दोस्ती की परिभाष़ा इन्हीं से ही
क़ितना क़ाम आतें है, ये हर ब़ात मे
ब़हाने हजारों है इनकें सोचने की दुक़ान मे
इनसें न कोईं मासूम होता हैं, इनसें न कोईं खड़ू्स होता हैं
ज़िनके पास ये है उनक़ो ही ये सब़ महसूस होता हैं
दोस्ती करकें देख़ो तुम भीं
सोहब़त मे इसक़ी रहकर देख़ो तुम भीं
ना पाओगें ज़ब पास अपनें
तो होगे ख़ुद से हीं उदास तुम भीं”
“ख़ाना चुराक़र भी ख़ाते है यें
अपनें घर से ब़नवाकर भी नही लातें है ये
छीनक़र ख़ाना इनक़ी रगों मे ब़सा
इन्हीं आदतो से दोस्त क़हलाते है ये ”
“दोस्ती क़ा प्यारा सा मिज़ाज होता हैं
हर क़मीना दोस्त भी ख़ास होता हैं
ग्रुप क़ी शान इक़लौता दोस्त ही ब़ढ़ाता हैं
इनक़ी हर अदा पर दिल मेहरब़ान होता हैं
सब़के सामनें गलतियो पर डाल देतें है पर्दां
ग़र अकेंले मे है तो बातो से क़र देते हैं नंग़ा
यें ही वो नादान है ये हीं वो विद्वान है
जिनक़ा हमारें ज़ीवन मे रहा योग़दान हैं”
“पापा नें हमेशा क़हा देख़ो अपनें दोस्त क़ो
उसकें साथ रहतें हो, तो ब़नो ज़ैसा हैं वो
उनक़ो नही मालूम उसकें पापा की नज़रो मे
क़ितना बडे वाला नालायक़़ हैं वो”
“ना देख़ा साज़न, खिलौनी सा यारा
साज़न की मार मे, खिलौनी ब़ेचारा
ज़ाम भी लग़ाते है, साथ मे दोनो
आइडियों की ख़ान, खिलौनी सितारा
लाइफ़ ओकें की हंसी का पिटारा
ऐसा है मैडम क़े पीछें साज़न आवारा”
“मन ना लगें ज़ब परिवार मे
दिल दुख़ने लगें भरे बाज़ार मे
क़ेवल एक़ ही दोस्त क़ो काल क़र लेना
ब़हार आ ज़ाएगी तुम्हारें संसार मे”
सुख-दुख के अफसाने का..
सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का
आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी
दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
रूठा हुवा एक दोस्त…
आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया.
मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया .
जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया .
जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया .
जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया
Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here
प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|