पेड़-पौधों के महत्व पर कविता “पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र”

Poem On Tree In Hindi – दोस्तों हमारे चारों ओर मौजूद पेड़-पौधें प्रकृति प्रदत्त एक ऐसा विशिष्ट घटक है, जिसकी सुंदरता, शीतलता, हरियाली हर व्यक्ति को हमेशा आराम, इतमीनान, सुख, शांति, चैन देता है। दूसरे शब्दों में कहें तो वृक्ष का कुछ भी अपने लिए नहीं होता। वह सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए जीता है। उसके फूल, पत्ते, टहानियां, फल, बीज, तने, जड़, छाया, शीतलता, हरियाली और सुंदरता सब हम प्राणियों के ही काम आते हैं। मगर चिंता की सबसे बड़ी बात तो यह है कि वृक्षों के इन आजस्त्र अनुदानों के बावजूद मानव जाति अपने स्वार्थों के कारण वृक्षों को काटता जा रहा है। इससे वृक्षों की संख्या घटने लगी है। परन्तु यदि हम चाहते हैं कि यह प्राकृतिक की बेशकीमती धरोहर कभी ख़त्म न हो, तो हमें ही इसके साथ अपनी निकटता बढ़ानी होगी। इसके प्रति संजीदगी दिखानी होगी। इसके संरक्षण का प्रयास करना करना होगा।
हालांकि हमारे देश में पुराने समय से ही पेड़-पौधों को लगाने और उन्हें काटने से बचाने की परम्परा रही है। कई बार लोगों ने मिलकर पेड़ों को बचाने के लिए आंदोलन भी किए और सफल रहे। इसमें कोई दो राय नहीं कि इंसान अगर जरा सा भी पेड़ों के प्रति दयादृष्टि रखें और हर साल एक पेड़ लगाएं तो इनकी रहमत हमेशा इंसानों पर बनी रहें। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पेड़ का महत्व शीर्षक से दी गई निम्नलिखित कविता में यह बातें कहीं जा रही हैं। आशा करती हूँ कि पेड़-पौधों के महत्व पर आधारित यह प्रेरक हिंदी कविता अवश्य ही आप सभी पाठकों को पेड़ों के संरक्षण के लिए नई सोच प्रदान करेगी।
पेड़ काटने पर कविता
नहीं काटना मुझको भाई
मैंने तुम्हें ठंडी छाया पहुंचाई,
सूर्य जब ऊपर आता है
राही यहां बैठ सूसताता है,
बदले में क्या कुछ दे जाता है
सेवा की मलाई
नहीं काटना मुझको भाई…
मेरी जड़ी बूटी लेकर
बनती दवा हकीमो के घर,
उसे खा कर सब ठीक हो जाते
बूढ़े बच्चे सब सुख पाते,
हम सब से खुशियां आई
नहीं काटना मुझको भाई…
ठंडी हवा हमी से चलती
जन-जन में नवजीवन भरती,
मेरी पत्तियां तो वायु शुद्ध करती
हर प्रदूषण का अंत है करती,
मुझे लगाओ अपने आसपास
पूरित हो जीवन की आस,
फिर कण-कण में सुंदरता आई
नहीं काटना मुझ को भाई
नहीं काटना मुझको भाई…
**
पेड़ बचेंगे तो धरती बचेगी
जीवन बचेगा कल बचेगा
पेड़ से ही तो वर्षा होगी
नदी बचेगी जल बचेगा
जब खेतों में होगा अनाज
थालियों में भोजन बचेगा
जीवन में होगी खुशहाली
जब धरती पर पेड़ बचेगा।
**
पेड़ ही छाया सबको देता,
सबका दुख वो हर लेता।
पशु पक्षी को सहारा है देता,
उसके बदले कुछ ना लेता।
सबको फल खाना है देता,
सबकी भूख वो है मिटाता ।
शुद्ध वायु हम सबको देता,
दूषित वायु को बढ़ने ना देता।
**
पेड़ धरती की शान है
जीवन की मुस्कान है
पेड़ पौधों को पानी दे
जीवन की यही निशानी दे
आओ पेड़ लगाए हम
पेड़ लगाकर जग महका कर
जीवन सुखी बनाए हम
आओ पेड़ लगाएं हम !!
**
पेड़ हम लगाएंगे
पेड़ हम लगाएंगे पृथ्वी का श्रृंगार बढ़ाएंगे
प्राण वायु हम बढ़ाएंगे
पेड़ों का महत्व सब को समझाएंगे
फल फूल मेवे ये बरसायेंगे
उनको हम बड़े मजे से खाएंगे
बारिश का पानी ये लाएंगे
पक्षी अपना नीड़ बनाएंगे
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे
पृथ्वी का मान बढ़ाएंगे
प्रकृति अथवा पर्यावरण पर गर इस तरह के और भी लेख पढने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।
1- पर्यावरण पर अनमोल वचन एवं सुविचार Click Here
2- पर्यावरण पर जोरदार स्लोगन Click Here
3- पर्यावरण प्रदूषण पर निबन्ध Click Here
4- जल पर सुविचार, स्लोगन और कविता Click Here
5- ग्लोबल वार्मिंग एक वास्तविक समस्या Click Here
6- पर्यावरण संरक्षण पर दो उत्कृष्ट कविता Click Here
7- जलवायु परिवर्तन पर लेख Click Here
8- पर्यावरण पर निबन्ध Click Here
9 – प्रकृति पर सुन्दर सुविचार Click Here
प्रिय पाठकों उपरोक्त कविता मेरी लिखी रचना नहीं है। इसे आप तक पहुँचाने की मैं मात्र एक जरिया हूँ। अगर ये कविता पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अगर कोई गलती हो तो वो भी कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे।
आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!