थॉट ऑफ़ द Day: Very Best Today Thought In Hindi – Very Best & Courageous Thought of The Day In Hindi Quotes Status For Whatsapp & Facebook

Today Thought In Hindi – दोस्तों! यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि जब हमारे बुरे दिन चल रहें होते हैं, तो विचार हमें सकारात्मकता पर पुनः केंद्रित करने में मदद करते हैं। बशर्ते हम अपने विचारों के मालिक बनें रहे और अपने मस्तिष्क में निहित अद्भुत संभावनाओं को पहचान कर उनका दोहन करें। अगर मुश्किलें और समस्याएं हम पर हावी हो रही हैं तथा हमारा आत्मविश्वास डगमगा रहा है, तो जरूरत है कि हम समझें कि हम अपनी समस्या का सामना कर सकते हैं। हम स्वयं को प्रेरित कर आत्मविश्वास अर्जित कर सकते हैं, हम अपने डर भूल सकते हैं, असफलता के विचारों से मुक्त हो सकते हैं, और हममें यह नैसर्गिक क्षमता है कि हम चमत्कार कर सकते हैं, हम शांति से और हास्य बोध के साथ खुशहाल जीवन जी सकते हैं, शिखर पर पहुंच कर वहां अस्थाई रूप से भी बने रह सकते हैं।
इस संसार में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के कार्य को कर सकता है, बस उसे करने का साहस, प्रबल इच्छाशक्ति व दृढ़ विश्वास होना चाहिए। यह प्रबल इच्छाशक्ति, दृढ़ विश्वास ही उसे वह सकारात्मक सोच प्रदान करते हैं, जिससे वह अपने मार्ग में आने वाली हर बाधा को दूर कर सफलता प्राप्त करता है। और इस सब के लिए हम लोगों को अलग से कोई नए प्रयत्न नहीं करने हैं, केवल अपनी मस्तिष्क दृष्टि की क्षमता को एक सकारात्मक सोच के साथ विकसित करते जाना है। यह सकारात्मक सोच व्यक्तिगत अनुभव, पठन-पाठन और परिवेश के आधार पर विकसित हो सकते हैं। इस दृष्टि से सुविचारों का महत्व निर्विवाद है।
एक अच्छा सुविचार जो हम रोज चाय की हर सीप के साथ Whatsapp & Facebook पर पढ़ते हैं या जिसे हम शॉपिंग मॉल के आसपास घूमते हुए पढ़ते हैं वो भी हमारी भावनाओं को आंदोलित करते है और हमारे अंदर सकरात्मक विचारों और भावनाओं को ट्रिगर करते है। कुछ विचार इतने गहन और अर्थपूर्ण होते है कि उनके पास अलग – अलग व्यक्तियों के लिए उनकी भावनाओं के अनुसार प्रेरित करने की शक्ति होती है।
अतः हमने यहां कुछ अच्छे इंसान महात्माओं के सकारात्मक विचारों को हिंदी कोट्स के रूप में प्रस्तुत कर रही हूं। उम्मीद है युवाओं को जीवन के संघर्ष में यह शानदार आज का विचार अवश्य प्रेरित करेंगे।
जिंदगी में समय-समय पर Calculated Risk लेने चाहिए. क्योंकि जो लोग हमेशा Risk लेने से बचने की कोशिश करते रहते हैं, वे लोग जीवन में अक्सर पिछड़ जाते हैं.
***
अगर आप में कोई हुनर नहीं है, तो आपको जिंदगी में कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अगर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो खुद को हुनरमंद बनाइए. खुद को किसी काम का विशेषज्ञ बनाइए.

हर दिन आपका महत्व पहले से कम या ज्यादा होता जा रहा है. अगर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं, तो आपका महत्व बढ़ेगा लेकिन अगर आप खुद को बेहतर नहीं बना रहे हैं, तो आपका महत्व कम होता जाएगा.

अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
***
जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.

नया रास्ता बनाना मुश्किल होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आसान होता है.
***
मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना हीं पड़ता है, चाहे वह चाहे या नहीं
***
जिंदगी में जब आप रास्ता भटक जाओ, तो सिर पकड़कर मत बैठ जाओ. सही रास्ता पता करो और अपने मंजिल की ओर फिर से चल पड़ो….आप थोड़ी देर से हीं सही लेकिन अपनी मंजिल पर पहुँच जाओगे.

रास्ता भटकना कोई गुनाह नहीं है, गुनाह है गलत रास्ते में जाकर रुक जाना.
***
जिंदगी में हमें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
***
अगर आप जिंदगी में दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए. क्योंकि जब-जब आप अपना Best देंगे, तब-तब हमेशा जीतेंगे.
***
अपने Talent को Performance में बदलकर आप जिंदगी में किसी भी मुकाम को पा सकते हैं.
***
वो लोग जिंदगी में कभी कुछ भी नहीं कर पाते हैं, जो हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते हैं.
***
अगर आप खुद से प्यार करते हैं, तो अपनी ताकत से जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कीजिए.
***
मुश्किलें आएँगी, असफलता भी मिलेगी, लोग ताने भी कसेंगे लेकिन याद रखिए आपका भविष्य दूसरों से बेहतर होगा.
***
किसी को बदलने की कोशिश मत करो.
***
दूसरों के मामले में न उलझें.
***
लक्ष्य हंमेशा ऊँचा रखे.
***
अगर आप सच्चे हो तो कभी विरोध या टिका की परवाह न करे.
***
असंभव जैसा कुछ नहीं होता.
***
हमेशा कुछ नया करने का सोचे.
***
खुद अपनी कमियों को दूर करते रहिए क्योंकि कोई और आपको आपकी कमी नहीं बताएगा.
***
काम के प्रति समर्पण के बिना सफलता नहीं मिल सकती है.
***
अतीत की अच्छी यादों को अपनी ताकत बनाने की कोशिश कीजिए.
***
घमंड और गलत रास्ते का अंत बुरा हीं होता है.
***
जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए.
***
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
***
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.
***
अपनी योजना कभी पहले से किसी को मत बताइए.
***
आपके सोच की झलक आपके व्यक्तित्व से दिख जाती है.
***
इसलिए अपनी सोच के प्रति सचेत रहिए और समय-समय अपनी कमियों को दूर करते रहिए.
***
खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.
***
अगर आप बार-बार योजना बनाते हैं, और योजना के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं. तो बेहतर ये होगा कि आप योजना बनाने में एक मिनट भी बर्बाद न करें…… आप सीधे काम करना शुरू कर दें. जो भी योजना बनानी है, वो योजना बस दिमाग में बनाएँ.
***
अपनी कमजोरी और अपने राज किसी को भी नहीं बताने चाहिए. क्योंकि अपने राज जिसे आप खुद दूसरे व्यक्ति को बता रहे हैं, दूसरा व्यक्ति भी आपके राज कभी न कभी किसी न किसी को बताएगा. और इस तरह से आपके राज को बहुत सारे लोग जान जायेंगे.
***
जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है.
***
हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.
***
बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए
***
Latest Fashion के कपड़े पहनने से और Latest Gadgets रखने से कोई व्यक्ति Modern नहीं होता है. Modern होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने विचारों और आदतों को को अपडेट करते रहें और साथ हीं साथ इनकी छंटाई भी करते रहें.
***
बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद मत कीजिए.
***
किसी से भी बहुत ज्यादा नजदीकी मत बढ़ाइए, क्योंकि ऐसा करना अंत में आपको हीं चोट पहुँचायेगा.
***
पीछे छूटे हुए रिश्तों को वर्तमान से जोड़ने का मतलब होता है, Past के चक्कर में Present को बर्बाद कर देना.
***
किसी की निंदा मत कीजिए, किसी और की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध मत बनाइए, और न हीं किसी और की सम्पत्ति / धन पर लालच भरी नजरें गड़ाइए.
***
किसी भी व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते हैं :1. दूसरों की निंदा करना 2. दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना 3. दूसरे के धन / सम्पत्ति को पाने की चाह रखना.
***
वे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं, जो मर्यादाओं का पालन करते हैं. मर्यादाओं को तोड़ने का मतलब होता है, मसीबत को खुद निमन्त्रण देना.
***
जो व्यक्ति हमेशा अच्छी बातें करता है लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं करता है. उस व्यक्ति की अच्छी बातें महत्वहीन होती है.
***
बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उनका ख्याल रखिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे……. तब आपको भी किसी न किसी के सहारे की जरूरत होगी.
***
अगर आपसे छोटे लोग आपको बुजुर्गों की सेवा करते देखेंगे, तभी उनमें यह भावना आएगी कि अपने से बड़ों की सेवा करनी चाहिए.
***
संस्कार का मतलब होता है, अच्छी आदतें, छोटी-छोटी अच्छी आदतें हीं हमें संस्कारवान बनाती है.
***
जरूरत पड़ने पर अजनबी से भी रिश्ता जोड़ लेते हैं लोग. जो जरूरत न पूरी कर सके, वो अपना भी हो…. तो उससे भी रिश्ता तोड़ लेते हैं लोग.
***
अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं, न उधार लिए जा सकते हैं. इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें, जो आपको महत्व देते हैं.
***
वक्त दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बना देता है, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमारे रिश्तों में खटास नहीं आती है.
***
हर किसी की अपनी-अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है. मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती है, और शेर पानी में जाकर वहाँ का राजा नहीं बन सकता है.
***
जब तक हमें दुनिया ठुकरा नहीं देती है, तब तक हमें भगवान की याद नहीं आती है.
***
जब अहंकार भरे कदम आपको पतन की ओर ले जा रहें हों, तो भगवान गिराकर हमें पतन से बचा लेते हैं.
***
जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है, वो बातें किताबों में नहीं लिखी होती है.
***
किसी के जैसा बनने की कोशिश करना मूर्खता है, Unique बनिए.
इन प्रेरणादायी सुविचार (Best Quotes in Hindi) को पढ़ना न भूले
Best Quotes & Anmol Vachan With Images
महात्मा गाँधी के महान अनमोल सुविचार
Good Morning Quotes in Hindi With Images
Anmol Vachan and Quotes in Hindi
51+ सफलता के लिए प्रभावशाली कोट्स
फ्रेंड्स आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन अच्छे विचार को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|