Hindi Post Hindi Quotes

विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं – Best Wedding Wishes For Newly Married Couple In Hindi

Wedding Wishes In Hind – नवविवाहित जोड़े के लिए शादी की हार्दिक शुभकामनाएं 

Best Wedding Wishes In Hindi - For Couple
Best Wedding Wishes In Hindi – For Couple

दोस्तों! यहाँ कुछ वेडिंग विशेस, शायरी और कोट्स को खास आपके लिए ही उपलब्ध करा रही हूँ  जो शारीरिक रूप से तो नहीं पर भावनात्मक रूप से जरुर आपके मैसेजेस को नवविवाहित जोड़े के करीब ले जाएंगे। तो देर किस बात की फटाफट नवविवाहित जोड़े को जीवन की एक नई यात्रा शुरू करने के लिए wish करें और अपना मान बढ़ाये।

शहनाइयों से गूंजती आज की यह रात हो
आप बंधे जिस डोर से वह बहुत खास हो
सजे दुल्हा सजे दुल्हन सजे सब यार हो
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो.

Congratulations on your wedding.
“May today be the start of a long, happy life together.”

***

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है 
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ.

“On this exciting day, I wish you all the happiness in the world with finest understanding and bond of love….”

***

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग.

“Wishing you joy, love, and happiness on your wedding day.”

Formal Wedding Messages In Hindi - Photo
Formal Wedding Messages In Hindi – Photo

दो दिलों के फासले दूर हो गए
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए.

“May your love grow and bloom with every passing day… Heartfelt congratulations to you both on this day.”

***

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे.

“Wishing you both a Happy Married Life filled with infinite moments of romance, love and happiness.”

***

तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी

“May you two are blessed with a happy and beautiful life. Congratulations on your wedding.”

***

मुबारक हो आपको नए रिश्ते की बंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप यूँ ही सदा मुस्कुराएं…
शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

“May the love you share today grow stronger as you grow old together.”

Loading...

***

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये 
आप दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये.

“Best wishes on this wonderful journey, as you build your new lives together.”

Marriage Wishes in hindi - Shayari
Marriage Wishes in hindi – Shayari

जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातें
जीवन बीते खुशियों के गीत गाते गाते.

“Enjoy this amazing association with lots of love and lovely fights. Happy Married Life to you.”

***

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, 
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

“Congratulations to both of you on your special day! Your greatest adventure has just begun.”

***

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी वेडिंग!!

“ I wish that you both are blessed with the power of love for life and enjoy best of happiness and togetherness in your life…Congratulations on your wedding, my dearest newlyweds.

***

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

“Wishing you the best today and always.”

दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे.

“So honored to spend this happy occasion with you and your family. Wishing you a Happy Married Life to you both.”

Wedding wishes In Hindi - Status
Wedding wishes In Hindi – Status

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो.

I wish you a happy life forever.

***

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही एक होकर आप जिंदगी बिताए,
खुशीं के ये पल आप दोनों से कभी ना छूटे..!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

“It makes us so happy to see the two of you so happy. Congratulations on your wedding… and wish you lots of love.”

***

विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहें…
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँ ही बहता रहें…
दुआ है महाकाल से हमारी सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहें…
विवाह की मंगलमय शुभकामनाएं

“So happy to be celebrating this special day with you both! Warm congratulations on your wedding.”

“थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शुभ शादी।”

“Wishing you all the love and happiness in the world!”

***

“दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की लाखों बधाईयाँ।”

“We’re so happy for you! Here’s to a long and happy marriage! Congratulations on your wedding. God bless you.”

***

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
!!शादी मुबारक!!

“Lots of love today and beyond.”

***

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल जश्न मनाते रहे।

“We love you both. Thanks for letting us share in your celebration.”

Marriage blessing In Hindi - Image
Marriage blessing In Hindi – Image

ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

Thanks for allowing us to join in the big day.”

***

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको शादी का हर रंग।

Congratulations and lots of love to you both.”

***

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
आपके जीवन का हर दिन रहे मंगल,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की शुभकामनाएं देते है।

“Sending you love and hugs always, from your new family.”

***

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो.

Wishing you a lifetime of love and happiness together.

***

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

Congratulations on a spectacular wedding and a lifetime of love and happiness ahead.

Newly wed couple Wishes In Hindi - Message
Newly wed couple Wishes In Hindi – Message

आगामी जीवन रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।

Warmest wishes on your big day and as you start a new chapter of life and love together.

***

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और

May Allah grant you wisdom, blessings, and happiness.

Loading...

***

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की ढेरों मुबारकबाद।

The two of you are a blessing not only to each other but to all those around you.

***

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।

May the years ahead be filled with lasting joy.

wishes for newly married couple in english
wishes for newly married couple in english

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,

Best wishes on this wonderful journey, as you build your new lives together.

***

May your love get stronger and brighter…. May your life is blessed with happiness and warmth…. May you win all the challenges…. May all your dreams come true….. May you always understand each other….. Wishing the best of the things in life for you two! Congratulations!!

(ये भी पढ़े)

जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन पर बेहतरीन शायरी
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह कि शुभकामनाएं
मैरिज एनीवर्सरी स्टेटस

प्रिय पाठकों उपरोक्त Wedding Wishes मेरी लिखी रचना नहीं है। इसे आप तक पहुँचाने की मैं मात्र एक जरिया हूँ। अगर ये Wedding Wishes पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अगर कोई गलती हो तो वो भी कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे।

आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *