प्यार भरी वेलेंटाइन डे की शायरी – Valentine’s Day Shayari In Hindi

कहते हैं कि शायरी में सबके जज्बात को खूबसूरती और असरदार तरीके से जाहिर करने का हुनर होता है। मुझें यकीन है कि यहाँ पर उपलब्ध मशहूर शायरी भी बेहद दिलकश अंदाज में आपके प्यार का इजहार करने में मददगार साबित होगी।
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी.
***
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ.
“Happy Valentine’s Day Jaan”

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए.
***
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं.
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!
***
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको

खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
साँस तो बोहत देर लेती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.
“Happy Valentine’s Day My Love”
***
तेरी निगाह से ऐसी शराब पी मैंने,
फिर न होश का दावा किया कभी मैंने,
वो और होंगे जिन्हें मौत आ गई होगी,
निगाह-ए-यार से पाई है जिन्दगी मैंने।
“Happy Valentine’s Day Dear”
***
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
“Happy Valentine’s Day ”
***
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
“Happy Valentine’s Day Sweetheart”
***
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
“Happy Valentine’s Day”
***
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं,
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है.
|| हैप्पी वैलेंटाइन्स डे ||
***
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता,
दिल में हर किसी के राज़ नही होता,
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता.
Happy Valentine’s Day!
***
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
“Happy Valentine’s Day”

शिकवा भी होगा हमसे,
शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते,
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।
“Happy Valentine’s Day”
***
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है,
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है,
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी..!!
Happy Valentine’s Day!
***
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है,
सितारों को गिनकर दिखाना मुश्किल है,
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।।
Happy Valentine’s Day
***
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही ..!!
Happy Valentine’s Day!
***
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को पर
मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
Happy Valentine’s Day!
***
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी.
***
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
Happy Valentine’s Day Sweet Heart!
***
मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी
मुझे सजायेंगे दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी
Happy Valentine’s Day!

मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूं,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
Happy Valentine’s Day!
***
मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Happy Valentine’s Day!
***
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।
Happy Valentine’s Day!

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर,
हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
Happy Valentine’s Day!
***
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है.
Happy Valentine’s Day!
***
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं!
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!!
पर ये बात सब से छुपाना हैं…!
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं
Happy Valentine’s Day!

मेरे आँखों की रवानी हो…
मेरे होंठों की निशानी हो…
मेरे साँसों की मस्तानी हो…
क्या तुम बनाना चाहोगी मेरी जिंदगानी..
HAPPY VALENTINES DAY
***
दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
Happy Valentine Day
***
प्यार तो बादल की तरह है,
प्यार तो वो सपने की तरह है,
हर प्यार की एक सच्ची कहानी है,
तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है.
“वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो”
***
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
Happy Valentine Day

चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे,
हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे,
इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम,
आओ धड़कते हुए अरमानो को प्यारी भरी शाम दे दे.
Happy Valentine’s Day !
***
“आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।”
“Happy Valentine’s Day”

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
“Happy Valentine Day”
***
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं,
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
“Happy Valentine’s Day”

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।
Happy Valentine’s Day
***
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
“Happy Valentine Day You Are My Love”

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो

तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ.
Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here
दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये Valentine’s Day Shayari तथा Status आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।
आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|