First Date Tips In Hindi

First Date Tips in Hindi – पश्चिमी देशों में डेटिंग के बढ़ते चलन से हमारे बीच भी यह शब्द आम हो गया है विशेषकर आजकल के युवा वर्ग के लिए डेटिंग करने और एक दूसरे को समझने का क्रेज सा छाया हुआ है। पर जब बात आती है पहली बार डेट पर जाने की तो अक्सर लोग नर्वसनेस और एक्साइटमेंट की वजह से कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे बात बनने से पहले ही बिगड़ जाती है।
देखा जाए तो फर्स्ट डेट किसी भी लड़के या लड़की के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल होता है। इसलिए डेट किसे करे ? डेट के लिए अप्रोच कैसे करे, डेट की लिए कहा जाये, डेट पर जाने से पहले अपने को तैयार कैसे करे, जैसे तमाम सवाल आजकल के लड़के और लड़कियों को अपने पहली डेट पर जाने से परेशान करते रहते हैं। तो चलिए यहाँ हम आपकी डेट के लिए कुछ बढ़िया टिप्स देते है, जो आपकी फर्स्ट डेट के साथ हर “डेट” को हमेशा के लिए यादगार बना देगी।
डेट किसे करे?
आमतौर पर युवा खुबसूरत शख्स के साथ ही डेट पर जाना पसंद करते है लेकिन कई बार उनका फैसला गलत भी हो सकता है। ऐसे लोगों को कई बार बाद में अपनी गलती का एहसास होता है। हो सकता है आपका पार्टनर खुबसूरत तो हो, लेकिन अन्य मामलों में आपकी उम्मीद पर खरा न उतरे। इसलिए जिसके साथ आप डेट पर जा रहे है उसे अच्छी तरह जान समझ ले ताकि उसके साथ डेट पर आपको कंफर्टेबल महसूस हो।
डेट के लिए अप्रोच कैसे करे?
डेट के लिए अप्रोच करना एक कला है, जिसे सीखा जा सकता है। सबसे अच्छा यही रहेगा कि आप सीधे जाकर अपने पार्टनर से बात करें। ईमानदारी बरतें। हालांकि आपको ऐसा करने में कुछ अजीब महसूस हो सकता है, लेकिन डेट अप्रोच करने के लिए कोई ऑप्शन इससे बेहतर नहीं हो सकता।
फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन
प्राय: किसी से पहली बार मिलने पर लोग चेहरे, पहनावे, हाव-भाव और आवाज के लहजे सहित उससे प्राप्त जानकारी से एक राय बना लेते हैं। इसलिए आप जब किसी के साथ पहली डेट पर जाएं, तो इस बात पर विशेष रूप ध्यान दे कि आपका confidence और आउटफिट कमाल का हों। अपना behaviour भी शांत और सहज रखें जिससे सामने वाला impress हो जाए।
पहली डेट का टाइम और वेन्यू फिक्स होने के बावजूद डेट पर निर्धारित समय पर न पहुँचने से भी आपका इंप्रेशन खराब हो सकता। और यह बात लड़के और लड़कियों पर सामान्य रूप से लागू होता है।
पहली डेट पर क्या पहने ?
अगर आप लड़के हैं तो आप कुछ चीजों पर विशेष फोकस करें। सबसे पहले ड्रेस डिसाइड कर लें। जिसमें आप सबसे अच्छे लगते हैं और जिसमें आपकी पर्सनैलिटी सबसे ज्यादा निखरकर आती हैं। बाल वगैरह भी ठीक से बनाकर रखें। आपकी डेट को लगना चाहिए कि उसके साथ पहली मुलाकात बड़ी खास है।
लडकियां पहली डेट पर क्या पहने?
अगर यह आपकी फर्स्ट डेट है और आप बहुत नर्वस हैं। तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ऐसा कोई कपड़ा न चुनें जो ज्यादा रेवैलिंग या भड़काऊ हों। बल्कि आप थोड़े सिंपल ड्रेस पहनने को प्राथमिकता दें। जिस ड्रेस में सबसे खूबसूरत लगती हैं वही ड्रेस पहने, मगर उसमें आप सोबर नजर आये। आप ब्लैक, ब्लू या फिर रेड कलर का कपड़ा ट्राई कर सकती हैं। ड्रेस से मैच करता हुआ एक्सेसरीज पहने, जिससे की आप थोड़ी ग्लैमरस भी दिखे।
डेट पर कहां जाएं?
कोई ऐसी जगह चुने जहां डेट की यादे लम्बे समय तक यादगार रहें। हो सके तो अच्छी तरह डेट को प्लान करें। देखा जाता है कि आमतौर पर ऐसी डेट के लिए लोग कॉफ़ी शॉप प्रिफर करते है, लेकिन आप भीड़ में न चले तो अच्छा रहेगा। आप अपनी अलग स्टाइल मेनटेन करें। ऐसे मौकों पर किसी जगह पर घूमने जाना, आर्ट एग्जिबिशन, मूवी देखना आदि आपके लिए अच्छे आईडिया हो सकते है।
वहीं पहली डेट ऐसी होनी चाहिए जो आपको दूसरी डेट तय करने में मददगार हो। कॉफ़ी शॉप में बैठकर बोर होने से अच्छा है कुछ ऐसी एक्टिविटी ट्राई करना, जिन्हें दोनों लोग एन्जॉय कर सकें। हो सके तो फर्स्ट डेट में कुछ ऐसा करें, जिसमें कुछ थ्रिल भी हो। सुबह जॉगिंग पर मिलना भी बेहतरीन डेट हो सकती है।
पार्टनर को पूरा सम्मान दें –
पहली डेट के समय पार्टनर को पूरा सम्मान दें। उससे बड़ी सहजता से बात करे बातचीत उन चीजों पर फोकस करें, जिसमें आपके पार्टनर की दिलचस्पी है। बातचीत हल्की – फुल्की रखें, क्योंकि लड़कों को आमतौर पर मजाकिया लडकियां पसंद आती है।
सबसे अहम् बात डेट पर जाने के पहले इस बात को लेकर श्योर होना चाहिए कि आप अपनी पहली मुलाकात पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डेट पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए डेट पर जाने से पूर्व अपनी पूरी तैयारी कर लें।
दिल छू लेने वाली प्यार भरी शायरी
पहली मुलाकात अब होगी और भी खास
प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|