Hindi Post विविध

ऊनी कपड़ों की कैसे करें देखभाल – Woolen Care Tips In Hindi

ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करें – Woolen Care Tips In

Woolen Care Tips - dekhbhaal kaise kare
Woolen Care Tips – dekhbhaal kaise kare

Woolen Care Tips In Hindi – दोस्तों! सर्दी का मौसम विदा होने के लिए तैयार है, तो जाहिर सी बात है कि आप के गर्म कपड़े; जो अब तक आपको अतिरिक्त ठंड से बचा रही थी उन सब को भी पैक करने वाले होंगे। हो सकता है आपने ढेर सारे नए गर्म कपड़ो की शॉपिंग भी कर ली हो और अब आपके लिए उनको सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन गयी है। क्यों हमने सही कहा न !

यहाँ यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि ऊनी और गरम कपड़े काफी डेलिकेट होते हैं। इसलिए इन्हें धुलने व स्टोर करने में अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है; ताकि वो गर्माहट भी ज्यादा दें और उनकी उम्र भी बढ़े। यहां हम आपको ऊनी कपड़ों की देखभाल के लिए जो टिप्स बता रहे हैं उससे भी न केवल गर्म कपड़ों की गुणवत्ता बरकरार रहेगी बल्कि उनकी लाइफ भी बढ़ जाएगीं।

ऊनी वस्त्रों को धोना –

नियमित रूप से धारण किए जाने वाले तथा घर पर अन्य प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल होने वाले ऊनी कपड़ों की ओर बैक्टीरिया और धूल-मिट्टी शीघ्र आकर्षित होते हैं। ये जहां एक ओर देखने में भद्दे और गन्दे लगते हैं वहीं इन ऊनी कपड़ों में कीड़े भी जल्दी लग जाते हैं। ऐसे कपड़ों को धोने के लिए उन्हीं डिटर्जेंट का उपयोग करें, जो सिर्फ ऊनी कपड़ों के लिए बनें हो। ईजी या रीठे के झागदार पानी से धुलना एक अच्छा विकल्प है। ईजी में एक बहुत ही सॉफ्ट केमिकल होता है जो ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल होता है।

खंगालना व निचोड़ना –

ऊनी कपड़े बेहद नाजुक होते हैं। इन्हें सूती वस्त्रों के समान कसकर निचोड़ा नहीं जा सकता है। प्राय: ज्यादा कसके निचोड़ने से ऊनी वस्त्रों के तन्तु दुर्बल और बेकार हो जाते हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों को लंबी उम्र देने के लिए हमेशा हल्के हाथों से दबाकर अथवा तौलिये में लपेटकर ही निचोड़ना चाहिए।

सुखाना –

अपने भारी-भरकम ऊनी कपड़ों को रस्सी पर लटकाकर न सुखाएं। पानी में भीगे भारी ऊनी कपड़ों को लटकाकर रखने से इनकी आकृति विकृत हो सकती है। साथ ही हैंगर से कपड़ों को लटकाकर रखने से कंधे वाले हिस्से के जल्दी फटने की आंशका बढ़ जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए ऊनी कपड़ों को पहले समाचार-पत्र पर उनकी आकार के अनुसार फैला देना चाहिए। समाचार-पत्र के नीचे मोटा तौलिया बिछाकर टॉकों अथवा पिनों की सहायता से इनकी आकृति को स्थायित्व देना चाहिए। पानी निथरने के बाद इन्हें लटकाकर अथवा फैलाकर सुखाया जा सकता है।

प्रेस करना –

ऊनी कपड़ों को कभी भी उस वक्त प्रेस नहीं करना चाहिए; जब वो पूरी तरह से सूखे हो। हमेशा हल्के गीले उनी कपड़े पर ही आयरन करें। या फिर कॉटन का गीला कपड़ा फैलाकर पर्याप्त गर्म आयरन से करें। ऊनी कपड़े प्रेस करते समय सामान्य ऑयरन का यूज बिल्कुल नहीं करें। कीमती ऊनी वस्त्रों को ड्राइक्लीन करके ही रखना चाहिए।

ऊनी कपड़ों की देखभाल –

ध्यान रहें कि सावधानीपूर्वक धुले व सूखे होने से जहाँ एक ओर ऊनी कपड़ों की उम्र व चमक बरकरार रहती है, वहीं इनके उचित रख-रखाव से हमारे पैसों भी बचते है। इसलिए ऊनी कपड़ों को रखने से पूर्व उन्हें धूप लगाना बेहद जरुरी होता है। धूप में सुखाने से ऊनी कपड़ों की नमी गायब हो जाती है; साथ ही बैक्टीरिया भी मर जाते हैं।

ऊनी कपड़ों को जिस भी बॉक्स में स्टोर करके रखना चाहते हैं, उसे भी अच्छी तरह से साफ कर लीजिए। हो सके तो उसे भी धूप खिला लीजिए। अब इन्हें सीलनरहित स्थान पर रखें, जहां हवा की निकासी की अच्छी व्यवस्था हो। इससे उनमें नमी नहीं होगी और बदबू भी नहीं आएगी। ऊनी वस्त्रों को यदि अखबार के कागज में लपेटकर रखा जाए, तो उनमें कीड़ा नहीं लगता।

ऊनी वस्त्रों के सन्दूक में नीम की सूखी पत्तियाँ या नेफ्थलीन की गोलियाँ अथवा ओडोनिल की टिकिया रखने पर भी कीड़ा कदापि नहीं लगता है। सन्दूक अथवा अलमारी में बरसाती हवा को भी घुसने से रोकना चाहिए। वर्षा ऋतु के उपरान्त एक-दो बार अवश्य ही तेज धूप में 3-4 घण्टे के लिए सुखाना चाहिए।

नीचे क्लिक करे और पढ़े Latest Post

प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें Click Here
गर्भावस्था में क्या नहीं खाना चाहिए Click Here
गर्भावस्था में क्या खाना चाहिए Click Here

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *