हँसी पर शेर-ओ-शायरी – Smile Shayari In Hindi

मुस्कान हैं जीवन का अनमोल ख़जाना,
मुस्कान से बनता हैं जीवन सुहाना।
सफ़लता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाये मुस्कान मत गवाना।
थोड़ी सी Smile थोड़ी सी Khushi,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो।
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहलायेगा।
एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे,
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो।
यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है।
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक SMILE से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
जिंदगी में हर दम हंसते रहो, हंसना जिन्दगी की जरूरत है,
जिंदगी को इस अंदाज में जीओ के आपको देखकर लोग कहे!
“वो देखो जिंदगी कितनी खूबसूरत है!”
तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए !
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए |||
शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है ,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है …।।।
जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहिए ,
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए।
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र ,
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिए ।।।
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर।
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश मत कर ..।।
मुस्कुराहट एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है।
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है… ।।
मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की।
जिंदगी पल पल ढलती हैं,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती हैं।
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हस्ते रहना क्योकि जिंदगी जैसी भी हैं,,
बस एक बार ही मिलती हैं।
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और,
जब तक यह हीरा आपके पास है ,
आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है।
स्माइल एक ऐसी चीज़ है
जो आपके पास नहीं होने,
के बाद भी आप ,
चाहे जितनी दूसरों को दे सकते हो।
वो जो मुस्कुरा दे तो ,
उदासियाँ भी कहती है,
माशाल्लाह।
अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख ले,
ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।
वक्त निकालकर मुस्कुराते रहो ,
जिन्दगी कब देती है बार-बार मौका
मौका ढून्ढो और खिलखिलाते रहो … ।।
जिंदगी जीने का ये हुनर कम हीं लोग सीख पाते हैं ,
जो खुशियों के साथ गम में भी मुस्कुराते हैं।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये,
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये।
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र ,
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये।
खुश रहना मतलब यह नहीं की ,
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब।
यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ ,
कर जीना सीख लिया हैं।
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास” हे जिंदगी ,
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस” है जिंदगी।
ना शिकायत करो .ना कभी उदास हो,
जिंदा दिल से जीने का “अहसास” हे जिंदगी।।
कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।
कहीं भी शांति के लिए ,
किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती।
बस प्यार की एक मुस्कान भी ,
शांति की शुरुवात कर देती है।
कहीं मुस्कुराकर बात करने से ,
अगर किसी को ख़ुशी मिलती है।
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर ,
उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।
कितना भी आँसू बहा लो ,
जिसे जो कहना है वो कहता ही रहेगा।
अगर तुम सही हो तो ,
हँसते रहो, और ग़लत हो तो सुधार करो।
झगड़ा करना बुराई करना ,
क्या रखा है इन सब नफरत के चीज़ों में।
थोड़ा हँस लो थोड़ा हँसा लो ,
क्यों खुद को बर्बाद करना फालतू के चीज़ों में।
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो, वर्ना जिंदगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुरायेगी ।।

मुस्कान पर शेर-ओ-शायरी – Smile Shayari In Hindi
पलकों को झुका कर सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है!
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपकी मुस्कराहट पर तो,
पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता!
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे ,
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है ।
ये दुनियाँ जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है ।
दूर जाने की सोच कर पास चला आता है,
दिल जलता है बहुत जब,
तेरा हँसता हुआ चेहरा नजर आता है !
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नजर आते ही कम हो !
दिल क्या अपनी जान भी दे दें तुम्हें,
अपनी हंसी का दीदार जो कराना है हमें ।
आपके हसीं में एक मासूमियत झलकती है,
आपकी मौजूदगी से हर महफिल महकती है ।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन,
वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
तुम्हारे होठों पर मुस्कान,
मुझे इस कदर भाती हैं,
तुम्हारे चेहरे की हँसी,
मेरे चेहरे पर उतर आती है !
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है !
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है !
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है… ||
हमेशा खुश रहो,आपके होंठो की ,
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी ,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं..!
अर्ज़ किया है कि… आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,
कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना ,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना।
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी ,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
मस्त नजरों से देख लेना था ,
अगर तमन्ना थी आजमाने की।
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते ,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।
पता है तुम्हारी और हमारी,
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं
दबे होंटों की मुस्कराहट को भी ,
इक़रार-ए-इश्क़ कहते हैं।
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।
उसने कहा वादा करो के मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ोगे,
मैंने कहा के “तुम मुस्कान हो मेरी ,
भला बिना मुस्कुराए कोई कैसे रह सकता है।
हँसते दिलों में गम भी हैं ,
मुस्कुराती आँखें नाम भी है।
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके ,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे ,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे ,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी …
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे… ।।
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है …
खूबसूरती की इंतेहा है तू ,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है … ।।
मेरी शायरी की तो धड़कन है तू,
दिल में खुदा की पहचान है तू।
बिन देखे चेहरा तेरा, रहूँ मैं उदास,
मेरे होंठों की सनम मुस्कान है तू।…
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे ,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे ।।
उनकी हंसीन मुस्कान होश उड़ा देती है ,
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं।
आएगी आज रात वो ख्वाबो में दोस्तो ,
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं… ।।
जब भी वो मुस्कुराती है कमाल कर जाती है ,
नम माहौल में भी ढेरों खुशियाँ बरसाती है ।।
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है..!
तीर तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है…!!
थाम लीजिये अपनी मुस्कुराहट को, कहीं ये कत्लेआम कर न जाये ,
सबकी नजर है हम दोनों पर, कहीं ये हम दोनों को बदनाम कर न जाए ।।
नीचे दिए लिंक से आप शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह प्राप्त कर सकते हैं।
Suprabhat Suvichar Status for Whatsapp in Hindi!
Motivational Whatsapp Status Quotes in Hindi!
Best GM Shayari Status!
Beautiful Quotes in Hindi!
Good Morning DP (Display Pictures) for Whatsapp
morning greetings quotes
Good Morning Poem In Hindi.
सुप्रभात पर दो बेहद रोमांचक कविता
Good Morning Wishes in Hindi
Achhe vichar in Hindi
Top New Latest Daily Status in Hindi
Anmol Vachan Quotes In Hindi
Top Best Good Morning Suvichar
Thoughts of the day in Hindi
आशा करती हूँ कि ये Hansi Shayari गंभीरता के साथ आपकी भावनाओं व विचारों को अभिव्यक्त करने में मदद करेगा ।
गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस हंसी शायरी को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|