Hindi Post

परीक्षा में अच्छे अंक लाने का टोटका एवं उपाय – 10 Exam Tips In Hindi

परीक्षा में अच्छे अंक लाने का उपाय | Best Exam Tips In Hindi – परीक्षा में कैसे सफल हो | पढ़ने का सही तरीका क्या है?

Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi - Exam Tips
Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi – Exam Tips

Exam Tips In Hindi – बच्चों आपको विदित ही होगा कि परीक्षाएं शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। और सामान्यत: हर विद्यार्थी इस तथ्य से भी भलीभांति परिचित होगा कि आप विद्यार्थियों के लिए आज से परीक्षा के दिन तक का समय कितना मूल्यवान एवं महत्वपूर्ण है।

आप में से अधिकांश छात्रों ने तो अपनी पूरी लगन व मनोयोग से परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी होगी, ताकि बहुत अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। लेकिन बावजूद इसके मैंने अनेक छात्रछात्राओं को यह शिकायत करते हुए सुना है कि वे जितनी मेहनत करते है उसके अनुसार नंबर नहीं ला पाते।  

दरअसल परीक्षार्थी मेहनत तो करते है लेकिन वे अपने पढ़ने के तरीकें पर विशेष ध्यान नहीं देते। आपके पढाई करने का तरीका आपके परीक्षा के परिणाम को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। सफलता के लिए मेहनत के साथसाथ पढाई करने के तरीके का भी बेहद अहम् रोल होता है।

आज के समय में न तो शिक्षक पूरा पाठ्यक्रम कक्षा में पढ़ाते है और न ही स्टूडेंट्स पढ़ना चाहते हैं। ऐसे में छात्र गाइड, कुंजी, गैस पेपर आदि शार्टकट से परीक्षा देना चाहते हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि परीक्षा में आप के अच्छे अंक आएं, तो निम्नलिखित बातों को अपने मन-मस्तिष्क में अच्छी तरह से बैठा ले।  

संबंधित विषयों की पूरी जानकारी-

चाहे परीक्षा नौकरी हेतु हो या डिग्री डिप्लोमा प्राप्ति हेतु, संबंधित विषयों की पूरी जानकारी ना होने पर ही परीक्षार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। आतएव किसी विषय या वस्तु से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। यथासंभव खोजपूर्ण दृष्टि अपनाएं। परंतु हम ऐसा करते कहां हैं? करते भी है तो बहुत कम। मसलन, पुस्तक पढ़ते समय हम देखते हैं कि लेखक यथा स्थान अनेक बातों का संदर्भ देकर आगे बढ़ जाता है। संदर्भित तथ्य से अनभिज्ञता के कारण विषय का ज्ञान हमारे लिए अधूरा बना रहता है और परीक्षा में हम बगलें झांकने लगते हैं।

अतएव किसी भी जानने योग्य विषय पर हमें खुद प्रश्नों के उत्तर खोजने चाहिए। जैसे इसका वक्ता या लेखक कौन है? यह बात उसने कब और क्यों कहीं? उसके कथन का मौलिक रूप हमें कहां मिल सकता है? इस प्रकार का कथन क्या कहीं और पढ़ने को मिलता है? किसी विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी पाने के प्रयास को गंभीर अध्ययन कहा जाता है। गंभीर अध्ययन हमारे वास्तविक ज्ञान की प्राप्ति में सहायक होता है और वास्तविक ज्ञान प्राप्ति के बाद ही हम विषय से संबंधित प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दे सकते हैं।

आज की प्रतियोगिता के जमाने में कितने नवयुवक नौकरी हेतु प्रतियोगिता परीक्षा देते हैं लेकिन ज्यादातर असफल ही होते हैं। परीक्षा लिखित हो या मौखिक, वस्तु या विषय के बारे में अंतिम जानकारी से अवगत होना चाहिए। किसी वस्तु, विषय या व्यक्ति के संबंध में जितने भी संभावित प्रश्न हो सकते हैं, उनके उत्तर प्राप्त करने की कोशिश करें।

परीक्षा के लिए जाते समय परीक्षार्थी में आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है। साक्षात्कार में तो आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी होता है। आत्मविश्वास के लिए यह जरूरी है कि आपको संबंधित विषय का पूर्ण ज्ञान हो। आपको कोई कितना भी कुरेदे, ज्ञान की परत बराबर दिखाई देती रहे। उलट-पुलट कर पुस्तक पढ़ने का मकसद यही होता है कि कोई बात बिना समझी हुई ना रह जाए और कोई भी तथ्य हमारी नजर से ओझल न रहे।

विषय की पूरी जानकारी रखने वाला आत्मविश्वास से ही भरा नहीं होता बल्कि उत्साह से भी परिपूर्ण नजर आता है। वह चाहता है कि उससे एक के बाद दूसरा प्रश्न पूछा जाए। उसे अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने का मौका मिले। विषय की पूरी जानकारी के साथ जाने वाला परीक्षार्थी उस पूंजीपति के जैसा होता है जो अपने ज्ञान रूपी धन के बल पर किसी भी विषम संकट की स्थिति का सामना करने को प्रस्तुत रहता है।

परीक्षा में सफलता पाने के लिए साहस प्रथम गुण है, क्योंकि साहस ही आत्मविश्वास को जन्म देता है। महात्मा गांधी ने अपने सहयोगियों को अंग्रेज सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा था की साहस के अभाव में विद्या कुछ मोम के पुतले के समान है जो देखने में सुंदर लगता है, परंतु जरा सी गर्मी पाते ही पिघल जाता है।

सौ बात की एक बात है कि असफलता अपराध नहीं है, लक्ष्य को छोटा बनाना अपराध है। हमारे भावी नागरिक अपेक्षित सफलता प्राप्ति हेतु कम से कम शतप्रतिशत अंकों की प्राप्ति का लक्ष्य लेकर श्रम करने का अभ्यास करें। प्रत्येक उपलब्धि के लिए अपेक्षित साधन होने चाहिएं।

यदि आप परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो पहले आप दृढ़ निश्चय करें। आपका निश्चय दृढ़ हो, उत्साह से परिपूर्ण हो और अटल हो कि आप परीक्षा उत्तीर्ण करके ही दम लेंगे।

आप परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बारीकी से अध्ययन करें। सूक्ष्म निरीक्षण करने की योग्यता बढ़ाएं। किसी पैराग्राफ या अध्ययन को पढ़ लेने के बाद उस पर खूब मनन करें, उसमें दी हुई बातों पर पुनर्विचार करें और सोचें, तभी आप विस्तार पूर्वक उसके संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह याद करने का बहुत ही उत्तम तरीका है ऐसा करने से आपको यह लाभ होगा कि ऐसे प्रश्न, जिनके उत्तर अगले अध्याय में दिए हुए हैं, अपनेआप सूझ जाते हैं।

होशियार विद्यार्थी तो शायद ही कभी शुरू से अंत तक पढ़ता हो। वह केवल इधर-उधर निगाह डालता हुआ और आवश्यक तत्व एवं मुख्य-मुख्य बातों को चुन लेता है और शेष सब बातों को उन्हीं के सहारे समझ लेता है। वह अपने विषय की हर पंक्ति को रेंग-रेंग कर पढ़ने वाले परिश्रमी विद्यार्थी की अपेक्षा अधिक तेजी से पढ़ ही नहीं लेता बल्कि पूरा पर पढ़ चुकने पर उसके बारे में अधिक ज्ञान भी प्राप्त कर लेता है।

आप अपने वर्तमान ज्ञान का, चाहे वह थोड़ा हो या अधिक अथवा नाम मात्र, आगे पढ़ने से पूर्व दोहरा जरूर लें, तब आगे पढ़ना शुरू करें। ऐसा करने पर आप देखेंगे कि वस्तुतः पहले के बजाय आप अधिक समझ पाते हैं और याद भी ज्यादा होता है।

यदि पढ़ने के साथ-साथ विचार न किया जाए तो उस पढ़ने का प्रभाव अस्थायी होगा और वह मस्तिष्क से उसी तरह फिसल जाएगा जैसे चिकने घड़े के ऊपर से पानी। तीव्रता से सोचने से मन को एकाग्र करने में तथा आप जो कुछ पढ़ते हैं, उसे समझने में और अधिक अच्छी तरह याद रखने में मदद मिलती है।

आपको हर हफ्ते अपनी जांच करते रहना चाहिए। एक चुने हुए प्रकरण के बारे में कुछ प्रश्न बनाएं। जिनमें उस प्रकरण की बारीक से बारीक बात तक पूछ ली जाए। इस काम में आप अपने मित्र की मदद भी ले सकते हैं।

आप जो कुछ भी पढ़ें, उसके नोट्स बनाने की आदत डालें। उनमें से महत्वपूर्ण वाक्यों और भविष्य में आवश्यकता पड़ने वाली चीजों को उद्धृत करके एक ‘स्मरणपुस्तक’ में लिख लेना चाहिए। इससे यह लाभ होगा कि यदि भविष्य में कुछ ढूंढ निकालना हो तो उस पुस्तक सेवर से काम आसानी से हो जाता है। सुनि या पढ़ी हुई बातों को नोट कर लेना निहायत जरूरी है।

परीक्षा में सफलता प्राप्ति हेतु यह भी जरूरी हैं कि नियमित अध्ययन करते रहें। ऐसा करने पर आप यक़ीनन अच्छे नम्बरों में परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। 

Loading...

इसे जरुर पढ़े : 

परीक्षा में Top करने के लिए कैसे करे पढाई

कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक

अच्छा निबंध कैसे लिखे 

पढ़ाई के लिए टाईम टेबल कैसे बनाएं

कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करे 

गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस हंसी शायरी को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *