Hindi Post Vrat-Tyohar

करवा चौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi

करवा चौथ की शुभकामनाएं – Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi

Happy Karwa Chauth In Hindi - Wishes
Happy Karwa Chauth In Hindi – Wishes

Karwa Chauth Wishes In Hindi – नमस्कार ! दोस्तों यहाँ विवाहित जोड़े के लिए खासकर पत्नी के लिए करवाचौथ स्टेटस, Quotes और शायरी उपलब्ध करा रही हूँ जो काफ़ी उम्दा एवं दिल को छु लेने वाली है। आशा करती हूँ कि आपको इससे जरूर मदद मिलेगी।

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

_________________

आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया..
Happy Karwa Chauth!

_________________

जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा..
हैप्पी करवा चौथ!

Happy Karva Chauth In Hindi - Status
Happy Karva Chauth In Hindi – Status

आए तो संग लाये खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हजार हजार साल,
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

_________________

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने,
जीवन को नया रंग दिया हैं..
करवा चौथ की शुभकामनाएं..!

_________________

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ..
हैप्‍पी करवा चौथ..!

_________________

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..

Happy Karva Chauth In Hindi - Status
Happy Karva Chauth In Hindi – Status

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले..
Happy Karwa Chauth 2022

_________________

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऎसे ही प्यार करना…
Happy Karva Chauth!

_________________

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।

_________________

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.
आज का दिन है नाम तुम्हारे

Loading...
Happy Karwa Chauth In Hindi - Shayari
Happy Karwa Chauth In Hindi – Shayari

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समां जाओ सांसों में मेरे
करवा चौथ 2022 की बधाई

_________________

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए
Happy Karva Chauth 2022

Happy Karva Chauth In Hindi - Images
Happy Karva Chauth In Hindi – Images

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
Happy Karva Chauth 2022

_________________

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना..
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना..
Happy Karva Chauth 2022

Happy Karwa Chauth In Hindi - Wishes
Happy Karwa Chauth In Hindi – Wishes

Click Here to View:

यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा
बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे
जीवन के अनुभव से संवारे भविष्य
नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार 

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *