डॉटर्स डे शायरी एवं स्टेटस – Happy Daughters Day Wishes In Hindi

बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर ना होती बेटियां, तो थम जाता संसार।
Happy Daughter’s Day
***
बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी,
वह पढ़ेगी, तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी।
***
बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां – बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
***
दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।
हैप्पी डॉटर्स डे!
***
बेटी को मत समझो भार,
ये तो है जीवन का आधार।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं!
***
बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
***
बेटी को जो दे पहचान,
वहीं माता-पिता हैं महान!
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो
बेटी बचाओ।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
***
बेटी है कुदरत का उपहार,
मत करो इसका तिरस्कार।
हैप्पी डॉटर्स डे!
***
लक्ष्मी का वरदान है बेटी,
धरती पर भगवान है बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!
***
खुशियों के फूल खिलाती हैं बेटी,
घर के आंगन को महकाती हैं बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे!
***
जिस घर में होता है बेटी का सम्मान,
वह घर होता है स्वर्ग समान।
हैप्पी डॉटर्स डे!
***
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते पर लाओ।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022
***
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
बेटियों को इस खास दिन की मुबारकबाद!
***
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
***
हर उस घर में खुदा की रहमत बरसती है…
जिन घरों में बेटियां हँसती है…

कुछ लोगों को देखा है एहसान जताते हुए
लड़कियों की इज्ज़त करता हूँ ये बात बताते हुए,
जब करते हो इज्ज़त तो घूम घूम के बताना क्यों ?
खुद ही समझेंगे लोग, दुनिया को समझाना क्यों,
आपके दिए हुए सम्मान की मोहताज नहीं बेटियाँ
खुद के माँ बाप की सर ताज होती हैं बेटियाँ.
***
हर मरज़ की दवा बन जाती है ये बेटियाँ,
माँ के अशकों को पोछ…
बाप का सहारा बन जाती है बेटियाँ.
दुखों का पहाड़ क्यों न टूट जाए इन पर…
हँस कर सह जाती है ये बेटियाँ.
मुश्किल में हो अपने अगर…
तो दुनिया से लड़ जाती है बेटियाँ.
गलत है उन लोगों की सोच…
जो कहते है बेटियों को बोझ.
एक बार सपनों की उड़ान भरने तो दो…
किसी भी सूरत में, बेटों से कम नहीं होती है ये बेटियाँ.

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियाँ,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं।
***
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
***
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे, उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।
***
जिस घर में बेटियां पैदा होती है उस घर का पिता राजा होता है क्योंकि परियां पालने की औकात हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
***
बेटियों को रुलाने वाले कभी खुश नहीं रह सकते।
***
इज्जत करो बेटी की क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या किसी गैर की।
***
मर्द वो नहीं होता जो अबला पर ताकत दिखाएं। मर्द वो होता है जो ताकत से अगला की इज्जत बचाए। असली मर्द की यही पहचान सब की बेटी एक समान।
***
जिस दिन किसी लड़की के बाप बन जाओगे तो लड़कियां माल नहीं मान नजर आएगीं।
***
आसमान में चिड़िया की चहक और घर में बेटियों की महक अनमोल हैं ।
***
बेटियां इसलिए भी खास होती है क्योंकि लोग बेटी को भी बेटा कह लेते हैं।
बिटिया दिवस की मंगल कामनाएं ।
(ये भी पढ़े)
Kanya Bhrun Hatya Slogans Click Here
Save Girl Child Slogans : Click Here
Save Girl Child Poem : Click Here
Save Daughter Poem : Click Here
Daughter (Beti) Poem : Click Here
Save Girl Scheme Essay : Click Here
1st Birthday Wishes for Daughter : Click Here
Daughter Day Quotes : Click Here
दोस्तों उपरोक्त सभी बेटी दिवस स्टेटस एवं शायरी – Happy Daughters Day Hindi Shayari & Status मेरी लिखी रचना नहीं है. इनमें से कुछ हमने लिखि है तो कुछ हमें सोशल मीडिया से मिली है। अगर आप इन शुभकामना से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो उस सुझाव पर अमल करना मेरा सौभाग्य होगा और यदि अन्य शायरी इसमें शामिल करवाना चाहते हो तो वो भी हमें कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे. मेरा प्रयास सदैव रहेगा कि आपको चुनिन्दा शायरी एवम् स्टेटस ही सर्वसुलभ कराऊ.
आप हमारे FacebookPage पर भी अपनी टिप्पड़ी उल्लेखित कर सकते है. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.
|