Hindi Post Hindi Quotes Kavita

पर्यावरण संरक्षण पर अनमोल विचार एवं कविता – World Environment Day Quotes In Hindi

पर्यावरण संरक्षण पर अनमोल विचार – World Environment Day Quotes In Hindi

Inspirational World Environment Day Quotes in Hindi
Inspirational World Environment Day Quotes in Hindi

“प्रकृति हमारी माँ है जो सभी कुछ अपने बच्चों को अर्पण कर देती है।”

“Earth provides enough to satisfy every man’s needs, but not every man’s greed.”
– Mahatma Gandhi

“प्रकृति हमारी आवश्यकताओं को तो पूरा कर सकती है किन्तु हमारे लालच को नहीं।”
-महात्मा गाँधी

“प्रकृति के प्रति मानव के शत्रुतापूर्ण व्यवहार से ही पर्यावरण का ह्रास होता है। यदि पर्यावरण के साथ सहयोग व संयम का व्यवहार किया जाए तो छोटी – मोटी क्षति को तो प्रकृति स्वयं ही पूरा कर लेती है।”
-मार्क्स

“How can we be so arrogant? The planet is, was, and always will be stronger than us. We can’t destroy it; if we overstep the mark, the planet will simply erase us from its surface and carry on existing. Why don’t they start talking about not letting the planet destroy us?”
– Paulo Coelho

“पर्यावरण की बलि देकर उद्योग – धन्धों का विकास करना, भावी पीढ़ी के विनाश को निमंत्रण देना है।”
-पुनीता सेठी

“क्या पर्यावरण और औद्योगीकरण एक दुसरे के विरोधी हैं ? क्या हम पर्यावरण की रक्षा के लिए औद्योगिक विकास की बात करना छोड़ दें ? नहीं, आवश्यकता केवल पर्यावरण और औद्योगिक के बीच संतुलन बनाये रखने की है।”
-बसन्त लाल जैन

“At the end of the day, no amount of investing, no amount of clean electrons, no amount of energy efficiency will save the natural world if we are not paying attention to it – if we are not paying attention to all the things that nature give us for free: clean air, clean water, breathtaking vistas, mountains for skiing, rivers for fishing, oceans for sailing, sunsets for poets, and landscapes for painters. What good is it to have wind-powered lights to brighten the night if you can’t see anything green during the day? Just because we can’t sell shares in nature doesn’t mean it has no value.”
– Thomas L. Friedman

“राज्य की स्थिरता पर्यावरण की स्वच्छता पर निर्भर करती है।”
-चाणक्य

“स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध वायु, जल तथा मिट्टी आवश्यक कारक हैं।”
-औषधि विज्ञान के आदि गुरु चरक

“अभिज्ञान शाकुन्तलम’ तथा ‘मेघदूत’ जैसे अमर काव्यों में भी मन पर पर्यावरण के प्रभाव को दर्शाया है।”
-महाकवि कालिदास

Loading...

“पर्यावरण जीवों के विकास में एक महत्वपूर्ण कारक है।”
-लेकमार्क तथा डार्विन

“पर्यावरण के संसाधन या घटक जितने स्वच्छ व निर्मल होंगे, उतना ही हमारा शरीर तथा मन स्वच्छ तथा स्वस्थ होगा।”

“जब तक हरियाली है, तभी तक भविष्य है। जब हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा।”

“When the last tree is cut and the last fish killed, the last river poisoned, then you will see that you can’t eat money.”
– John May

“जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण नहीं होगा, उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा।”

“जहाँ न पेड़-पौधे हैं, न चिड़िया है, न हरियाली है, वहाँ जीवन केवल एक बोझ है।”

“A tree is alive, and thus it is always more than you can see. Roots to leaves, yes-those you can, in part, see. But it is more-it is the lichens and moss and ferns that grow on its bark, the life too small to see that lives among its roots, a community we know of, but do not think on. It is every fly and bee and beetle that uses it for shelter or food, every bird that nests in its branches. Every one an individual, and yet every one part of the tree, and the tree part of every one.”
– Elizabeth Moon

“What is the use of a house if you haven’t got a tolerable planet to put it on?”
– Henry David Thoreau

“पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर होते हैं। और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए।”

“मानव प्रकृति का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है, क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है।”

“Be nice to the environment. Be nice to animals. Be nice to people. If you do that, you will leave a mark on the world.”
– Enock Maregesi

“People often ask, “What is the single most important environmental population problem facing the world today?” A flip answer would be, “The single most important problem is our misguided focus on identifying the single most important problem!”
– Jared Diamond

“जब आर्थिक विकास पर्यावरण के हितों की अनदेखी करके किया जाता है, तो वह विकास राष्ट्र के लिए मुसीबतें खड़ी करता है।”

“A nation that destroys its soils destroys itself. Forests are the lungs of our land, purifying the air and giving fresh strength to our people.”
– Franklin D. Roosevelt

“जब तक मानव अपना कर्तव्य नहीं समझेगा, तब तक पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा।”

“Man is a complex being: he makes deserts bloom – and lakes die.”
– Gil Scott-Heron

“अगर मनुष्य उड़ सकता तो वह आसमान को भी प्रदूषित कर देता।”

“जब पक्षी खतरे में होंगे, तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होगा।”

“जो चीजें मधुमखियों को नुकसान पहुंचाती है, वो मानव को भी नुकसान पहुंचाती है।”

“प्रकृति सभी जीवों की माँ है, इसलिए कोई भी जीव प्रकृति से बड़ा नहीं हो सकता है। लेकिन मानव खुद को प्रकृति से बड़ा समझने लगा है।”

“हम अगर किसी वस्तु का सिर्फ उपभोग करेंगे लेकिन उसका निर्माण नहीं करेंगे तो निश्चित है कि एक दिन वो वस्तु नष्ट हो जाती है।”

“मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है।”

“पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है, क्योंकि पर्यावरण का नुकसान है जीवन का अपमान।”

“प्रकृति अपना अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करती है।”

“आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख नहीं बना सकते हैं।”

Motivational World Environment Day Quotes in Hindi
Motivational World Environment Day Quotes in Hindi

“प्रकृति पहले हमें चेतावनी देती है, और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं……. तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है।”

“जैसे-जैसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता जायेगा, मनुष्य की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएँ भी बढ़ती जाएँगी।”

“वह व्यक्ति जो कृत्रिम जीवन जीने का आदि हो चुका है और प्रकृति से दूर हो चुका है। वह व्यक्ति कभी स्वस्थ्य नहीं रह सकता है।”

Loading...

“पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं। इसलिए ढेर सारे पड़े-पौधे लगाओं, ताकि भविष्य में ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदने की आवश्यता ही न पड़े।”

“It is horrifying that we have to fight our own government to save the environment.”
– Ansel Adam

World Environment Day Quotes in Hindi - 5 June Poem
World Environment Day Quotes in Hindi – 5 June Poem

“पर्यावरण के संसाधन या घटक जितने स्वच्छ व निर्मल होंगे, उतना ही हमारा शरीर तथा मन स्वच्छ तथा स्वस्थ होगा।”

“जब तक हरियाली है, तभी तक भविष्य है। जब हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा।”

“जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण नहीं होगा, उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा।”

“जहाँ न पेड़-पौधे हैं, न चिड़िया है, न हरियाली है, वहाँ जीवन केवल एक बोझ है।”

“पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर होते हैं। और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए।”

“मानव प्रकृति का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है, क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है।”

“जब आर्थिक विकास पर्यावरण के हितों की अनदेखी करके किया जाता है, तो वह विकास राष्ट्र के लिए मुसीबतें खड़ी करता है।”

“जब तक मानव अपना कर्तव्य नहीं समझेगा, तब तक पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा।”

“अगर मनुष्य उड़ सकता तो वह आसमान को भी प्रदूषित कर देता।”

“जब पक्षी खतरे में होंगे, तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होगा।”

“जो चीजें मधुमखियों को नुकसान पहुंचाती है, वो मानव को भी नुकसान पहुंचाती है।”

“प्रकृति सभी जीवों की माँ है, इसलिए कोई भी जीव प्रकृति से बड़ा नहीं हो सकता है। लेकिन मानव खुद को प्रकृति से बड़ा समझने लगा है।”

“हम अगर किसी वस्तु का सिर्फ उपभोग करेंगे लेकिन उसका निर्माण नहीं करेंगे तो निश्चित है कि एक दिन वो वस्तु नष्ट हो जाती है।”

“मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है।”

“पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है, क्योंकि पर्यावरण का नुकसान है जीवन का अपमान।”

“प्रकृति अपना अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करती है।”

“आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख नहीं बना सकते हैं।”

“प्रकृति पहले हमें चेतावनी देती है, और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं……. तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है।”

“जैसे-जैसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता जायेगा, मनुष्य की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएँ भी बढ़ती जाएँगी।”

“वह व्यक्ति जो कृत्रिम जीवन जीने का आदि हो चुका है और प्रकृति से दूर हो चुका है। वह व्यक्ति कभी स्वस्थ्य नहीं रह सकता है।”

“पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं। इसलिए ढेर सारे पड़े-पौधे लगाओं, ताकि भविष्य में ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदने की आवश्यता ही न पड़े।”

“हमारा स्वास्थ्य हमारे पर्यावरण की स्वच्छता पर निर्भर करता है।”

World Environment Day Poem In Hindi

नहीं काटना मुझको भाई,
मैंने तुम्हें ठंडी छाया पहुंचाई,
सूर्य जब ऊपर आता है,
राही यहां बैठ सुसताता है,
बदले में क्या कुछ दे जाता है,
सेवा की मलाई,
नहीं काटना मुझको भाई…

मेरी जड़ी बूटी लेकर बनती दवा हसीनों के घर,
उसे खाकर सब ठीक हो जाते,
बूढ़े बच्चे सब सुख पाते,
हम सब से खुशियां आयी,
नहीं काटना मुझको भाई…

ठंडी हवा हमी से चलती,
जन-जन में नव जीवन भरती,
मेरी पतिया तो वायु शुद्ध करती,
हर प्रदूषण का अंत है करती,
मुझे उगाव अपने आस-पास,
पूरित हो जीवन की आस,
फिर कण-कण में सुंदरता आई,
नहीं काटना मुझ को भाई
नहीं काटना मुझको भाई…

-पीयूष गोयल

करके ऐसा काम दिखा दो…

करके ऐसा काम दिखा दो जिस पर गर्व दिखाई दे।
इतनी खुशियाँ बाँटो सबको हर दिन पर्यावरण दिवस दिखाई दे।
हरे वृक्ष जो काट रहे हैं उन्हें खूब धिक्कारो,
खुद भी पेड़ लगाओ इतने की धरती स्वर्ग दिखाई दे।।

करके ऐसा काम दिखा दो कोई मानव शिक्षा से भी, वंचित नहीं दिखाई दे।
सरिताओं में कूड़ा-करकट संचित नहीं दिखाई दे।
वृक्ष रोपकर पर्यावरण का संरक्षण ऐसा करना,
दुष्ट प्रदूषण का भय भू पर किंचित नहीं दिखाई दे।।

करके ऐसा काम दिखा दो हरे वृक्ष से वायु-प्रदूषण का संहार दिखाई दे।
हरियाली और प्राणवायु का बस अम्बार दिखाई दे।
जंगल के जीवों के रक्षक बनकर तो दिखला दो,
जिससे सुखमय प्यारा-प्यारा, ये संसार दिखाई दे।।

करके ऐसा काम दिखा दो वसुन्धरा पर स्वास्थ्य-शक्ति का बस आधार दिखाई दे।
जड़ी-बूटियों औषधियों की बस भरमार दिखाई दे।
जागो बच्चो जागो मानव यत्न करो कोई ऐसा,
कोई प्राणी इस धरती पर, ना बीमार दिखाई दे।।

प्रकृति अथवा पर्यावरण पर गर इस तरह के और भी लेख पढने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।

1- पर्यावरण पर अनमोल वचन एवं सुविचार Click Here

2- पर्यावरण पर जोरदार स्लोगन Click Here

3- पर्यावरण प्रदूषण पर निबन्ध Click Here

4-  जल पर सुविचार, स्लोगन और कविता Click Here

5-  ग्लोबल वार्मिंग एक वास्तविक समस्या Click Here

 6- पर्यावरण संरक्षण पर दो उत्कृष्ट कविता Click Here

 7- जलवायु परिवर्तन पर लेख Click Here

 8- पर्यावरण पर निबन्ध Click Here

9 – प्रकृति पर सुन्दर सुविचार Click Here

Loading...
Copy

आशा करती हूँ कि ये Best World Environment Day Quotes in Hindi छोटे और बड़े सभी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *