पर्यावरण दिवस अनमोल वचन एवं नारा – World Environment Day Slogans In Hindi

“पर्यावरण के संसाधन या घटक जितने स्वच्छ व निर्मल होंगे, उतना ही हमारा शरीर तथा मन स्वच्छ तथा स्वस्थ होगा।”
…
“जब तक हरियाली है, तभी तक भविष्य है। जब हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा।”
…
“जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण नहीं होगा, उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा।”
…
“जहाँ न पेड़-पौधे हैं, न चिड़िया है, न हरियाली है, वहाँ जीवन केवल एक बोझ है।”
…
“पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर होते हैं। और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए।”
…
“मानव प्रकृति का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है, क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है।”
…
“जब आर्थिक विकास पर्यावरण के हितों की अनदेखी करके किया जाता है, तो वह विकास राष्ट्र के लिए मुसीबतें खड़ी करता है।”
…
“जब तक मानव अपना कर्तव्य नहीं समझेगा, तब तक पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा।”
…
“अगर मनुष्य उड़ सकता तो वह आसमान को भी प्रदूषित कर देता।”
…
“जब पक्षी खतरे में होंगे, तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होगा।”
…
“जो चीजें मधुमखियों को नुकसान पहुंचाती है, वो मानव को भी नुकसान पहुंचाती है।”
…
“प्रकृति सभी जीवों की माँ है, इसलिए कोई भी जीव प्रकृति से बड़ा नहीं हो सकता है। लेकिन मानव खुद को प्रकृति से बड़ा समझने लगा है।”
…
“हम अगर किसी वस्तु का सिर्फ उपभोग करेंगे लेकिन उसका निर्माण नहीं करेंगे तो निश्चित है कि एक दिन वो वस्तु नष्ट हो जाती है।”
…
“मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है।”
…
“पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है, क्योंकि पर्यावरण का नुकसान है जीवन का अपमान।”
…
“प्रकृति अपना अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करती है।”
…
“आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख नहीं बना सकते हैं।”

“प्रकृति पहले हमें चेतावनी देती है, और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं……. तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है।”
…
“जैसे-जैसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता जायेगा, मनुष्य की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएँ भी बढ़ती जाएँगी।”
…
“वह व्यक्ति जो कृत्रिम जीवन जीने का आदि हो चुका है और प्रकृति से दूर हो चुका है। वह व्यक्ति कभी स्वस्थ्य नहीं रह सकता है।”
…
“पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं। इसलिए ढेर सारे पड़े-पौधे लगाओं, ताकि भविष्य में ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदने की आवश्यता ही न पड़े।”
…
“प्रकृति के प्रति मानव के शत्रुतापूर्ण व्यवहार से ही पर्यावरण का ह्रास होता है। यदि पर्यावरण के साथ सहयोग व संयम का व्यवहार किया जाए तो छोटी – मोटी क्षति को तो प्रकृति स्वयं ही पूरा कर लेती है।”
…
“प्रकृति हमारी आवश्यकताओं को तो पूरा कर सकती है किन्तु हमारे लालच को नहीं।”
…
“पर्यावरण की बलि देकर उद्योग – धन्धों का विकास करना, भावी पीढ़ी के विनाश को निमंत्रण देना है।”
…
“क्या पर्यावरण और औद्योगीकरण एक दुसरे के विरोधी हैं ? क्या हम पर्यावरण की रक्षा के लिए औद्योगिक विकास की बात करना छोड़ दें ? नहीं, आवश्यकता केवल पर्यावरण और औद्योगिक के बीच संतुलन बनाये रखने की है।”
…
“राज्य की स्थिरता पर्यावरण की स्वच्छता पर निर्भर करती है।”
…
“अभिज्ञान शाकुन्तलम’ तथा ‘मेघदूत’ जैसे अमर काव्यों में भी मन पर पर्यावरण के प्रभाव को दर्शाया है।”
…
“पर्यावरण जीवों के विकास में एक महत्वपूर्ण कारक है।”
…
“स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध वायु, जल तथा मिट्टी आवश्यक कारक हैं।”
…
“हमारा स्वास्थ्य हमारे पर्यावरण की स्वच्छता पर ही निर्भर करता है।”
…
पर्यावरण का रखें ध्यान,
तभी बनेगा देश महान !

आओ मिलकर
पर्यावरण दिवस मनाए,
इस धरती को सबके
जीने योग्य बनाए !
…
प्रकृति का न करे हरण,
आओ बचाये पर्यावरण !
…
स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो,
बीमारियों से मुंह मोडों !
…
पर्यावरण बचे,
तो प्राण बचे !

वृक्ष है इस पर्यावरण के आभूषण,
इनसे होता दूर प्रदूषण !
…
पर्यावरण रक्षा करना है कर्त्तव्य हमारा,
और सिर्फ यही है नारा हमारा!
…
पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ,
देश बचाओ, दुनिया बचाओ!
…
अब बोलेगी चिड़िया डाली-डाली,
पहले फैलाओ चारों तरफ हरियाली!
…
सबको होश में लाना है,
पर्यावरण बचाना है!

सबको देनी है ये शिक्षा,
पर्यावरण की करो सुरक्षा!
…
पर्यावरण को जो न बचायेंगे,
तो हम धरा पर न रह पाएंगे!
…
पर्यावरण है हम सबकी जान,
इसलिए करो इसका सम्मान!
…
प्रकृति का मत करो शोषण,
सब मिलकर बचाओ पर्यावरण!
…
पशु-पक्षी हैं धरती की शान,
और पेड़ हैं धरती की जान!
…
पेड़-पौधे हैं मानव के लिए वरदान,
मत करो इनका अपमान!
…
पर्यावरण पर है सबका हक,
इसलिए इसकी रक्षा भी है सबका कर्तव्य!
…
स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो,
बीमारियों से मुंह मोड़ो!
***
आईये पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्प रहते हुए तथा स्वस्थ्य एवं दीर्घायुष्य प्राप्त करने के लिए मरने से पहले कम-से-कम 100 पेड़ जरुर लगाएँ।
…
प्रकृति अथवा पर्यावरण पर गर इस तरह के और भी लेख पढने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।
1- पर्यावरण पर अनमोल वचन एवं सुविचार Click Here
2- पर्यावरण पर जोरदार स्लोगन Click Here
3- पर्यावरण प्रदूषण पर निबन्ध Click Here
4- जल पर सुविचार, स्लोगन और कविता Click Here
5- ग्लोबल वार्मिंग एक वास्तविक समस्या Click Here
6- पर्यावरण संरक्षण पर दो उत्कृष्ट कविता Click Here
7- जलवायु परिवर्तन पर लेख Click Here
8- पर्यावरण पर निबन्ध Click Here
9 – प्रकृति पर सुन्दर सुविचार Click Here
आशा करती हूँ कि ये Best World Environment Day Slogans छोटे और बड़े सभी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|