(Eid Mubarak Wishes in Hindi)

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है…
खुदा ने दुनिया को महकाया हैं,
देखों फिर हमारा ईद का त्योहार आया है!
***
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला ईद की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे!

ऐ चांद उन्हें मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उन्हें ईद मुबारक कहना.!!
***
अल्लाह आप को बेशुमार खुशियों से नवाजे,
ईद पर आपकी हर जायज दुआ कबूल हो।
मुबारक ईद मुबारक!

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया की सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद..!
***
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई भी दुख और गम न हो
आपको ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाएं,
और आप की इबादत कबूल करें…
आप को हमारी तरफ से ईद मुबारक..!

आपके घरों में बरकत और रहमत बरसे!
ईद की दिली मुबारकबाद!
इस साल गले मिलकर नहीं,
दिल से दिल को मिलाएं और मुबारकबाद दे।
***
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को तहेदिल से ईद मुबारक!

हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
पावन पर्व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं
***
ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन
आप सभी को हृदय से ईद मुबारक !

चांद को देख कर मुस्कुराना बेशक ईद है
लेकिन इंसान इंसान को देख कर मुस्कुराए तो रोज ईद है।
***
रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं ।
हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा लूं ।।

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

आशा करती हूँ कि ये ‘Eid Mubarak Wishes Shayari In Hindi Status‘ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और स्टेटस को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|