गरमा-गर्म चाय शायरी 2022…

गरम मिज़ाज और सावला सा रंग…
अच्छी बीत रही है जिन्दगी चाय के संग।
…
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी लजीज है..
इश्क़ भी फीका पड़ जाए चाय ऐसी चीज है।
…
चाय से आशिक़ी का मेरा
ख्याल नहीं बदलेगा..
साल तो बदलेगा मगर
दिल का हाल नहीं बदलेगा।
…
हम चाय पीने वालों के पास
एक चमत्कारी इलाज होता है..
मर्ज कैसा भी हो,
दवा का नाम सिर्फ चाय होता है।
…
थोड़ा पानी रंज का उबालिए,
खूब सारा दूध ख़ुशियों का,
थोड़ी पत्तियां ख़यालों की,
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिए
उबलने दीजिए ख़्वाबों को
कुछ देर तक..
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मज़ा लीजिए।

मेरी तो बस एक ही राय है…
दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज चाय है।
Morning with tea
…
जो वक़्त के साथ बदल जाए, वो राय होती है,
जब ज़िंदगी में कुछ नहीं होता, तब बस चाय होती है।
…
हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।
…
गर्म चाय पीते हुए अक्सर बीते वक्त में पहुंच जाते हैं..
कितने ही लोग चंद पैसों में ट्रैवल का मज़ा पाते हैं।
…
अच्छा लगता है, ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीना,
अदरक की ख़ुश्बू के साथ कतरा-कतरा जीना।
…
दर्द दो तरह के होते हैं..
एक कोई वादा करके आपको चाय ना पिलाएं..
दूसरा कोई आपकी चाय पी जाएं।
…
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता..
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती।
…
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…

ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते हैं…
तू भी थक गया होगा मुझे परेशान कर कर के।
…
सुबह की चाय और बड़ो की राय..
समय-समय पर लेते रहना चाहिए।
…
ज़िन्दगी वही जीते है..
जो गर्मी में भी चाय पीते है।
………..
बरसात में घुल रही है महक अदरक की,
आज बूंदों को भी चाय की तलब लगेगी।
…
ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद,
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ।

#कॉफी पर सिर्फ दुनियादारी की रस्में निभाई
जाती हैं रिश्ते तो आज भी चाय पर ही बनते हैं!!!
…
तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा है,
वो तेरा चाय का जूठा कप आज भी सम्भाल रखा है।
…
कुछ ख्वाब आसमानी,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बादलों-सा उड़ता मन,
एक प्याला चाय का,
और तलब तुम्हारी।
…
मिलो कभी सुबह की चाय पर,
फिर क़िस्से बुनेंगे..
तुम ख़ामोशी से कहना,
हम चुपके से सुनेंगे।
…
मायूस चेहरे उस वक्त खिलेंगे..
जब सारे दोस्त
एक साथ चाय पर फिर मिलेंगे।
आज फिर चाय की मेज़ पर
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए
केतली देखती रह गयी.
…
चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,
तेरे इन्हीं ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।
…
हम उस मोहब्बत के शहर में रहते हैं जनाब..
जहां सुबह की सूरज से नहीं चाय से होती है शुरूआत।
…
#अमीरों का शौक हैं कॉफी
गरीब तो आज भी चाय में खुश हैं!!!

एक चायवाली की सफलता की कहानी Click Here
आशा करती हूँ कि ये ‘Chai Shayari, Messages In Hindi Status‘ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और स्टेटस को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।