होली मुबारक हो शायरी – Holi Shayari In Hindi

आपको सबसे पहले हमारी तरफ से
रंग भरी होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
होली का यह त्योहार आपके जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दें;
मेरी ईश्वर से यही कामना है.
Happy Holi in advance
***
चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धुप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार;
दिन आपका गुजरे अच्छा; करते है दुआ हज़ार;
भेज रहे हैं आपको इस संदेश के जरिए ढेर सारा प्यार!
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढ़े सत्कार।।
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार।
उत्साह बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार।।
सफलता नित नई मिले,
बधाई बारंबार।
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार।।
आप और आपके परिवार को होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
***
मान मिले सम्मान मिले,
सुख-संपत्ति का वरदान मिले,
कदम-कदम पर मिले सफलता,
सदियों तक पहचान मिले।
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्यों को होली की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।

आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो,
होली की बहुत सारी शुभएच्छा
***
होली का यह रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं,
हमारी तरफ से आप सब को
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

रंगो के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी,
मुबारक हो आपको सतरंगी होली
Happy Holi
***
लाल रंग सूरज से, नीला रंग असमान से,
हरा रंग हरियाली से, गुलाबी रंग गुलाब से,
जहां की हर खुशीयां मिले आपको,
यही दुआ करते है हम दिल से,
रंग और उमंग से भरी होली की शुभकामनाएँ

कुदरत का हर रंग आप पर बरसे;
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने को तरसे!
***
रंग उडाये पिचकारी;
रंग से रंग जाये दुनिया सारी;
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे;
ये ही शुभ कामना है हमारी!
होली की आपको शुभकामनायें!
***
नशे में आज रंग जाओ ,
रंगो के साथ खुशियां मनाओ.
बड़ो का लो आशीर्वाद,
बच्चों को दो दुवाएं …प्यार , मोहब्बत ,
अमन से मनाओ, ये होली का त्यौहार !
Happy Holi

नेचर का हर रंग
आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आप को मिल के सब इतना
की आप वह रंग छुड़ाने को तरसे.
एन्जॉय dry colours हैप्पी होली
***
पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बोछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का ये त्यौहार,
हैप्पी होली टू यू डीअर!
***
रंगों से रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
न बिगड़े ये अपने प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली

वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आ गई है होली है…
होली की शुभकामनाएं
***
मथुरा की खुशबू और गोकुल का हार,
वृंदावन की सुंगध और बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद और कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
*Happy Holi*

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
***
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली

बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी, उड़ा गुलाल;
रंग बरसे नीला, हरा, पीला और लाल;
मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार!
Click here to read related articles
होली की शुभकामनाएँ,
होली पर 47 सर्वश्रेष्ठ चित्र,
होली व्हाट्सएप संदेश,
30+ हैप्पी होली संदेश,
होली पर सर्वश्रेष्ठ शेर-ओ-शायरी,
होली पर बधाई संदेश,
होली स्टेटस,
होली पर 10 पंक्तियाँ,
होली पर विस्तृत निबंध
आशा करती हूँ कि ये ‘Happy Holi Wishes in hindi’ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|
❝ ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार। ❞
Wish you a very very Happy HOLI