Happy Makar Sankranti Wishes In Hindi

Makar Sankranti के उपलक्ष्य में हमने, यहाँ आपके द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प पर शेयर किये जाने वाले प्यारे-प्यारे मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं, संदेश एवं स्टेटस की एक सूची तैयार की है। जो की इस पर्व परम्परा को आगे बढ़ाने व सोशल मिडिया वेबसाइटों पर इस दिन की शुभकामनाएं एवं बधाई देने में आपकी बहुत मदद करेगा।
मुझें विश्वास है कि आप मकर संक्रांति की शुभकामनाएं से भरे इस पोस्ट की एक-एक शायरी को दिल से सराहेंगे। आपका दिल ही आपका सबसे बड़ा शिक्षक है, आपको उसी की सुननी चाहिये…अगर ये विशेस पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा सके।

मित्रस्य या चक्षुषा सर्वाणी भूतानि समीक्षन्ताम्।
मित्रस्याहं चक्षुषा सर्वाणी भूतानि समीक्षे।
मित्रस्य चक्षुषा समीक्षामहे !
‘हमें विश्व के सारे प्राणी स्नेहभाव से नित देखें,
और सभी जीवों को हम भी स्नेहभाव से नित पेखें।
प्रभो! आप ऐसा सद्मेघा हमें करें सकृपा प्रदान,
मित्रचक्षु जगती हो जाये यही वरें हमको भगवान।’
पारस्परिक स्नेह और सौभाग्य बृद्धि की आकांक्षा के साथ
हैप्पी मकर संक्रान्ति
***
माघे मासे महादेव: यो दास्यति घृतकम्बलम।
स भुक्त्वा सकलान भोगान अन्ते मोक्षं प्राप्यति।।
सूर्य के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि
के प्रतीक पर्व “मकर संक्रांति” पर आपका जीवन
भी प्रकाशमान हो, ऐसी शुभेच्क्षा के साथ मकर
संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
***
जीवन में हर्षोल्लास, सुख, समृद्धि तथा
प्रकृति के प्रति सम्मान के प्रतीक पावन पर्व “मकर संक्रांति” की
समस्त शुभचिंतको को हार्दिक शुभकामनाएँ।
भगवान भुवन भास्कर आप के जीवन को सम्पूर्ण रूपेण धन,
धान्य, स्वास्थ्य, चहुँओर उन्नति से परिपूर्ण कर आपके जीवन पथ
को अपनी प्रखर और देदीप्यमान रश्मियों से आलोकित कर
कत्तर्व्य मार्ग पर निरन्तर प्रगतिशील बनाये रखें।
Happy Makar Sankranti
***
पावन प्रेरणादायक है, यह पर्व मकर संक्रान्ति,
बुद्धि शक्ति आरोग्य भरें, दूर करें सब भ्रान्ति।
सूर्य सी उर्जा तेज समाये, जीवन में हो क्रान्ति।
सभी सुखी हो सभी निरोगी फैले विश्व में शान्ति।।
कामना करते है कि सत्कर्म करते हुए जीवन में
आनन्द, उत्साह, सामर्थ्य और आरोग्य को
प्राप्त करें…
मकर संक्रान्ति पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
***
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
जिस प्रकार मकर राशि में प्रवेश करने से सूर्य का तेज बढ़ता है ,
उसी प्रकार आपका तेज, यश, मान-सम्मान बढे ऐसी हमारी कामना है।
पावन पर्व मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ ।!!
***
अंधकार से प्रकाश…
सुखद जीवन की आस…
आपसी सौहार्द्र के लिये
आओं करें निरंतर प्रयास..
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाईयाँ !!
***
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना…
हैप्पी मकर संक्रांति
***
अपनों का प्यार और ये बहार…
बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार…
Joyful Makar Sankranti
***
गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस
इस लोहड़ी आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास.
HAPPY Makar Sankranti
***
तिलकुट की खुशबू, दही और चूड़े की बहार
मुबारक हो आपको नए साल का पहला त्यौहार।
लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

“तिल” हम है और “गुड़” आप
“मिठाई” हम है; और “मिठास” आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत
आप को हमारी तरफ से हैप्पी मकर संक्रान्ति
Happy Makar Sankranti
***
मूंगफली की खुशबू और चूड़े की बहार
तिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी और मकर संक्रान्ति का त्यौहार
Happy Lohri and Makar Sankranti
***
हर पंतग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है,
“बस जिंदगी भी यही चाहती है।”
Happy मकर संक्रान्ति

दिल में ख़ुशी और आँखों में प्यार
फूलों की ख़ुशबू और पतंगो की बहार
मुबारक हो आप को लोहड़ी का त्योहार!
Happy Makar Sankranti !
***
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन.
हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग…
हैप्पी मकर संक्रांति
***
गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे,
आपके यश एवम् कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों,
इसी प्रार्थना के साथ मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ !!
मकर संक्रान्ति पर 10 लाइन Click Here
वसंत पंचमी पर निबंध Click Here
आशा करती हूँ कि ये Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।