Hindi Post

नववर्ष 2023 सन्देश एवं शायरी – New Year 2023 Wishes in Hindi

नववर्ष 2023 सन्देश एवं शायरी – New Year 2023 Wishes in Hindi

Happy Year Wishes in Hindi - for Greetings
Happy Year Wishes in Hindi – for Greetings

नया साल आ रहा है
खुशियों का पैगाम लिये
कुछ तुम हंसो कुछ हम हंसे
आँचल में फूल सुबह शाम लिये।

नव वर्ष की शुभ कामनाएं
हम आपके लिये लायें
हो कुछ ऐसा इस साल
कि छुपे हुये गम दिलों के
आपस में बंट जायें।

कुछ हम हंसे कुछ तुम हंसे
सच हो सब शुभकामनाएं…

***

नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं…

***

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार…

***

दिन बीता, अंधेरा हुआ, घडी की सूइयां सरकने लगी,
नया साल आते ही आपके घर खुशियां बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हज़ार मिले,
तुम मुझे मिलो मिलिनियम, मुझको तुम्हारा प्यार मिले,
wish you a very happy new year 2022…

***

हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में।।
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में।।
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में।।
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना…

Best New Year Wishes in Hindi - for Status
Best New Year Wishes in Hindi – for Status

है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिल में है आज एहसास नया सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
नया साल मुबारक हो…

***

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

***

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देना का,
दिल ने कहा क्यों न शुरूआत आप से करें.
Happy New Year…

***

दोस्त को दोस्ती से पहले,.
प्यार को मोहब्बत से पहले,.
खुशी को गम से पहले,.
और आप को सबसे पहले,.
नए साल की शुभकामनाएं..!

***

मधुर मधुर हो प्रतिपल तुम्हारा
उज्जवल उच्च आशाओं को छूता
सुखमय सुरमय हो अति क्षण तुम्हारा
सुंदर सुगंधित अनुराग में बहता
जगमग जगमग हो नवजीवन तुम्हारा
अलौकिक हो हर पथ हर लक्ष्य प्यारा
सफल सुफल हो सदा प्रति पग तुम्हारा
सुख संपदा से हो आँचल भरा
मंगल मंगल हो हर कल तुम्हारा
प्रेम विश्वास की बहती हो धारा
अमृतमय हो हर संबंध तुम्हारा
उमंग तरंग से अंकुरित हो जग सारा
महक महक हो गुलशन तुम्हारा…

Loading...

***

सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत्॥

सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों,
सभी को शुभ दर्शन हों और कोई दु:ख से ग्रसित न हो।
नव वर्ष की यही हमारी हार्दिक शुभ कामना है…

Awesome New Year Wishes in Hindi - for SMS
Awesome New Year Wishes in Hindi – for SMS

जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,
संवेदना करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष
आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो…

***

मुझे उम्मीद है कि नया साल
आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा।
आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

***

इस दुआ के साथ कि आनेवाला यह साल
आपके लिए सबसे अच्छा रहें और
ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं।
आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है…

***

हृदय की सम्पूर्ण शक्तियों को केन्द्रित कर
ईश्वर से प्रर्थना करती हूँ कि
आप आने वाले नए साल में नित नयी ऊँचाईयों को छुएं
और ईश्वर आप पर सदैव असीम सुख की वर्षा करे!
नववर्ष की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं…

***

नए वर्ष का यह प्रभात, बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये…
मिट जाये सब मन का अँधेरा, हर पल बस रोशन हो जाये…!!

***

नववर्ष का प्रभात आप सब के जीवन को
सुख-शांति, सौभाग्य एवं समृद्धि से आलोकित करे।
सर्वत्र मंगल ही मंगल हो।
ऐसी परमेश्वर से हार्दिक कामना है…

कलियाँ चटकी नव सुमन खिले…
नववर्ष की नवबेला में उम्मीदों का उत्कर्ष मिले…!!

***

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा…

***

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…

New Year Shayari in Hindi - for WhatsApp Status
New Year Shayari in Hindi – for WhatsApp Status

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए…

***

लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी
गम का कही कोई काम ना हो
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो…

***

हमारी मनोकामना है कि नव वर्ष की हर सुबह
आप के जीवन में सफलता, समृद्धि एवं ढेरों खुशियां ले कर आयें
और आपका भविष्य उज्ज्वल हो।
नव वर्ष की बहुत – बहुत शुभकामनाएं…

New Year Images for WhatsApp Status in Hindi
New Year Images for WhatsApp Status in Hindi

नए साल की नयी सुबह के साथ,
आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से भर जाए यही दुआ करेंगे।
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो…

***

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए…

***

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ…

***

Happy New Year Images - for WhatsApp Status
Happy New Year Images – for WhatsApp Status

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार…

ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार..

***

कभी हँसाती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है…

***

दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है…

***

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं…

***

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो…

Happy New Year Images - for Facebook Status
Happy New Year Images – for Facebook Status

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं…

***

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
नए साल की बहुत बहुत बधाईयाँ…

***

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी…

***

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे…

***

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत..

Happy New Year Images - for Instagram Status
Happy New Year Images – for Instagram Status

हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!!

***

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं…

***

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं..!

***

Loading...

इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जाये रखना,
बहुत ही प्यारा और अच्छा सफ़र था 2022 का,
अपना साथ 2023 में भी ऐसे बनाये रखना!
Happy New Year

Happy New Year 2023 Wishes In Hindi-Status
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi-Status

हे नव वर्ष की नव बहारो
तुम्हें रौशनी की कसम
तुम्हें बागों की कसम
खजाना है यहाँ
इक इक मकां में
खुशियों का , शांति का
आना हर दिल में
महकते हुये , चहकते हुये…

***

नव वर्ष की नव वेला में
नव जीवन का श्रृंगार करो
नई उमंगों से नई तरंगों से
इक नवयुग का आधार धरो

आओ मेहनत को अपना ईमान बनायें
नई खोज से नये जोश से
देश नया बनाये
नई उम्मीदों से नई योजनाओं से
इक नया आविष्कार करो

नव वर्ष आयेगा हर वर्ष आयेगा
स्वागत का फर्श तैयार करो
मुबारक हो जायेगा नव वर्ष
रौशन देश का नाम करो…

***

छलकते हुये छलक गया
बीता हुआ वर्ष
सुख दुख से भरा रहा था
वो प्यारा अमृत क्लश
गिरा जो मोती
उसका धरा पर
चमकता हुआ निकल आया नव वर्ष
अभी कली है
फिर फूल बनेगा
गुनगुनाता हुआ दिल में उमंग लेकर
झूम कर खिल आया है नव वर्ष
अतीत के स्मृतियों से
नन्हे पंख फैला कर
दे गया सुख की हवा नव वर्ष…

Related Post

Happy New Year greetings Click Here
New Year Resolution Click Here
Happy New Year Wishes Quotes Click Here
Happy New Year Wishes Shayri Click Here
Happy New Year Status Click Here
Happy New Year Wishes Masseges Click Here

प्रिय पाठकों उपरोक्त शायरी मेरी लिखी रचना नहीं है। इसे आप तक पहुँचाने की मैं मात्र एक जरिया हूँ। अगर ये शायरी पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अगर कोई गलती हो तो वो भी कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे। आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *