Best Beti Shayari in Hindi
खिलती हुई कलियां है बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
***
दूर रहकर भी माँ-बाप की जान होती है बेटियां
दुःख दर्द सहकर, लबों से मुस्कुराकर
विश्वभर में खुशियों के सौगात को बिखेरती है बेटियां….।।
चाय की चुस्की की मधुर मिठास होती है बेटियां
करें यदि कोई इनकी अपमान कभी – भी
हर ज़र्रे-ज़र्रे से निकलती वो तूफान होती हैं बेटियां….।।
बिटियां नहीं होती बेटों से कम,
जब वो भरती हैं दम।
जिन्होंने समझा उन्हें कम,
एक हुंकार से निकाल दे दम।
***
जिस घर मे होती हैं बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.
***
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
***
बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
***
मेंहदी कुमकुम रोली का त्यौहार नहीं होता,
रक्षाबन्धन के चन्दन का प्यार नहीं होता,
उसका आंगन एकदम, सूना सूना रहता है,
जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता।
***
सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं,
फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं,
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते,
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं।
***
जैसे संत, पुरूष को पावन कुटिया देता है,
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है,
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की कृपा हो,
उसके घर में ऊपर वाला बिटिया देता है।
***
बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!
***
लक्ष्मी का वरदान है बेटी..
धरती पर भगवान है बेटी..
***
देवी का रूप देवो का मान है बेटी..
घर को जो रोशन करे वो चिराग होती है बेटी..
***
***
बेटी पानी है बेटा प्यास है
बेटी आश है बेटा विश्वास है
***
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।
***
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।
***
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
***
बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आ जाये, वहाँ होती हैं।
***
वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों,
वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों।
***
बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।
***
पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।
***
बेटी जन्म पर रोक न लगाओ,
बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ !
पापा बेटी शायरी
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है,
मेरी बेटी मुझे गर्व है आप पर
और बेशुमार प्यार है।
***
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तूं उसे सलामत जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करती हूँ।
***
सारे जहां की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तूं गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।
***
बेटी, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्हारी मुस्कुराहट ही मेरी ताकत है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
यूं ही हंसती, मुस्कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।
***
नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी।
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी.
***
जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की।
***
पलकों को आंसुओं की भनक न कभी लगने देंगें,
ग़मों को तेरी खबर न कभी लगने देंगें,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न कभी लगने देंगें।
***
ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,
एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,
तूं मेरी बेटी बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं।
(ये भी पढ़े)
Save Girl Child Slogans : Click Here
Save Girl Child Poem : Click Here
Save Daughter Poem : Click Here
Daughter (Beti) Poem : Click Here
Save Girl Scheme Essay : Click Here
1st Birthday Wishes for Daughter : Click Here
Daughter Day Quotes : Click Here
प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आयेगी होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|