Hindi Post Hindi Quotes

स्वतंत्रता दिवस हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – Happy Independence Day Wishes in Hindi

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की शुभकामनाएं संदेश, शायरी एवं स्टेटस

Independence Day Wishes in Hindi - Shayari
Independence Day Wishes in Hindi – Shayari

आज तिरंगा फहराता है, अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी, वीर शहीदों के बलिदान से.

***

शहीदों को याद करने का आया दिन
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन.

***

चाहे अंग्रेजो ने उन्हें
कितना भी सताया था
मगर सच्चे देशभक्त होने का
उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था.

***

दम निकले इस देश की खातिर
बस मेरा यही अरमान है
इक बार इस राह पर मरना
100 जन्मों के समान है.

***

हिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन.

Independence Day Wishes in Hindi - Status
Independence Day Wishes in Hindi – Status

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है.
जय हिन्द जय शहीद

***

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लकिन सर झुका नहीं सकते.
जय हिन्द जय भारत

***

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना.

***

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ.

***

यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं
गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है.

***

लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ.

Loading...

***

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले.

***

खौफ नही था मौत का दिल में
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आजादी की चाह लिए उतरे रण में
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा.

Independence Day Status in Hindi - Shayari
Independence Day Status in Hindi – Shayari

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटों हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो.

***

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल है यारो
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है.

***

दिन हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान.

***

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबके जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई तो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर.

***

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी जय हिन्द.

***

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी यह पहचान हैं अपनी यह पहचान हैं.

***

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो १ बून्द भी गरम लहू की…
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.

***

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,​
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है…

***

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.

***

आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं;
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है!

***

मेरी धरती हम सबका, ये वतन,
मेरा है बस मेरा है, ये वतन
इस पर जब भी कोई आॅंख उठाएगा,
वो दुनिया से गायब कर दिया जायेगा
मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारा है मेरा ये वतन!!

***

शेर के शिकंजे से उसका शिकार छीन ले
शिकारी के हाथों से उसका शमशीर छीन ले
और एक भी हिन्दुस्तानी के रगों में खून है जब तक
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले.

***

मुझमे कुछ तिरंगे की आन का नशा है
कुछ मात्रभूमि की शान का नशा है
और गौरव है इस बात का
मै हिन्दुस्तान का हु और मुझमे हुन्दुस्तान बसा है.

इन्हें भी जरुर पढ़े

भगत सिंह के प्रेरक अनमोल विचार

प्रेरणादायक देशभक्ति कविता

 देश भक्ति एसएमएस शायरी

देशभक्ति पर शक्तिशाली उद्धरण

देश भक्ति सुविचार और अनमोल वचन

स्वतंत्रता दिवस के नारे

स्वतंत्रता दिवस के लिए अच्छा भाषण

15 अगस्त पर जोरदार भाषण

देशभक्ति स्टेटस एवं शायरी

देशभक्ति पर 31 जोशीले नारे

देशभक्ति पर कविता

स्वतंत्रता दिवस हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस

स्वतंत्रता दिवस पर सुविचार

15 अगस्त पर जोशीला भाषण

15 अगस्त पर शायरी

दोस्तों ! उम्मीद है ये Happy Independence Day Wishes in Hindi आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *