Happy Independence Day Wishes Shayari, Quotes SMS Messages in Hindi

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर
मरने वालो का सैलाब आएगा.
***
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.
***
किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है.
***
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी.

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है.
***
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा.
***
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान हैं आँखें.
***
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है.
***
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ.
***
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा.
***
जोश जुनून जज्बा कायम रखना…
देश के तिरंगे के लिए हमेशा सलामी रखना…

ना हिन्दू ना सिक्ख ना मुसलमान हैं हम,
इस आजाद देश की एक आवाम हैं हम,
मुक्त हैं अंग्रेजों के कैद से अब,
पर अपने नेताओं के आज भी गुलाम हैं हम!!
***
फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था.
***
एक दीप उनके नाम का भी रखना थाली में
जिनकी साँसे थम गयी रखवाली में.
***
मैं हर परिस्थिति में अपने देश की हिफाजत करूँगा
मेरा भारत महान हैं और इसकी रक्षा के लिए
मेरे लहू का कतरा कतरा कुर्बान हैं.
***
कर सलाम तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखेंगे हम
जब तक हम में जान है।
वन्दे मातरम्

जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
और जो देश के काम ना आए वो बेकार की जवानी है.
***
यही ख्वाहिश है कि भगवान् हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देश भक्ति का चलन देना.
***
सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वाले
तुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले.
***
नहीं भूल सकते किसी भी बलिदान को
हर शहीद का बदला लिया जायेगा.
***
गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे
इंकलाब का नारा.
भारत माता की जय

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
***
आज वो दिन आया हैं
जब दिल को मगन कर लो
हर शहीद को नमन कर लो
***
वतन की मोहब्बत, दिल में दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं!
***
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है.
***
हर मजहब से सिखा हमने पहले
देश का नारा
मत बाटो इसे एक ही रहने दो
प्यारा हिंदुस्तान हमारा.
***
तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया.
भारत माता की जय
***
मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे तू
ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू.
***
शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत मा की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत माँ की गोद से.

मेरे वतन का राष्ट्रगान बंगा से है
हमारे वतन की शान गंगा से है
जो वीर मर मिटे देश की मिटटी पर
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा से है
इन्हें भी जरुर पढ़े
भगत सिंह के प्रेरक अनमोल विचार
देश-प्रेम के ऊपर प्रेरणादायक देशभक्ति कविता
देश भक्ति सुविचार और अनमोल वचन
दोस्तों ! उम्मीद है ये Independence Day Status in Hindi आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।
आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
I would like to tell you in a photo the girl is holding the flag upside down