Hindi Post Hindi Quotes

सावन के पहले सोमवार की यूं दें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पहले सावन सोमवार पर WhatsApp Message wishes भेजकर दें शुभेच्छा, लगाएं ये Status.

Sawan Somwar Wishes in Hindi - Message
Sawan Somwar Wishes in Hindi – Message

ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्।
ॐ नम: शिवाय !
यह सावन आपके व आपके परिवार के लिए अपार हर्षोल्लास एवं सुख – समृद्धि से परिपूर्ण हो! शुभ-सावन शुभ-सोमवार!

***

ॐ नमः शिवाय
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
सावन सोमवार के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
आप सभी को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

***

भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आया है सोमवार मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

***

शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

Amazing Jai Mahakal In Hindi - Status

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
शुभ-सावन शुभ-सोमवार!

***

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
शुभ-सावन शुभ-सोमवार!
देवो के देव महादेव आपके सभी मनोरथ पूर्ण करें 

***

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हर-हर-महादेव
शुभ-सावन शुभ-सोमवार!

Amazing Shiva Status in Hindi

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं.
शुभ-सावन शुभ-सोमवार!
सावन के के इस अतिशुभ दिन पाएं शिवजी का आशीवार्द!

***

“रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, हृदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर,
आशा को संपूर्ण कर, सज्जन जो हित दे,
कुटुंब में प्रीत दे, जग में जीत दे,
माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे शक्ति दे भक्ति भरपूर दे…”

Best Shiva Status in Hindi

भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे….. ॐ नमः शिवाय महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन का यह हर सोमवार 
जीवन में लाये खुशियां अपार
महादेव आये आपके द्वारा
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

Loading...

***

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिवा के चरण में,
हम है उस शिवा की चरणों की धूल,
आओं मिलकर चढ़ाएं शिवा को श्रद्धा के फूल।

***

मान मिले सम्मान मिले,
सुख – संपत्ति का वरदान मिले,
कदम – कदम पर मिले सफलता
सदियों तक पहचान मिले।
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्यों को सावन की ढेर सारी शुभकामना!

***

शिव की बनी रहे आप पर हमेशा छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आप को वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ आप सभी को सावन के सोमवार की इस मंगल वेला की हार्दिक शुभकामनाएं!

***

विश्व का कण कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे…!!
हर हर महादेव ॐ नमः शिवा।

Happy Sawan Somwar Messages Wishes Status, SMS in Hindi
Happy Sawan Somwar Messages Wishes Status, SMS in Hindi

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करें चांडाल का
काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का.
हर हर महादेव

नीचे क्लिक करे और पढ़े Latest Post

God Images Status in Hindi
Sawan Somwar Wishes [Shayari, Quotes, Status]
Happy Mahashivratri Shayari in Hindi
Best bholenath Mahakal status
Mahakal Attitude Shayari, Status
Maha Shivratri Shayari
Mahashivratri Status in Hindi

दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपके लिए लाए थे Sawan Somwar Status Shayari in Hindi. उम्मीद है की आपको ये पसंद आया होगा. और गर आपको कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *