Hindi Post Hindi Quotes

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Guru Purnima Wishes In Hindi

गुरु-शिष्य शायरी, दोहा, SMS, मेसेज, कोट्स, थोट्स, स्टेटस

Happy Guru Purnima In Hindi - Wishes
Happy Guru Purnima In Hindi – Wishes

आज यहाँ आदरणीय गुरुओं की महत्ता के सम्मान में बोलने के लिए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं सुविचार एवं सन्देश उपलब्ध करा रहे हैं जो गुरु और छात्र के रिश्ते को और भी मधुर बनाएगा।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर:।
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:।।

गुरु ही “ब्रह्मा” है, गुरु ही “विष्णु” है और गुरु ही भगवान “शंकर”है। गुरु जी ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु जी को मैं प्रणाम करता हूं।

***

गुरु बिन भव निधि तर ई न कोई।
जो बिरंचि शंकर सम होई।।

अपने ज्ञान और विवेक से हमारे भीतर उत्तम गुणों का संचार करने वाले समस्त गुरुजनों को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शत-शत नमन और शुभकामनाएं।

Guru Purnima In Hindi - Status
Guru Purnima In Hindi – Status

गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट,
अन्तर हाथ सहाय दे बाहर बाहै चोट ॥

गुरु ही जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लाते हैं तथा बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम सब अपने गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं।

***

सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज,
सब सागर की मसी करूँ, गुरु गुण लिकयो न जाय।

एक सामान्य व्यक्ति को बौद्धिक और आध्यात्मिक गुणों से पूर्ण कर श्रेष्ठ मानव बनाने की क्षमता एक गुरु में ही होती है और अन्यत्र कहीं नहीं। ऐसे गुरु के विषय में जितने भी शब्द कहे जाएं या लिखे जाए उतना ही कम है। गुरु देवो भव:

***

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

गुरु पूर्णिमा की पावन बेला पर आपको बधाई

***

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊ मैं मोल?
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल ।

एक मानव होने के नाते मुझ से कुछ गलतियाँ जरूर हुई होंगीं । अत: मेरे व्यवहार द्वारा हुई किसी भी तरह की गलतियों के लिए मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।

***

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान।
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान॥

आज गुरु पूर्णिमा की पुण्य तिथि पर आप को एवं आप के परिजनों को हार्दिक शुभकामानायें !

Loading...
Guru Purnima In Hindi - Shayari 2 Line
Guru Purnima In Hindi – Shayari 2 Line

ईश कृपा बिन गुरु नहीं, गुरु बिना नहीं ज्ञान ।
ज्ञान बिना आत्मा नहीं, गावहिं वेद पुरान ॥

गुरु पूर्णिमा की आप सब को हार्दिक बधाई क्योंकि गुरु पूर्णिमा न सिर्फ अपने गुरुवरों का बल्कि पूरे वर्षभर में जिनसे भी हमने कुछ सीखा है, उनके प्रति भी आभार व्यक्त करने का दिवस है। अत: आज के इस पावन दिवस पर मुझे दिए गए ज्ञान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आपका नमन व वंदन करता हूँ।

***

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय ।
सदगुरु की पूजा किये सबकी पूजा होय ॥

सभी गुरु को नमन करने की पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामना एवं बधाई।

***

बिन गुरु ज्ञान नहीं,
बिन ज्ञान समाज में मान नहीं…!!!!

सनातन धर्म में ज्ञान और जीवन की सही दिशा बताने वाले गुरु पूजा पर्व गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनयें।

***

गुरु है एक कुम्हार सा और हम है कच्ची सी माटी,
जो सही थाप पड़े गुरु की माटी पर ,
तो माटी से है सुन्दर मूर्त बन जाती ।

***

जग अंधकार, आप मार्गदर्शक है,
पथ भ्रमीत जीवन का आप पथ प्रदर्शक है।
अज्ञानी है ये मन, आप भंडार है ज्ञान का।
ये जो मेरी पहचान है सब आप का बलिदान है गुरु जी ।

***

गुरु की महिमा का क्या मैं बखाना करू
गुरु ही है मेरा ईश्वर है इस सच को मैं स्वीकार करू
बिन गुरु जीवन में तम ही तम छाया है
गुरु हैं मेरा सूर्य जो सच्चे राह पर चलना सिखाया है,

***

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

***

जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है..
मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है…
अल्फ़ाज़ों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम
ऐसे गुरुयों के आगे, जिन्होंने मेरा परिचय खुदा से कराया है…

***

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें..

***

कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं ।

***

किस किस को मुबारकबाद दू गुरु होने का ,,,
हर सक्श ने सिखाया है मुझे

***

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार

***

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से

***

माँ ने उँगली पकड़कर आँगन में दौड़़ाया
पिता ने दुनिया की राह पर चलना सिखाया
जग में सर्वोपरि स्थान गुरुवर आपको
मुझे जीवन-सार देकर एक व्यक्ति बनाया

***

निराशा में आशा की झलक दिखा दे
दुखों में खुशी की बौछार करा दे
दर्द पर ऐसा मरहम लगा दे
एक गुरु ही है जो भगवान से साक्षात्कार करा दे

***

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है

***

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है

***

लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया
जब महसूस किया मैंने हारा
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया

***

धरती कहती है, नदियां कहती है
अंबर कहते बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना

***

हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव

***

जहाँ से हमारा वैचारिक दृष्टिकोण होता है शुरु.
बस वो पड़ाव ही है गुरु.

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

माँ-बाप की मूरत है गुरु;
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु!

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को कोटि – कोटि प्रणाम

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है

शुभ गुरु पुर्णिमा!

Guru Purnima Image In Hindi - Quotes
Guru Purnima Image In Hindi – Quotes

गुरु सशक्तत बनाता है हमारा व्यक्तित्व ज्ञान से,
अस्तित्व को बचाता है गुमान से.
समान दृष्टि रखकर सबको पढ़ाता है स्वाभिमान से.

Loading...

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

मुझ पर मेरे गुरुओं का
प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

गुरु एक दिए की तरह होता हैं।
अपने जीवन में चाहये कितना भी अंधेरा क्यों ना हो
लकिन दुसरों के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश करता हैं।

शुभ गुरु पुर्णिमा!

***

“गुरु” और “सड़क” दोनों
एक जैसे होते हैं ,
खुद जहा है वही पर रहते हैं,
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक
पहुंचा ही देते हैं ।।

***

गू का मतलब होता है अंधेरा ………………….
रू का मतलब होता है प्रकाश…………..
जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले कर जाए
उसको कहते हैं गुरु ……….और
गुरु की महिमा लिखी या बताई नहीं जा सकती

***

गुरु वह गाथा है जिसका कोई सार नहीं ,
जिसने मेहनत करना सिखाया बिना सोचे कोई जीत नहीं कोई हार नहीं ,
जिन्होंने हर रास्ते पर चलना सिखाया पर हर रास्ते पर वो साथ नहीं ,
यू तो बचपन में हमारे ज़िन्दगी के रावण लगते थे वो पर अब समझ आया
हमारे सबसे अच्छे दोस्त वहीं, बेफिक्र आज हम उड़ते है
आसमानों की बुलंदियों पर आज करते है फिर
शत शत नमन यही …..

***

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कर्जदार होते है
लेकिन अच्छे व्यक्तित्व के लिए एक शिक्षक के ऋणी होते हैं।
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए
हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. प्रणाम

***

ज़िंदगी तुमने भी बहुत कुछ सिखाया है ,
मेरे शिक्षक तो तुम भी हो!

Happy Guru Purnima

Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )

टीचर्स डे शायरी : Click Here
शिक्षक पर 30 महान अनमोल वचन : Click Here
शिक्षक दिवस भाषण और निबंध : Click Here
गुरु शिष्य की कहानियाँ : Click Here
गुरू शिष्य संबंध पर कविता : Click Here
गुरू शिष्य स्टेटस : Click Here

दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये शायरी और सुविचार आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन दोहों या शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *