Happy Friendship Day Shayari in Hindi, Images Status for Fb & WhatsApp
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
###
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
###
लकीरे तो हमारे हाथों की भी बहुत ख़ास है… तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
###
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर, हम खुदा को बहुत खुसनसीब मानते हैं!!
###
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी!!
###
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते हैं….!!
###
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है; मज़ा तो तब आता है; जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले!!
###
तलाश है एक ऐसे शख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती है, ‘क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो!!
###
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की दवा वही है !!
###
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए!!
###
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही, लेकिन किसी का बनके रहना कमाल होता है!!
###
किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर, ऐ-दोस्त, ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर!!
###
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो ! एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!
###
ऐ दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती, यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है!!
###
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त कुछ पल की नहीं, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए!!
###
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफ़े में दे दिया
###
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए !!
###
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी !!
###
आजकल व्यवहार और दोस्त हजार के नोट जैसी हो गई है, डर लगता है कहीं नकली न हो!!

फ्रेंडशिप डे पर 2 लाइन शायरी ! फ्रेंडशिप डे 2 Line Status ! Happy फ्रेंडशिप डे Best Wishes in Hindi
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मेरे सभी प्रिय मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ दोस्त तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!!!
सभी यारों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

Friendship Day 2020 –
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
ए दोस्त,
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है…
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
***
Mitrata Diwas 2020 Shayari:
फ्रेंडशिप डे के व्हाट्सएप्प संदेश और स्टेटस
बस इतनी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक यारी तेरी।
Happy Friendship Day
***
Friendship Day 2020 Status:
फ्रेंडशिप डे के व्हाट्सएप्प संदेश और शायरी
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू।
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 SMS:
मित्रता दिवस के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त.
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त.
न रिश्ता खून से न रिवाज से बंधा.
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त…
Happy Friendship Day

Dosti Diwas Shayari 2020:
आप के लिए मित्रता दिवस मंगलमय हो
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले…
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 Quotes:
आप सभी को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
चाँद को कभी अकेला ना पाओगे;
आगोश में सितारे मिल ही जायेंगे;
कभी अगर तन्हा हो तो आँखें बंद कर लेना;
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को ज़रुर पाओगे…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
***
Happy Friendship Day 2020 Status:
दोस्ती के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता;
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता;
दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर;
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
***
Happy Friendship Day 2020 SMS:
मित्रता दिवस के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज
आसमान से तोड़कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है।
मेरी किस्मत भी नाज करती है मुझ पर,
खुदा ने मुझको दोस्त जो इतना प्यारा दिया है…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day 2020 SMS:
मित्रता दिवस के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया…..
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर रिश्ता निभाना आसान नही होता
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
प्यार की रोशनी से ढूंडा है आपको
तुम जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता…
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरा प्यार दुआ से कम नहीं होता,
तू दूर हो तो भी गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
पर तेरी दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आदते अलग है हमारी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते हे मगर लाजवाब रखते है,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है,
पर फूल उसमे सारे गुलाब रखते है
फ्रेंडशिप डे की यारों को हार्दिक की शुभकामनाएं
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
दोस्ती दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशबू की तरह सांसों में बसती है तू
लहू बनकर मेरी आँखों से बहती है तू
जिसके साये से भी ग़म दूर भाग जाए
ऐसी है मेरी प्यारी दोस्त मेरी जान तू
Happy Friendship Day
***
Happy Friendship Day 2020 Wishes:
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़माने ने दिए हों भले ही लाख दोस्त
मेरी होठों की हंसी का कारण सिर्फ़ तू
जिसके नाम के शुरू में ही ‘संग’ है जुड़ा
ऐसी है सबसे प्यारी दोस्त मेरी ”संगीता ”
Happy Friendship Day
दोस्ती पर और भी उम्दा शेरों शायरी पढ़े
Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here
दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये Dosti Shayari तथा Status आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।
आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|