Hindi Post Hindi Quotes

मित्रता दिवस पर अनमोल वचन एवं सुविचार – Best Friendship Day Quotes In Hindi

दोस्ती के रिश्ते की अद्भुत् और अटूट परंपरा को विस्तार देने वाला दोहा, SMS, कोट्स..

Friendship Day Quotes In Hindi - Thoughts
Friendship Day Quotes In Hindi – Thoughts

Friendship Day Quotes In Hindi – दोस्तों ! जीवन में ऐसे बहुत लोग मिलते हैं जो हमारे सबसे अच्छे हितैषी होते हैं लेकिन उनमें से केवल कुछ ही होते हैं जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं। और हमारी भावनाएं उनके लिए सिर्फ एक हितैषी की नहीं बल्कि, उससे भी कहीं अधिक गहरी होती है यानि सच्ची दोस्ती की होती है।

लेकिन साधारणत: लोग friendship का मतलब जो वक्त पर आपके काम आ जाये से लेते है, पर दोस्ती की ये परिभाषा बड़ी छोटी है। असल में यह तो दो अलग व्यक्तियों के जीवन का जुड़ाव है जिसकी व्याख्या कर पाना बेहद जटिल और मुश्किल कार्य है। बस आप यह मानकर चलिए कि अच्छी दोस्ती अनमोल एवं बेसकीमती होती है और इसके पीछे किसी अलौकिक ताकत का हाथ होता है, तभी तो दो अजनबी घनिष्ठ मित्र बन जाते है और इसमें बराबर का त्याग और प्रेम की गहराई होती है। सच तो यही है कि जिंदगी में कब किससे दोस्ती हो जाएं यह मालूम ही नहीं पड़ता। बस कोई अच्छा लगता है और अपना हो जाता है। यही है दोस्ती को परिभाषा….

याद रखिए ! अच्छे दोस्तों की अहमियत हर उम्र में होती है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे अच्छे दोस्तों की जरुरत न हो। वस्तुतः मैं कहूँगी कि जिंदगी दोस्तों के बिना एकदम अधूरी है। जीवन में दोस्तों की कमी न हो इसके लिए सबसे दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए। हर दोस्त Special होता है और उसकी जगह इस दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता। तभी तो आज मैं दोस्ती के रिश्ते की अद्भुत् और अटूट परंपरा को विस्तार देने वाला SMS, कोट्स खास आपके लिए उपलब्ध करा रही हैं। 

हालांकि ऐसा कहा जाता है कि दोस्त की महत्ता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता पर कुछ महान विचारकों के द्वारा दोस्ती पर कहें अनमोल वचन एवं सुविचार की मदद से आप दस्तों के प्रेम व स्नेह के भाव को समझ सकते हैं और उन्हें अपनी इमानदारी से प्रसंशा दिखा सकते है। सबसे अच्छी और खास बात इन कोट्स को आप मित्रता दिवस (Friendship Day) पर अपना वाट्सएप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह कोट्स एवं थॉट्स आपकी दोस्ती की भावना को और भी ज्यादा पक्की करेगी।

दोस्ती के रिश्ते की अद्भुत् और अटूट परंपरा को विस्तार देने वाला फ्रेंडशिप डे SMS, कोट्स..

राजदरबारेश्च श्मशाने यो तिष्ठति स बान्धव

अर्थात

राज दरबार और श्मशान घाट में साथ रहने वाला ही सच्चा मित्र कहलाता है।

***

विपत्ति रूपी कसौटी पर कसा जाने वाला व्यक्ति ही सच्चा मित्र होता है।

***

सच्चा मित्र स्वार्थ से ऊपर उठकर मित्र को बुराई की राह पर चलने से व गिरते हुए मित्र का हाथ थामकर उसे गिरने से बचाता है।

***

भटकाने और मौज-मस्ती में साथ देने वाले मित्र कदम-कदम पर मिल जाते हैं, परंतु सही राह दिखाने वाले मित्र बहुत कम मिलते हैं।

***

व्यक्ति को अपने मित्रों का चुनाव सदैव सोच-समझकर करना चाहिए सच्चे मित्र का उपहास कर या किसी भी कारण से उसे खोना नहीं चाहिए।

***

दुष्ट प्रवृत्ति के मित्र का कभी संग नहीं करना चाहिए। ऐसा मित्र स्वयं अधोगति को प्राप्त होता है और अपने साथ लोगों को भी संकट में डाल देता है। ऐसे मित्र के साथ रहना साक्षात मृत्यु जैसा है।

***

सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.

***

Loading...

मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं.

***

दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते.

***

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

***

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !

Royal Friendship Day Status in Hindi - Quotes
Royal Friendship Day Status in Hindi – Quotes

सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.

***

जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें , तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.

***

मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.

***

एक सच्चा मित्र, हजारों रिश्तोदारों से अच्छा है .

***

एक सच्चा दोस्त , उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठाता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रहता है.

***

जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.

Friendship Day Quotes In Hindi - Anmol Vichar
Friendship Day Quotes In Hindi – Anmol Vichar

यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ ।

***

बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।

***

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

***

पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं.

***

अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये.

***

कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

***

पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.

***

यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.

***

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

***

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

***

हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।

***

झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।

***

फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !

***

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!

***

मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.

***

व्यवसाय पर आधारित दोस्ती , दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.

***

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है.

Friendship Day Quotes In Hindi - Suvichar
Friendship Day Quotes In Hindi – Suvichar

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

***

मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.

***

Loading...

सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.

***

मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये ।

***

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.

***

जीवन एक भयानक , बदसूूूरत जगह है अगर आपके पास एक अच्छा दोस्त नहीं है.

Friendship Day Quotes In Hindi - Suvichar
Friendship Day Quotes In Hindi – Suvichar

मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेतृत्व ना कर पाऊं. मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.

***

मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी.

***

वो मित्र जिन्हें आप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं मायने रखते हैं.

***

मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है.

***

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.

***

दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.

***

बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे ।

***

सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !

***

यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ ।

***

शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?

***

दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

***

मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता.

***

मित्रता अनावश्यक है, दर्शन और कला की तरह……इसके जीवन का कोई महत्त्व नहीं है; बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को महत्त्व देता है.

***

हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।

***

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here

दोस्तों ! उम्मीद है ये अनमोल वचन और सुविचार आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन सुविचारों में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

One thought on “मित्रता दिवस पर अनमोल वचन एवं सुविचार – Best Friendship Day Quotes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *