Hindi Post Hindi Quotes

दोस्ती स्टेटस एवं शायरी – Dosti Shayari In Hindi

Beautiful Heart Touching Lines for Friends in Hindi…

Yari Dosti Shayari in Hindi - Status
Yari Dosti Shayari in Hindi – Status

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं,
पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं,
कहते हैं उस पल को दोस्ती,
जिसमें अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।

***

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

***

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

Yari Dosti Status in Hindi - Shayari
Yari Dosti Status in Hindi – Shayari

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,
लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।

***

आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है,
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे,
खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है।

***

कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !

***

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
न करेंगे किसी से वादा!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की
करना पड़ा दोस्ती का वादा!

***

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

***

हमारी दोस्ती तो सुरों का साज है,
हमें जिस पर नाज है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती हमारी वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

***

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ जो कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि ये जमाने वाले क्यों जलते है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप.

***

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये ।
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

Loading...

***

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है;
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है;
सारा खेल दोस्ती का है वरना;
जनाज़ा और बारात एक समान है।

Friendship Day 2021 in Hindi - Status
Friendship Day 2021 in Hindi – Status

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

***

ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं,
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता.

***

पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्योंकि तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..

***

तू बता और क्या मैं मांगू
मेरे रब से भला
दुआ काबुल हो गयी मेरी
दोस्त ,जब से तू मुझे मिला

***

जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते.

***

सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.

***

इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!

***

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं !
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं !
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं !
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं !!

***

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!

***

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ

***

तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी तो मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर कायम रहे अगर तेरी दोस्ती

***

दिल तो आंधी में भी जला करते है
गुलाब तो कांटो में भी खिला करते है
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम
दोस्त आप जैसे जब मिला करते है

***

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो

***

रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आपके जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी

***

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

***

मेरी हर बात समझ जातें हो तुम,
फिर भी क्युँ मुझे सताते हो तुम
तुम बिन कोई और नहीं मेरा,
शायद इसी बात का फ़ायदा उठाते हो तुम

***

ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी ,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसुं हैं तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी

***

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम जिन्दा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यादे बसा के

***

दोस्ती कोई ख़ोज नही होती,
यह किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमको बेवजह मत समझना,
क्योकि पलके कभी आँखों पर बोझ नही होती.

Friendship day SMS in hindi - Shayari

तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज मानते हैं,
और सब दोस्तों में तुझे सबसे अजीज मानते हैं,
है कर्ज तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुद को बहुत ख़ुशनसीब मानते हैं.

***

ऐ दोस्त जरा सभल कर चलना
यहा ऐसे बहुत लोग मिलेंगे
जो सिर्फ वक़्त गुजारने की लिए मिलेंगे

***

कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नहीं
मैं सबको अपना मानता हूँ सोचता फायदा या नुकसान नहीं
एक शौक है ख़ामोशी से जीने का,कोई और मुझमें गुमान नहीं
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में दोस्तों का साथ वैसा तो मैं इंसान नहीं

***

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता
ये जनम बार-बार नहीं मिलता
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता.

***

सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.

***

रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आपके जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी

***

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है
यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!!

Dosti Shayari in Hindi - Status
Dosti Shayari in Hindi – Status

दोस्ती विश्वास मांगती हैं,
दिल, दोस्त का दीदार मांगती हैं,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ नही पर,
आपके लिए दुआ हजार मागती हैं.

***

Loading...

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी,
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का ही तो नाम है दोस्ती.

***

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.!!

***

दोस्ती दोस्ती होती है,
इसमें अच्छे-बुरे की बात नहीं होती,
दोस्ती सुंदर एहसास है दिलों का,
इसमें सच-झूठ की कभी भी कोई जगह नहीं होती।

***

आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन हैं “दोस्ती” का,
तू सदा ख़ुश रहे ये दुआ हैं मेरी.

***

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!

***

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

***

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो होती है जो,
समंदर में गिरा आँसू भी पहचान लेती है।

***

दिल कभी दिल से जुदा नहीं होते,
यूही हम किसी पर फ़िदा नहीं होते,
प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

***

दोस्ती यकीन पर टिकी होती है,
यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुरसत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों की,
दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है।

***

हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना;
हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना;
तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी;
इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।

***

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नसनस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here

दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये Dosti Shayari तथा Status आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *