मस्ती शेर-ओ-शायरी – Masti Shayari In Hindi

Best Masti Shayari Images in Hindi
वो बचपन की बस्ती, मासूमियत भरी मस्ती।
आँखों में चमक, अंदाज में धमक
खिलखिलाहट से गूंज उठती थी खनक
बातों में होती थी चहक, अपनेपन की खास महक
वो बचपन की बस्ती, मासूमियत भरी मस्ती।
***
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था,
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
***
खेला करते थे कूदा करते थे,
मौज-मस्ती में जीया करते थे।
वो मासूम बचपन ही था जहां ,
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे।
***
बचपन की बाहों में
मस्ती की राहों में
जब कभी करते थे शैतानियां
थोड़ी सुनते थे किसी की
थोड़ी करते थे मनमानियां
कठपुतलियों की तरह धागों से बंधे
पकड़कर चलते थे हाथ मां-बाप का
पर समय के साथ वह बचपन खो गया
आया हवा का झोखा और
हम बच्चों से बड़े हो गए
छूट गया मां-बाप का वो हाथ
हम अपने पैरों पर खड़े हो गए
चली गई कहीं बचपन की वह मौज-मस्तियां
और हम दुनिया की भीड़ में
कहीं गुम हो गए ।
— गुंजन वालिया
जाता सूरज कल फिर लौट आएगा
बिता बचपन फिर कैसे लौट पाएगा
वो मस्ती वो बेफिक्री का आलम
याद बन कर ही जब-तब सताएगा….
Best School Masti Shayari Images in Hindi,
स्कूल में मस्ती थी, हमारी भी कुछ हस्ती थी
टुइशनस का सहारा था और दिल ये आवारा था
काश फिर दोस्तों संग हम स्कूल जाते
और छुट्टियाँ मस्ती से बिताते।
***
हस्ते हुए रो देता हु मैं,
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं,
क्या जबरदस्त दिन थे वो,
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्तीयां होती थी.
Best Best Friend Masti Shayari Images in Hindi Status
“Teri DOSTI meri MASTI,
LIFE ho aisi
Teri GALTI meri PAGALPANTI”

कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती !!
***
समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की।
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की।
***
छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती;
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती;
दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती;
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती।
***
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंजिलों के साथ राहें भी हसीन होगी,
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी मस्ती होगी…!!
***
कभी झगड़ा, कभी मस्ती कभी आंसू, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का नाम तो है दोस्ती
Life Masti Shayari Images in Hindi, Status
ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो;
ये जिंदगी आपकी है
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो।

दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।
***
बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत, जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती में रहती है।
***
जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है।
वरना यूँ समझ लें, हम यूँ ही जिंदा हैं।
***
हस्ती की बद-मस्ती क्या, हस्ती ख़ुद इक मस्ती है
मौत उसी दिन आएगी, होश में जिस दिन आएँगे।
***
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
***
जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ जो
जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाये….
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ
जो हर परिस्तिथि में मस्ती से झूमता रहें।
***
कोई पत्थर तुम्हें मारे तो आसमां हो जा।
फूल कदमों में गर डाले तो फ़ना हो जा।।
क्या अहमियत है किसी के भी नुक्ताचीनी का ?
तू जहाँ है अपनी मस्ती में शहंशा हो जा।।
***
आते हैं खाब मे अब जो, बेगानो की तरह!
कहानी सिमट कर हो गई अफसानों की तरह!!
गुलजार है, अजीज शक्स वो मस्ती मे भूल कर!
कभी बदले गये थे हम भी मकानों की तरह!!
***
जो रहता अपनी मस्ती में, जिंदगी बोध की गीता है।
निष्काम और निरहंकार, जो धन्यवाद में जीता है।
वह बोधिसत्व है, वन्दित है, उसका बुद्धत्व सुनिश्चित है।
***
जीवन हो ऐसी मधुशाला,
हो प्यास मगर संतोष रहे।
जब होश रहे तब पीता जा,
जब पीता जा तब होश रहे।
मस्ती का ऐसा आलम हो,
पीने से होश नहीं कम हो।
Romantic Masti Shayari Status in Hindi Images
आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी,
एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी।
***
देखा किये वह मस्त निगाहों से बार-बार,
जब तक शराब आई कई दौर चल गये।
***
बाहर से तो रौनक आज भी वही है मगर,
इस इश्क ने अन्दर से जलाया है बहुत कुछ।
***
लगा कर फूल होठों से उसने कहा चुपके से,
अगर कोई पास न होता तो तुम फूल की जगह होते।
***
गड्ढे सड़कों पर हो या गालों पर,
जान जाने का खतरा दोनों में हैं।
***
मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम…??
इश्क़ हूँ, कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम….!!
***
जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए,
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।
दोस्ती पर और भी उम्दा शेरों-ओ-शायरी पढ़े
दिल छू लेने वाली प्यार शायरी Click Here
सच्चा प्यार किसे कहते हैं Click Here
धमाकेदार Attitude Status Click Here
Friendship Day Shayari Click Here
सच्चे प्यार की 8 निशानियाँ Click Here
Friendship Attitude Status in Hindi Click Here
दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपके लिए लाए थे Masti Shayari in Hindi. उम्मीद है की आपको ये पसंद आया होगा. और गर आपको कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.