परमेश्वर के 10 अनमोल वचन

“इस संसार में जो विनम्र, जिज्ञासु, दयालु, अपरिग्रही, पवित्र मन, शांत, संतुलित और एकता बढ़ाने वाले हैं, वे ही धन्य हैं, वे ही मोक्ष के अधिकारी हैं, वे ही प्रभु के पुत्र कहलाने लायक हैं; क्योंकि धर्मराज्य में प्रवेश उन्हीं को मिलेगा।”
***
“लोग जब तुम्हारी नींदा करें, सच्चाई पर दृढ़ रहने के कारण झूठे अभियोग लगाएं तो तुम अपने को सौभाग्यशाली समझना। भूतकाल में जो संत हुए हैं, उन्होंने तिरस्कार और कष्ट सहकर ही साधुता प्राप्त की है।”
***
“तुम धन और यश के पीछे ना भागना । उन्हें अपना बल ना समझना, वे कुहासे की तरह हैं, जो सघन दिखता भर है, पर उसमें तथ्य कुछ नहीं होता। उन्हें पाकर न तुम संतुष्ट रह सकोगे और न चैन से बैठ सकोगे। जीवन- निर्वाह के लिए दरिद्रो की सेवा- सहायता करो और अपना पुरुषार्थ ईश्वर के कामों में लगाओ।”
***
“पवित्रता और सेवा यह तो कार्य ही ऐसे हैं, जिन्हें मजबूती से पकड़े रहने पर तुम महान बनोगे और धन्य कहलाओगे। तुम ऊंची पहाड़ी पर बसे नगर की तरह सबकी आंखों में आगे रहो। छिपाने योग्य कुछ भी ऐसा ना हो, जो कि किसी कोने पर कालिख लगा सके।”
***
“पुरातन कथनों को पत्थर की लकीर जैसा न मानो, उनमें सत्य के साथ असत्य भी घुल-मिल गया है। इसे छानो, फटको, और विवेकपूर्ण देखो की अपनाने योग्य कितना है। जो उचित है, उसी को अंगीकार करो। अंधों की तरह किसी के पीछे न चलो, शास्त्रियों के पीछे भी नहीं।”
***
“क्रोध न करो। ना ईर्ष्या, न छल । दूसरे मूर्खता करते हैं, तो तुम्हें उनका अनुकरण करने की क्या आवश्यकता? अपना मुंह उजला और हाथ स्वच्छ रखो। दूसरे किस तरह रहते हैं और क्या करते हैं, यह ढूंढने के लिए दुर्जनों के समुदाय में मत जाओ।”
***
“लोग मित्र से प्रेम करते हैं और शत्रु से द्वेष, पर मैं तुमसे कहता हूं कि बैर रखने और शत्रुता बरतने वाले के साथ भी तुम सज्जनता बरतना। अन्यायी अपनी मौत मरेगा, पर सज्जनता सदा जीवित रहेगी। कृतघ्नों के प्रति भी करुणा बरतो; क्योंकि ईश्वर भी वैसा ही करता है। लोग व्यभिचार को बुरा कहते हैं, पर मैं तुमसे कहता हूं की ना कुदृष्टि से देखना और न पाप का चिंतन करना। संयम ही तुम्हारा साथी और हितैषी है।”
***
“अपने को अधिक अच्छा बना लो, ताकि सामान्य जन पर छाप छोड़ सको। ऐसे वचन बोलो, जो सब को शांति दें और ऊँचा उठाएँ। तुम्हारी वाणी ही है, जो हृदय के स्तर का परिचय कराती और सज्जनता का प्रमाण देती है। बढ़-चढ़कर बातें मत करो। शेखी न बघारो। भीतर और बाहर से एक रहो। उस राह पर ना चलो, जिस पर उद्दंड चलते हैं। कपट का ताना-बाना ना बुनो। अपने को उसी रूप में प्रकट होने दो, जैसे कि वस्तुतः तुम हो।”
***
“ईश्वर से प्रार्थना करो कि वह तुम्हें आज की रोटी आज दे। पूरा परिश्रम करो और जमाखोरी की ओर मन को न ललचाने दो। संपदा वे नहीं जमा कर सकते, जिनके हृदय में करुणा है। तुम न धनी बनो, ना धनिको को देखकर ललचाओ। जो श्रद्धा का महत्व नहीं जानता, वही वैभव की चिंता करता है। पुरुषार्थ पर विश्वास करो और ईश्वर पर श्रद्धा रखो। श्रद्धा ही मनुष्य को सींचती और आगे बढ़ाती है।”
Bible Verses in English
“For I know the plans I have for you,” declares the LORD, “plans to prosper you and not to harm you, plans to give you hope and a future.”
***
“Taste and see that the LORD is good; blessed is the one who takes refuge in him.”
Loading...
***
“Greater love has no one than this: to lay down one’s life for one’s friends.”
***
“And we know that in all things God works for the good of those who love him, who have been called according to his purpose.”
***
“What, then, shall we say in response to these things? If God is for us, who can be against us?”
***
“May the God of hope fill you with all joy and peace as you trust in him, so that you may overflow with hope by the power of the Holy Spirit.”
***
“For I am convinced that neither death nor life, neither angels nor demons, neither the present nor the future, nor any powers, neither height nor depth, nor anything else in all creation, will be able to separate us from the love of God that is in Christ Jesus our Lord.”
***
“Therefore we do not lose heart. Though outwardly we are wasting away, yet inwardly we are being renewed day by day. So we fix our eyes not on what is seen, but on what is unseen, since what is seen is temporary, but what is unseen is eternal.”
***
“So that Christ may dwell in your hearts through faith. And I pray that you, being rooted and established in love, may have power, together with all the Lord’s holy people, to grasp how wide and long and high and deep is the love of Christ, and to know this love that surpasses knowledge—that you may be filled to the measure of all the fullness of God.”
***
“let us draw near to God with a sincere heart and with the full assurance that faith brings, having our hearts sprinkled to cleanse us from a guilty conscience and having our bodies washed with pure water.”
***
“For in the gospel the righteousness of God is revealed—a righteousness that is by faith from first to last, just as it is written: “The righteous will live by faith.”
10 lines about Christmas Festival : Click Here
Best Speech on Christmas Day : Click Here
बाइबिल के आशीष वचन एवं संदेश : Click Here
मित्रों ! बीज हर्गिज बरगद का पेड़ नहीं होता, यद्यपि सम्भावी रूप से बीज में समाविष्ट होता है। इसी प्रकार आशा की जाती है कि बाइबिल में लिखे गए अनमोल विचारों का संक्षिप्त अनुवाद आप सभी पाठकों को बाइबल के और अधिक परम वचन का अध्ययन करने की प्रेरणा देगा। अन्जाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें।
Bible Quotes के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे। और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है ।