डिलीवरी के बाद माँ की देखभाल | Postnatal Care in Hindi | Prasav ke Bad Dekhbhal | Postnatal care Tips in Hindi

Postnatal Care in Hindi – अब वह दिन नहीं रहा जब माँ बनने के बाद एक महिला की पहचान बच्चों और घर – परिवार की जिम्मेदारियों में उलझी एक मोटी और बेडौल महिला के रूप में होती थी। आज महिलाएं न केवल पति और बच्चों को बल्कि उससे जुड़े हर व्यक्ति को, रिश्तेदारों और परिचितों को खुश रखने के साथ अपने कार्यक्षेत्र की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है तथा अपने स्वास्थ्य और फिगर के प्रति भी पूरी तरह सजग है। पर फिर भी बहुत सी महिलाएं है जो ये सोचती है कि ऐसी फिटनेस तो सेलिब्रिटी महिलाओं और समाज के उच्च वर्ग की महिलाओं के लिए ही सम्भव है।
एक तरह से देखा जाए तो इनका ऐसा सोचना गलत नहीं है। मातृत्व बेहद खूबशूरत एहसास है। मगर मां होने के एहसास से जुडी जिम्मेदारियां उतनी ही जटिल हैं। बच्चे के जन्म के समय स्त्री के शरीर, भावनाओं सहित सामाजिक रिश्तों तक में कई बदलाव आते हैं। नींद पूरी न होने व दिनचर्या बिगड़ने से उसमे चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन, थकान, मूड स्विंग जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।
एक शोध के मुताबिक लगभग 13 फीसदी स्त्रियां प्रसव के बाद डिप्रेशन से जूझती हैं। हालांकि ये बदलाव अस्थाई होते हैं, लेकिन समय रहते ध्यान न दिया जाए तो इससे स्त्री में नकारात्मक दृष्टिकोण व असुरक्षा भय पैदा होने लगता है।
सच है… हमारे देश में अपने सौंदर्य और सेहत को बनाएं रख पाना एक माँ के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है क्योंकि बच्चों की जरुरतो, उससे लगाव, परिवार और खुद की सेहत के बीच तालमेल बिठाना आसान नहीं होता है। यही वजह है की ऐसी परिस्थिति से गुजर रही अधिकांश मां अपने बच्चे की जरूरतों का ध्यान तो रखती है और अपने आप को कम महत्व देने लगती है।
आपको यह बता दूँ कि आप से ज्यादा अच्छी तरह से बच्चे की देखभाल कोई और नहीं कर सकता। इसलिए बच्चे के जन्म के बाद खुद पर जिम्मेदारियों का बोझ ना डालें और अपने शरीर को ठीक होने के लिए समय दें। क्योंकि आप खुद ठीक रहेंगी तभी तो अपने बच्चे कि सही देखभाल कर सकेंगी।
तो यदि आप बच्चे के जन्म के बाद भी अपने फिगर को पहले जैसा हरा भरा रखना चाहती है, तो इसके लिए आपको गर्भावस्था के दौरान से ही निम्न खास बातों पर ध्यान देना चाहिए :
डिलीवरी के बाद इन 10 बातों का रखें खास ख्याल (10 things to take care of New Mom)
1- Delivery के बाद care आप को खुद करनी होगी। अपने बढे हुए वजन को लेकर चिंतित होने से कोई फायदा नहीं। गर्भावस्था के दौरान मां का वजन 8 से 10 किलो तक बढ जाता है, जो कि normal है। अपने वजन को धीरे – धीरे कम होने दें। वजन कम करने की प्रक्रिया और तरीका ऐसा होना चाहिए, जिससे आपका बच्चा किसी भी तरह से प्रभावित न हो। कम से कम छह महीने का शेड्यूल बनाएं। क्योंकि शरीर को सामान्य होने में समय लगता है।
2- बच्चे के जन्म के 6 – 8 सप्ताह तक हल्की – फुल्की एक्सरसाइज भी न करें, सिजेरियन हुआ हो तो कतई नहीं। इस दौरान शरीर को पूरा आराम दें। आप चाहे तो थोड़ी देर हल्के क़दमों से पैदल चल सकती हैं।
3- अगर बच्चे के जन्म के समय कोई जटिलता आई हो, तो बिना डॉक्टर की सलाह के एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें। अगर आपने अपनी शारीरिक जटिलताओं को नजरअंदाज कर व्यायाम किया तो इसके परिणाम काफी नकारात्मक हो सकते है।
4- Delivery के बाद care के लिए आप चाहे तो काउंसिलिंग की मदद ले सकती है। इसके लिए डॉक्टर आप को आपकी शारीरिक रचना, स्वास्थ्य के स्तर के आधार पर परामर्श देगें।
5- Delivery के बाद care के लिए आजकल बच्चे के जन्म के बाद (पोस्ट नैटल) योग क्लास भी उपलब्ध है।
6- शरीर की स्टैमिना बढाने के लिए अपने शरीर को आराम दें। एक मां को सबसे ज्यादा समझौता जिस चीज से करना पड़ता है, वह है नींद। इसलिए जब भी आपको मौका मिले , सोएं। कोशिश करें कि जब बच्चा सो रहा हो तो उसके साथ ही सो लें। टुकड़ो में ही सही पर आप को सोने का मौका मिल जायेगा। इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी।
7- खाना 5 – 6 बार में थोड़ा – थोड़ा करके खाएं। सुबह का नाश्ता अवश्य करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
8- प्रसव के तुरन्त बाद डाइटिंग नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि प्रसव के बाद छह हप्तों तक शरीर को सामान्य अवस्था में आने के लिए अतिरिक्त उर्जा की आवश्यकता होती है। इन छह हप्तों के बाद धीरे – धीरे अपने खान – पान को नियंत्रित करना शुरू कर दें।
9- प्रोटीन और रेशेयुक्त खाद्य पदार्थ खाएं। इससे आप की भूख काफी नियंत्रण में रहेगी। अपने डॉक्टर या डाइटीशियन से मिलकर आप अपने लिए डाइट चार्ट भी प्लान कर सकती हैं। इससे आप को कमजोरी भी नहीं आयेगी और आप का वजन भी नियंत्रण में रहेगा।
10- बच्चे को स्तनपान जरुर कराएं। बच्चों को दूध पिलाने में लगभग 500 कैलोरी खर्च हो जाती है जिससे बच्चे के जन्म के बाद माँ को वजन कम करने में आसानी होती है। गर्भावस्था के दौरान जो वसा जमा हुई रहती है उसका उपयोग दूध के निर्माण में होता है जिससे शरीर पर चर्बी की परते प्राकृतिक रूप से कम होने लगती है।
माँ बनने के बाद मनचाही fitness मिल जाना असम्भव – सी बात लग सकती है। लेकिन लगातार सही दिशा में कोशिश करने से आप आपने मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है। बिना योजना के कोई भी लक्ष्य नहीं प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप fit है तो दिमाग भी खुश रहेगा और आप की जिंदगी भी। इसलिए उठिए और अपनी सेहत के लिए कुछ कीजिए।
प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें Click Here
गर्भावस्था में क्या नहीं खाना चाहिए Click Here
गर्भावस्था में क्या खाना चाहिए Click Here
आशा करती हूँ कि डिलीवरी के बाद माँ की देखभाल (Postnatal Care Tips in Hindi) से आपको जरुर मदद मिली होगी । गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इसको और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
nice post
this post very useful for me.
bahut hi badhiya
waah ji waah kya likh hai . bahut badhiya
Shukriya Anju Ji.