बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर विशेष कविता / डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कविता / Dr Bhimrao Ambedkar Poem In Hindi

Dr Bhimrao Ambedkar Poem In Hindi – यह प्रेरक कविता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में है।
आज धरती पर उतरा है एक तारा, अंबेडकर प्यारा।
क्यों न झूमे यह मेरा मन, आज है ये मगन,
घड़ी खुशियों की देखों आ आई है, आप को बेटे की बधाई है।
धरा स्वर्ग का रूप धरे जब, सब साक्षर हो जाएंगे,
हम शब्दों के पंख लगाकर तारों तक उड़ जायेंगे।
अब न सहेगे जुल्म तुम्हारा, सर न कभी झुकाएंगे,
हम कों दबाने वालो सुन लो, तुमसे अब टकराएंगे ।
कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम उनका अविराम है
उनकी विजय सुनिश्चित है, घोषित यह परिणाम है।
काल चक्र के माथे पर जो पौरुष की भाषा लिखते हैं,
उनकी मृत्यु कभी न होती, केवल मरते दिखते हैं।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की शान बताने वाली कविता – Bhimrao ambedkar Poem in hindi
भारत देश की धरती पर, ऐसा भी दौर आया था।
सर पर किसी दलित के, छत का ना साया था।
हुआ था जुल्म डगर डगर पर संग उसके, मगर
अपनी गरीबी के आगे वह बेबस नजर आया था।
अमीरों का दिया हर अत्याचार सहा था उसने
फिर भी दो वक्त की रोटी भी कमा ना पाया था।
फिर हुआ एक रोज चमत्कार इस धरती पर,
बनकर मसीहा, खुदा धरती पर उतर आया था।
अब बहुत हुआ बेवजह हम पर यूं जुल्म करना
ये कहते-कहते डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आया था।
हर पल घुट घुट कर जी रहे दलितों के जीवन से,
जातिवाद भेदभाव छुआछूत मिटाने आया था।
खुद के बचपन को, संग अत्याचारों के जी लिया
अब औरों के बचपन को जन्नत बनाने आया था।
दम पर अपने बनाकर संविधान भारत देश का
हर भारतवासी का जीवन सफल उसने बनाया था।
बनकर मसीहा खुदा धरती पर उतर आया था।
भारत देश की धरती पर ऐसा भी दौर आया था।
इसे भी पढ़े :
तिरंगे झंडे पर कविता
राष्ट्रभाषा हिंदी पर सुन्दर कविता
शिक्षक दिवस पर बेहतरीन कविता
मनमोहक बाल कविता एवं गीत
महिला दिवस पर बेहतरीन कविता
बसंत पंचमी के उल्लास पर कविता
स्वामी विवेकानंद पर कविता
गाँधी जयन्ती पर 3 बेहतरीन कविता
पर्यावरण पर दो उत्कृष्ट पर कविता
बेटी पढाओं पर उत्कृष्ट मार्मिक कविता
मेरा देश पर कुछ सुन्दर कविताएं
जल के महत्व पर सुन्दर कविता
राष्ट्रभाषा पर कविता
B. R. Ambedkar Poem in Hindi के इस प्रेरणादायी पोस्ट के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.
Very nice poem on dr babasaheb ambedkar.
Thanks for sharing.
pls keep posting such type of content it is really helpful for me..