फूलों पर शेर-ओ-शायरी – Flowers Shayari In Hindi

फूल इस सोच में गुम हैं, के कहाँ महकेंगे,
तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है,
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन
प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है।
तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो
मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो
फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापार करो
इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह
गम में भी आप हस्ते रहे फूलो की तरह
चाहे हम रहे या न रहे।
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।
वक्त के मोड़ पे ये कैसा वक्त आया है
जख्म दिल का जुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी कांटो की चुभन से
आज न जाने क्यो फूलो की खुशबू से रोना आया है।

फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हजारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते…
बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे,
भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे,
अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का,
जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए
जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से
फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से
बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए
हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए
ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गए.
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते है.
हमे क्या जरूरत खुशबू लगाने की
तेरी मोहब्बत में महक कर गुलाब हुए है.

बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया.
अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या?
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो.
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है.

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते,
तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो.
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए.
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ,
जिस रास्ते से आप गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
हमें कोई काटा चुभा ही नहीं होता
हमारा दिल अगर नाजुक फूल न होता।
काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ.
रूठ जाए अगर किस्मत तो मनाकर देख लो
फूल मेहनत के हथेली पर बनाकर देख लो.
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू।
पगली तू गुलाब की फूल है
जिसे न तो मै तोड़ सकता हूँ
न ही छोड़ सकता हूँ.
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ,
जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
हर दिन सुबह चिड़िया चहचहाती हैं
बाग़ का हर फूल तेरी याद दिलाती हैं
पता नहीं आप हमें चाहते हो या नहीं
पर हमें आपकी बहुत ज्यादा याद आती हैं.
आप तो गुलदस्ता का सबसे खुबसूरत फूल हैं
हम तो बस आपके कदमो का धुल हैं.
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.
फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा,
आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही.
मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।
फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से,
किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो।
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए.
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ।
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं।
काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें
फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें।
ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं
वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर।
कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल
फिर भी खिला रहता है, क्या खुशमिजाज़ है।
बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे,
भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे,
अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का,
जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए।
जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से
फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से
बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए
हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से।
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो
मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो
फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापर करो
इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।
यहां आप सुप्रभात के लिए अनमोल वचन एवं शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह प्राप्त कर सकते हैं।
Suprabhat Suvichar Status for Whatsapp in Hindi!
Motivational Whatsapp Status Quotes in Hindi!
Best GM Shayari Status!
Beautiful Quotes in Hindi!
Good Morning DP (Display Pictures) for Whatsapp
morning greetings quotes
Good Morning Poem In Hindi.
सुप्रभात पर दो बेहद रोमांचक कविता
Good Morning Wishes in Hindi
Achhe vichar in Hindi
Top New Latest Daily Status in Hindi
Anmol Vachan Quotes In Hindi
Top Best Good Morning Suvichar
Thoughts of the day in Hindi
आशा करती हूँ कि ये Phool Shayari गंभीरता के साथ आपकी भावनाओं व विचारों को अभिव्यक्त करने में मदद करेगा । गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस सुप्रभात सुविचार को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
Nice information provided by you, it really helped me to understand this topic. I have also referred this article to my friends and they also enjoyed this informative post
आपकी शेरो शायरी का संग्रह बहुत ही अद्भुत है….Keep it up…
धन्यवाद अर्चना जी.