इंस्टाग्राम कैप्शन – Instagram Caption In Hindi

Cute & Beautiful Girl Caption in Hindi Shayari for Instagram
1- जब सफ़र की धूप में मुरझा के हम दो पल रुके एक तन्हा पेड़ था मेरी तरह जलता हुआ।
2- यूं न पढ़िए कहीं कहीं से हमें, हम इंसान हैं, कोई किताब नही..!!
3- बुराई ढूंढने का शौक है, तो आईने का इस्तेमाल कीजिये।
4- हिसाब में तुम पहले ही कच्चे थे.. मैं लाखों सा संवरती थी, तुम चिल्लर में तारीफ करते थे..!
5- अगर दो दिल एक-दूसरे के प्रति वफादार हों तो दूरी मायने नहीं रखती है।
6- चाहत सच्ची हो तो गहरी होती है और यदि गहरी हो तो पूरी होती है।
7- इन होठों का मुस्कान से रिश्ता है… उसे निभाना तो पड़ेगा ही… चाहे वो कितना भी रुठे हमसे… उसे मनाना तो पड़ेगा ही।
8- जो बरस जाये वही बादल अच्छे हैं, जो निगाहों को सजा दे वही काजल सच्चे हैं, सयानों ने कुछ इस कदर बर्बाद कर दी है दुनिया, हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं…!
Best Motivational Caption in Hindi Quotes for Instagram

1- हर नजर में मुमकिन नहीं है, बेगुनाह रहना…कोशिश ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें…!
2- फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे और बेफ़िक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी…चुनना आपको है।
3- दोस्त क्या सोचेंगे….? सब लोग क्या सोचेंगे….? यह दुनिया क्या सोचेगी…..? इससे ऊपर उठकर कुछ सोचे, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी…!!
4- दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।
5- पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, पराजय तब होती है जब आप उठने से इन्कार कर देते हैं।
6- लाइफ में सबसे कीमती diamond आपका hardwork है, और आपका सबसे अच्छा साथी आपका selfconfidence है।
7- किसी व्यक्ति के बर्बाद होने के 6 लक्षण होते है – नींद, गुस्सा, भय, तन्द्रा (थकावट), आलस्य और काम को टालने की आदत।
8- एक ऐसा लक्ष्य होना ही चाहिए जो सुबह उठने को मजबूर कर दे..Good morning
9- उपलब्धि से अधिक और कोई भी चीज आपके अन्दर आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास नहीं पैदा करती….
10- “Priority apni life mein usko dijiye, Jo aapka saath dene aaye, sirf gyaan dene nahin.”
Best Caption in English Quotes for Instagram

1- If you don’t like a trend, don’t follow it. Strive to set a new one.
2- When we live too much in the future, we miss the present. That’s most saddening.
3- A day without any work, is a day wasted. Be Productive every day.
4- People who change the world, Are mostly alone..
5- Life is like photography. You need the negatives to develop.This quote has two meanings:
1: In life you need hard times to develop your character and strength.
2: In photography you need the negatives (photographs before they are developed) to bring the material into a full photo.
6- You need to find your ‘why’ for doing any work, not the people’s.
7- you can frame a moment. But you can´t frame life.
8- Don’t trust everything you see, even salt can look like sugar.
9- All our souls are written in our eyes.
10- Be yourself, there’s no one better.
11- The more you learn, the more you know.
12- Selfless work demands sacrifice.
13- For many unwanted questions in life, SILENCE is the best answer.
14- Sometimes, Silence makes more noise than the actual noise around.
15- Try to keep your professional life separate from your personal life as much as possible.
16- Always, Always, and Always be the biggest FAN of YOURSELF first and then think about anybody else in the world.
Instagram Boy & Girl Attitude Caption in Hindi
1- वो तुम्हे Dominos के लिए कहेगी लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना।
2- जो खानदानी रईस हैं वो, मिजाज़ रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है।
3- आंखो में अगर गुरूर हो तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,, जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता।।।
4- न किसी के हाथ-पैर तोड़े, न अपने तुड़वाये … कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे और लिमिट में चलाये।
5- किसी बिल्ली की म्याऊ में वो ताक़त कहां की वो किसी शेर की दहाड़ का अंदाज़ा भी लगा सके।
6- हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है
Instagram Motivational & Inspirational Caption in Hindi

1- कितना भी ‘पास्ता’, ‘पिज़्ज़ा’, ‘नूडल्स’ हमें अच्छा लगे मगर फिर भी दाल, चावल, इडली, डोसे का स्वाद नहीं भूलना चाहिए।
2- ज़मीन से सदा जुड़े रहना … क्या पता मरते वक़्त … खुद मिट्टी ही आपकी कद्र करे।
3- कपड़ों की “मैचिंग” बिठा ले तो शरीर “सुंदर” दिखेगा और गर रिश्तों व हालातों से, “मैचिंग” बिठा ले तो पूरा जीवन सुंदर दिखेगा।
1- बदलेंगे नहीँ जज़्बात मेरे साल की तरह…बेपनाह प्यार करने की ख़्वाहिश उम्र भर रहेगी…!!
2- मालूम दिल को भी है और हमे भी, कि तू मेरा नहीं, खुश हूँ तेरे साथ आजकल यूहीं बे-वज़ह फिर भी।
3- सब कुछ बदल दिया हमने, कुछ झूठ में और कुछ सच में, एक आदत नहीं बदलती मेरी, जो तुझसे है जाने कब से।
4- मुझसे मिलके भी तू मेरा न हुआ, और मैं तुझे देखते ही तेरा हो गया था।
5- ख़ूबियाँ इतनी तो नहीं है हम में; कि हम आपको हर पल याद आयेंगे; पर इतना ऐतबार है हमें खुद पर; कि आप कभी हमें भूल ना पायेंगे।
Very nice collection of insta caption in hindi language.