नए साल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – Happy New Year Wishes In Hindi

नमस्कार, यह खास हैप्पी न्यू इयर विशेस आप के लिए ही चुनकर लायी हूँ। और यह एक प्यार भरे संदेश के साथ नए साल की शुभकामनाएं आपके खास दोस्तों या प्रियजनों तक आसानी से भेजने के लिए निश्चित रूप से मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –
आदाब, Hello
नया साल मंगलमय हो।
भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
***
नया सवेरा नयी किरण के साथ;
एक नई शुरुआत करें;
फिर से वही जुनून जो कभी आपमें थी;
उसे जगाएं और तैयार करें;
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…
Happy New Year…2021
***
हँसते रहो मुस्कुराते रहो ।
याद आते हैं हम भी, हमें बताते रहो।
बीत जाता है हर साल, ‘एक साल के बाद’,
थोड़ा सा वक़्त अपनों के साथ भी बिताते रहो।
नए साल पे याद किया तो क्या याद किया।
अपनों पे अपना होने का हक़ जताते रहो।
नया साल मंगलमय हो।
***
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
God Bless You Today And Forever…
***
पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर,
क्या करे यही हैं,. कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो
***
2020 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
***
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरूवात
भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।
नया साल बहुत-बहुत मुबारक
***
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।

जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,
संवेदवा करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
***
मुझे उम्मीद है कि नया साल
आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा।
आपके सभी सपने सच हों
और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
***
खुशियाँ रहें आपके पास, ग़म नही,
कामयाबी रहें आपके पास, नाकामयाबी नही,
सब कुछ अच्छा हो आपके साथ, बुरा कुछ भी नही, दुआ करते हैं
इस नया साल में आपकी हर दुआ पूरी हो…
नया साल मुबारक हो!
***
मुबारक हो आपकोे नए वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल तम्मना…
खुदा का रहम-ओ-करम आप पर बना रहे।
***
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।
***
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको !
***
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
***
सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ,
आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…
***
आपकी आँखों में सजे जो भी सपने,
दिल में छुपी जो भी तमन्ना,
नया वर्ष उन्हें सच करे,
यही है हमारी आपके लिए शुभकामनायें!
***
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2021
***
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
***
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
***
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियाँ लायें,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं…
***
दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही, आपके घर खुसिया बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले
***
New Year Shayari in hindi for Friends
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में
***
इस साल ने कर दिया मुश्किल सब का जीना,
किसी के सपने ले गया तो किसी के ले गया अपने,
किसी ने बदले रंग तो किसी ने बदले अपना ढंग,
करके गया बेहाल ये बेकार सा साल,
आशा करता हूँ अच्छा रहे ये आने वाला साल,
खुशियां जो रह गई अधूरी बीते साल में,
दुआ यही है वो दोगुनी हो इस नये साल में…
***
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है।
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है।
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है।
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं।
दुआ करते हैं इस नये साल के अवसर पर,
मेरे दोस्त के लबों पर सदा मुस्कान रहे।
क्योंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है।
***
“मेरे प्रिय मित्र अपनी कंबल से बाहर निकलों और देखो! नए साल की नई सुबह में उगने वाले सूरज के उजियारे की पहली किरण हमारा सन्देश ले कर आई है। आपको बहुत – बहुत शुभकामनायें हमारी तरफ़ से।”
***
New Year Best status in hindi for WhatsApp
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है….
आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमन्ना है।
***
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
***
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2021 का साल…!!
***
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
***
#तुझको? लेकर मेरा #ख्याल? नहीं बदलेगा..
#साल? बदलेगा,
मगर #दिल?
का #हाल? नहीं बदलेगा?
***
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको “हैप्पी न्यू इयर” विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2021
***
आज नए साल पर क्या उपहार दूँ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, डिअर..

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो
आप माँगो एक तारा और भगवान दे आपको आसमान सारा….
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
***
I am sorry मुझे भूल जाना plzzz…
मैं 1 दिन के बाद आपको हमेशा के लिए छोड़ कर जा रहा हूँ…
आप का अपना 2020…
Wishing you a very joyful New Year.
***
आ गले लग जा मेरे यार…
देदूं जादू की झप्पी दो चार…
ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी without any risk…
इस उम्मीद के साथ
Wish You a Very Happy New Year 2021!
***
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल…
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
हैप्पी न्यू ईयर माई डिअर
***
मेरी दुआ है !!
आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले,
और आपके 365 दिन मजेदार रहें…
नववर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !!
***
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो;
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
भगवान कुछ ऐसा ही नया साल हो।
***
जब भी ये नया साल आया जुबां पर तेरा ही नाम आया,
छुपते छुपाते मिलते है तुमसे,
नया साल मोहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया….
Happy New Year
New Year Attitude Status in Hindi
सोच रहा हूँ कि दारू छोड़ दूँ।
पर????? किसके पास छोड़ू।
सभी दोस्त तो कमीने है मेरे।
New year के पहले ही पी जायेंगे।
***
पूरे हो आपके सरे aim,
सदा बढ़ती रहे आप की fame,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले alot of फन और मस्ती…
Wish You a Very Happy New Year
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी
***
इससे पहले की network जाम हो जाये…
message undelivered आम हो जाये
कोई और बाज़ी मारे और हम बदनाम हो जाये
Wishing you a very joyful New Year in advance.
***
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर..
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
***
आप जहां जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर…
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…
और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!!
हैप्पी न्यू इयर।
***
भगवान आपकी हर ख्वाइश पूरी करे
और आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
ऐसा हो आपका नया साल शुरू,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये।
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy New Year !
***
ना तलवार की धार से…
न गोलियों की बोछार सी…
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ…
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।
***
“इस नए वर्ष पर हमारी मनोकामना है कि नव वर्ष की हर नई सुबह आप के जीवन में सफलता, समृद्धि एवं ढेरों खुशियां ले कर आयें और आपका भविष्य उज्ज्वल हो। आप को नव वर्ष की बहुत – बहुत शुभकामनाएं।”
***
“हे परमात्मा ! आपकी अनुकंपा से ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हों कि ये जगत फिर से सर्वत्र शुभ देखें, शुभ ही सुनें, सर्वत्र मंगलमय वातावरण उपत्पन्न हो, और आपका अनुसरण करते हुए स्वास्थ्य एवं दीर्घायुष्य प्राप्त करें। यही मेरी नववर्ष की शुभकामना है।”
***
“नववर्ष का मंगल प्रभात आप सब के जीवन को सुख-शांति, सौभाग्य एवं समृद्धि से आलोकित करे। सर्वत्र मंगल ही मंगल हो, ऐसी परमेश्वर से हार्दिक कामना।”
***
“नए साल की सुबह के साथ, आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से भर जाएँ-यही दुआ करेंगे. नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो.”
***
“नूतन वर्ष 2021 आप सभी के लिए मंगलमय हो। इसका हर दिन, हर क्षण आपको लाभान्वित करें ताकि आप अपने उत्साह को नित्य नया, जीवंत बनाए रखें; और हर पल उल्लास के साथ जिएँ। सुख, शान्ति, समृद्धि बनी रहें। नव वर्ष की यही हमारी हार्दिक शुभ कामना।”
***
सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत्॥
“सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों, सभी को शुभ दर्शन हों और कोई दु:ख से ग्रसित न हो. मैं नव-वर्ष में सभी के लिये यही शुभकामना करता हूँ।”
***
“जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदवा करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!”
***
“मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों। नूतन वर्ष मंगलमय हो।”

“आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं। इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।”
Related Post
Happy New Year greetings Click Here
New Year Resolution Click Here
Happy New Year Quotes Click Here
Happy New Year Wishes Click Here
New Year Status Click Here
Happy New Year Masseges Click Here
आशा करती हूँ कि ये नए साल की नई कविता, शायरी, स्टेटस, कोट्स और शुभकामनाएं छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.