Diwali Best Shubhkamnaye Status Hindi

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली 2020
***
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाए.
***
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
आप सभी को हैपी दिवाली
Happy Diwali In Advance
***
दिवाली की दीयों और लड़ियों से झिलमिलाता आंगन हो,
संस्कारों की रंगोली से सजा घरबार हो,
ऐसे आये रोशनी का पर्व दीपावली,
कि हर चेहरे पर मुस्कराहट और खुशियों की बहार हो.
Happy diwali
***
इस दिवाली दिये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो खुशी आप चाहो वह कबूल हो जाये,
शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Diwali
***
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईयाँ
***
आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आप के दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली
आप के लिए बहुत खास हो.
“शुभ दीपावली”
***
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
Happy diwali
***
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
“शुभ दीपावली”
***
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
“शुभ दीवाली”
***
हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2020.
“शुभ दीवाली”
***
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए,
रूठे हुए को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पर मलहम लगाया जाए !
हैप्पी दिवाली !!
***
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
***
Happy Diwali Sms Shayari & Status In English
Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish u and your family..
A VERY SPARKLING DIWALI
***
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
|| शुभ दीपावली ||
***
इस दिवाली की रोशनी में, दिल में एक अंधेरा सा है,
पलके बिछाए बैठे है, इंतजार उस दिल-ए-रुबा का है,
जो रोशन कर दे इस जहां को, इंतजार उस चाँदनी का है,
इस दिवाली की रोशनी में, दिल में एक घोर अंधेरा सा है !
|| शुभ दीपावली ||
***
पर्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”
***
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो. इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।
On this great day I wish you very wonderful happy diwali and may god help you every time in your life.
***
इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।
***
May the light of diwali fill your home with light of joy and happiness.On this great day I wish you a happy diwali..
***
ज़माने भर की याद में,
मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,नहीं तो,
दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।
***
दीवाली की लाइट, करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और धूम मचाओ ऑल नाइट ।
Wishing you all a very happy Diwali to you..!
***
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे।
हैप्पी दिवाली
***
|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली
***
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी मुरादें करें स्वीकार
शुभ दीपवाली
***
May you all attain full inner illumination, May the supreme light of lights enlighten your understanding.
***
My greeting to you for Happiness,Peace,Progress and Prosperity in your life..Enjoy and Celebrate.. Happy Diwali.
***
Just wanted to wish a little sunshine back into the heart of someone who gives it away all year long. Happy Diwali!

इको फ्रेंडली दिवाली स्टेटस | इको फ्रेंडली हैप्पी दिवाली स्टेटस इन हिन्दी | इको फ्रेंडली दिवाली Quotes for WhatsApp Status
This Diwali I wish you get a lot of crackers but you don’t get a match box to lit them. Save environment, so no to crackers.
***
May millions of lamps illuminate Ur life with endless joy,prosperity,health and wealth forever.
***
Light a lamp of love! Blast a chain of sorrow!Shoot a rocket of prosperity!
***
Fire a flowerpot of happiness!Wish u and your family “SPARKLING DIWALI”.
***
May the light that we celebrate at Diwali show us the way and lead us together on the path of peace and social harmony.
***
You are invited to the festival of Diwali of this world and your life is blessed.
***
Let us keep Diwali holding it close to our hearts for its meaning never ends and its spirit is the warmth joy of remembering friends.
***
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
2020 Happy Deewali !
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ Click Here
बड़ी दिवाली की शुभकामना संदेश Click Here
मनाएं दिवाली प्रदूषण रहित और साथ में बचत भी Click Here
दीपावली/दिवाली पर निबंध Click Here
दिवाली पर 10 लाइन निबंध Click Here
हम आशा करते हैं कि आप और आपका परिवार और सभी मित्र इस दिवाली का आनंद लेंगे। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
Diwali is the festival of lights celebrated by Hindus, Jains, and Sikhs. So, plan for this special day how to celebrate Diwali differently.