Hindi Post Hindi Quotes Vrat-Tyohar

दीपावली की शायरी एवं शुभकामनाएं – Happy Diwali SMS in Hindi

दीपावली की हार्दिक शायरी एवं शुभकामनाएं – Happy Diwali SMS in Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi - Image
Happy Diwali Wishes in Hindi – Image

Happy Diwali SMS Messages Status Shayari, Wishes in Hindi – ख्यालरखें.कॉम की ओर से आप सभी प्रिय पाठकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये. वैसे तो प्रतिवर्ष अपने देश में बहुत से उत्सव मनाए जाते हैं, किन्तु इसमें दिवाली कई कारणों से सबसे महत्वपूर्ण है । पुरे हिन्दू समाज तथा देशवासीयों के लिए दिवाली एक ऐसा दिन है, एक ऐसा पवित्र पर्व है जब वह अपने गली, मुहल्ले और घर को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाता है। इस अवसर पर पूरा देश आनंद और उल्लास से परिपूर्ण होता है। नाना प्रकार के सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन से सभी लोग विशेष रूप से आनंद एवं प्रसन्नता से भरे हुए दिखाई देते हैं। लोग अपनी खुशीयों का इजहार पटाखों से भी करते है। फूलो के गुलदस्ते, मिठाइयाँ अपने प्रियजनों को भेट कर दिवाली की शुभकामनाएं तथा बधाई देते हैं।

आजकल अधिकांश लोग इस दिन Diwali SMS Shayari, Shubhkamnaye, Diwali shubhkamnaye, Diwali shubhkamnaye in hindi font, Diwali SMS english, 100 words, 140 words, 220 words, wishes, greetings, Happy Diwali sms hindi, WhatsApp, Facebook व Messenger & Instagram पर भेजकर दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते है |

तो देर किस बात की आइये दिवाली पर इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए यहाँ उपलब्ध अति उत्साहित करने वाली बेहतरीन दिवाली की शुभकामनाएँ, Best Choti Diwali Wishes, Diwali Whatsapp Status & Message शायरी, तथा बेहद आकर्षक Diwali Images को शेयर करे और हँसी खुशी से दीपावली का आनंदोत्सव मनाए।

हर आंगन, हर चौखट पर, हर धड़कन, हर उम्मीद पर, हर शब्द और हर पन्ने पर जले प्यार की बाती Khayalrakhe परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

***

झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आए….!!
** शुभ दीवाली **

Shubh Deepavali Wishes in Hindi - Message
Shubh Deepavali Wishes in Hindi – Message

इस दिवाली पर हमारी कामना है कि आपका हर सपना पूरा हो और आप सफलता के उंचे मुकाम पर पहुंचे | दीपावली की शुभकामनाएं आपको और आपके अपनों को।
HappyDiwali…

***

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाए.

***

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.

आप सभी को हैपी दिवाली
Happy Diwali In Advance 

Happy Diwali Wishes in Hindi - Message
Happy Diwali Wishes in Hindi – Message

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी शाम न हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali

***

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए,
*दीवाली की ढेरो शुभकामना*

***

अँधेरा हुआ दूर, रात के साथ ,
नयी सुबह हुयी, दिवाली के साथ ,
अब आँखे खोलो, एक मेसेज आया है ,
दिवाली की शुभकानाए, साथ लाया है,
विश यू हैप्पी दिवाली इन एडवांस

***

दिवाली की दीयों और लड़ियों से झिलमिलाता आंगन हो,
संस्कारों की रंगोली से सजा घरबार हो,
ऐसे आये रोशनी का पर्व दीपावली,
कि हर चेहरे पर मुस्कराहट और खुशियों की बहार हो.
Happy diwali

***

इस दिवाली दिये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो खुशी आप चाहो वह कबूल हो जाये,
शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Diwali

Loading...
Deepavali Wishes in Hindi - SMS
Deepavali Wishes in Hindi – SMS

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईयाँ

***

आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आप के दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली
आप के लिए बहुत खास हो.
“शुभ दीपावली”

***

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
Happy diwali

***

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.

“शुभ दीपावली”

Special & Latest Diwali Wishes in Hindi - Image
Special & Latest Diwali Wishes in Hindi – Image

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
“शुभ दीवाली”

***

हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2020.

“शुभ दीवाली”

***

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए,
रूठे हुए को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पर मलहम लगाया जाए !
हैप्पी दिवाली !!

***

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

***

Happy Diwali Sms In English

Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish u and your family..
A VERY SPARKLING DIWALI

***

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.

|| शुभ दीपावली ||

***

इस दिवाली की रोशनी में, दिल में एक अंधेरा सा है,
पलके बिछाए बैठे है, इंतजार उस दिल-ए-रुबा का है,
जो रोशन कर दे इस जहां को, इंतजार उस चाँदनी का है,
इस दिवाली की रोशनी में, दिल में एक घोर अंधेरा सा है !
|| शुभ दीपावली ||

दिवाली की शायरी एवं स्टेटस 

पर्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

Happy diwali status in hindi - shayari
Happy diwali Wishes status in hindi – shayari

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”

***

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो. इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।

On this great day I wish you very wonderful happy diwali and may god help you every time in your life.

***

इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।

***

May the light of diwali fill your home with light of joy and happiness.On this great day I wish you a happy diwali..

***

ज़माने भर की याद में,
मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,नहीं तो,
दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।

***

दीवाली की लाइट, करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और धूम मचाओ ऑल नाइट ।
Wishing you all a very happy Diwali to you..!

***

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे।
हैप्पी दिवाली

***

|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली

***

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी मुरादें करें स्वीकार
शुभ दीपवाली

***

May you all attain full inner illumination, May the supreme light of lights enlighten your understanding.

***

My greeting to you for Happiness,Peace,Progress and Prosperity in your life..Enjoy and Celebrate.. Happy Diwali.

***

Just wanted to wish a little sunshine back into the heart of someone who gives it away all year long. Happy Diwali!

Happy diwali Message in hindi - Quotes
Happy diwali Message in hindi – Quotes

इको फ्रेंडली दिवाली स्टेटस 

***

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
2021 Happy Deewali !

Also Read 

Diwali Shayari
Diwali Poem
Diwali Essay
Diwali Wishes
Diwali Message
Diwali Status
Diwali par 10 Line
Eco Friendly Diwali Essay

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आयेगी होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Loading...

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

One thought on “दीपावली की शायरी एवं शुभकामनाएं – Happy Diwali SMS in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *