नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Navratri Status In Hindi

With the blessings of Maa Durga, may you achieve success in all your endeavours. A very Happy Navratri to you and your family.
***
Sending my best wishes on the auspicious occasion of Navratri; Wishing you a joyous and prosperity; May you find good health and happiness in blessings of Maa
***
Happy Navratri May This Navratri Maa Durga Fulfill All Your Dreams and Bring Happiness in Your Life.
***
A very Happy Navratri to you and your family. May the divine blessing of Maa Durga always be with you and your family. Have fun at the biggest festival that we ever have! May Maa Durga bless you.
***
May the divine blessing of Maa Durga always be with you and your family. Have fun at the biggest festival that we ever have! May Maa Durga bless you.
***
It is time to welcome Maa Durga and celebrate for all the glory and blessing – she has blessed us throughout the year! Let’s make this Durga Puja a memorable one.
***
May the true Mother Durga bless you and your family with all her wonderful blessings. Happy Navratri from my family to yours.
***
May the Goddess Durga illuminate your life with countless blessings and give you lots of happiness. Happy Navratri!
***
I wish you get blessed with happiness and may all your dreams come true on this delightful occasion. Happy Navratri.
***
May Maa Durga bless you with happiness, good health, and prosperity. Let’s share all our joy and fun together in this Navratri.
***
On this auspicious day of Navratri, I wish for all the good things for you! Have a safe and great Navratri with your family and friends.
***
May you become victorious over all the problems in life just like the goddess Durga emerged victorious over the evil. Wishing you nine wonderful nights of peace and happiness!
First, second, third, fourth, fifth, sixth, seventh, eighth and ninth (1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th & 9th) Days of Navratri Wishes in Hindi
शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । मां दुर्गा की आराधना एवं शक्ति की उपासना का यह पर्व आप सभी प्रियजनों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आएगा, मैं ऐसी कामना करती हूँ।
Happy Navratri / Navaratri

दिल को शुकुन मिलता है,
देख के आपका सुहाना रूप..
जैसे सर्दी में राहत देती है,
खिली खिली सी धूप..
नवरात्रि के शुभ अवसर पर यश, सिद्धि एवं समृद्धि की देवी माँ ब्रह्मचारिणी के चरणों में सादर नमन। जय माता दी

ना खूद पे यकीन ना दुनियाँ पे ऐतबार होता है ।
आजकल हर अपना भी ग़ैरों में शुमार होता है ।।
एक तु सच्ची एक तेरा नाम सच्चा ।
अपनी शरण में ले ले मैया ।।
भवसागर से पार लगा दे मैया ||
शान्ति, साहस एवं वीरता की देवी अर्धचंद्र शोभित माँ चंद्रघंटा के चरणों में शत् – शत् नमन
Shubh Navratri

मैया जगत के रंग क्या देखूं
आपका दीदार काफी है,
क्यों भटकूं गैरों के दर पर
आपका दरबार ही काफी है.
जगत जननी माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरुप, आदिशक्ति आदिस्वरूपा व सृष्टि की रचयिता माँ कूष्मांडा के चरणों में कोटि कोटि नमन |
Shubh Navratri / Maa Kushmanda.

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥
जगत जननी माँ दुर्गा के पंचम स्वरुप, वात्सल्य की मूर्ति, मोक्ष दायिनी माँ स्कंदमाता के चरणों में कोटि – कोटि नमन
Happy Navratri

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥
जगत जननी माँ दुर्गा के षष्ठम् स्वरुप माँ कात्यायनी के चरणों में कोटि-कोटि नमन |
माँ के शुभ आशीर्वाद से समस्त प्रियजनों का जीवन सदैव मंगलमय रहे, मै ऐसी कामना करती हूँ | जय माँ भवानी
Navratri / Maa Katyayni

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
जगत जननी माँ दुर्गा के सप्तम् स्वरुप माँ कालरात्रि के चरणों में कोटि-कोटि नमन | सभी बुराइयों और कष्टों को हरने वाली माँ कालरात्रि का आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे। जय माँ कालरात्रि माता
Navratri / MaaKalratri / MahaSaptami

वन्दे वाञ्छित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
सिंहारूढा चतुर्भुजा महागौरी यशस्विनीम्॥
जगत जननी माँ दुर्गा के अष्टम् स्वरुप श्वेत वर्ण महिमामयी माँ महागौरी के चरणों में कोटि-कोटि नमन |
समस्त प्रियजनों को महाष्टमी के दिव्य पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |
Happy Navaratri / Maha Ashtami

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
जगत जननी माँ दुर्गा के नवम् स्वरुप सिद्धि एवं मोक्ष दायिनी माँ सिद्धिदात्री के चरणों में कोटि-कोटि नमन |
समस्त प्रिय मित्रों को महानवमी के दिव्य पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |
Navratri / mahanavmi / MaaSiddhidatri

खड़ा हूँ माता तेरी अदालत में
लेकर हाथों में श्रद्धा का “फूल”
भक्ति मेरी जुडी रहेंगी तुमसे
तेरे उपकारों को ना पाया ‘भूल ‘ !!
नवरात्रि पर्व की बहुत बहुत बधाई
ज़िन्दगी मौत के साए में पला करती है…
माता तेरी चौखट ही सारे जग का भला करती है…
उसे दुनिया में कौन मिटाने वाला है…
जिसके सीने में माता तेरी ज्योत जला करती है…!! .
जय माता दी
अगर माता तेरे दर पे सुनवाई न होती…..
तो इतनी संगत तेरे दर पे आई नही होती……
न भरता अगर दामन खुशियो से किसी का यहां…….
तो यह झोली किसी ने फैलाई न होती……..
मेरी माँ भवानी
तुम्हारे साथ जब खामोश आँखो से बात होती है
माँ ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
मेरी माँ तुम्हारे ही ख़यालो में खोया रहता हूँ
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है
जय माता दी
जय माँ दुर्गा
***
जय माँ दुर्गा
तुमने जिधर निहारा,
वही अंधकार मिट गया।
तुमने जो विचारा,
वही चमत्कार हो गया।।
क्या करिश्मा था
तुम्हारी नज़रों में ओ दुर्गा माता
तुमने जिसे संवारा,
वही गुलज़ार हो गया
जय माता दी
मेरी माता
तेरी चौखट से सिर उठाऊँ तो बेवफा कहना…….
तेरे सिवा किसी और को दिल मे बसाऊँ तो बेवफा कहना……
तुझे अगर मेरी वफा पर शक है तो
एक बार हृदय से लगा के तो देख,
मै खुशी के मारे न मर जाऊँ तो बेवफा कहना…….
संबंधित लेखा
Navratri Status in Hindi Click Here
Navratri Wishes Shayari In Hindi Click Here
स्वाद और सेहत से भरा व्रत का खाना Click Here
|
दोस्तों उपरोक्त नवरात्रि की शुभकामनाएं सन्देश – Happy Navratri Hindi Wishes को हमनें बड़ी मेहनत और लगन से तैयार की है. अगर आप इन शुभकामना से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हो या कोई अन्य शायरी इसमें शामिल करवाना चाहते हो तो वो भी हमें कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे.
आप हमारे FacebookPage पर भी अपनी टिप्पड़ी उल्लेखित कर सकते है. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.
Very nice collection of Navratri status in hindi.
Thanks for sharing.