Essay on Mother In Hindi

पेश है 4, 5, 6, 7, 8, 9 & 10 तक के कक्षा के बच्चों के लिए माँ पर निबंध। आशा करती हूँ कि आपको इससे जरूर मदद मिलेगी।
1- इस सृष्टि के हर जीव और जन्तु की मूल पहचान माँ है।
2- बच्चे के लिए तो माँ भगवान का दूसरा रूप है।
3- जन्म लेने के उपरांत से शिशु जिसके साथ सबसे अधिक समय व्यतीत करता है वो माँ ही होती है।
4- किस व्यक्ति या वस्तु के प्रति कैसा दृष्टिकोण होना चाहिए, कैसे लोगों का आदर सम्मान करना है यह भी माँ ही बताती है।
5- धार्मिक एवं नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी सर्वप्रथम माँ से ही मिलता है।
6- नैतिक मूल्यों की शिक्षा, सिद्धांतवादी बनना और अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा इत्यादि सभी ज्ञान माँ ही सबसे पहले देती है।
7- माँ के कारण ही बच्चों में आत्मसम्मान की भावना पनपती है। उनको अपनी विशेषता का पता चलता है।
8- जिंदगी में आगे चलकर बच्चे जो कुछ बनते हैं उसमें सबसे अहम् भूमिका माँ की ही होती है।
9- सर्वप्रथम माँ ही बच्चे की आदर्श गुरु बनती है साथ ही जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पाठ अपनी अनुभव की किताब से माँ ही सिखाती है।
10- निस्संदेह! हर बच्चे के जीवन में माँ का स्थान सर्वोच्च होता है।
10 lines on My Mother In Hindi for Class 2, 3, 4, 5 & 6
1. धरती पर भगवान का रूप है मेरी “माँ”।
2. दुनिया में सबसे कीमती चीज अगर कोई है तो वो मेरी “माँ” है।
3. प्रात: से सायं तक दैनिक चर्या मेें हमें नित्य सावधान रखने वाली मेरी माँ ही है।
4. अपने असीम प्रेम से हमारे अवगुणों को गुणरूप में परिवर्तित करके माधुर्य और चन्दन का रूप देने वाली वात्सल्यमूर्ति उदार-हृदया है मेरी “माँ”।
5. विषम परिस्थितियों में भी मेरु पर्वत के समान निश्चल रहकर धैर्य का पाठ पढ़ाने वाली वात्सल्यवारिधि है मेरी “माँ”।
6. अपने आध्यात्मिक ज्ञान से जीवन की प्रतिकूलताओं को अनुकूलता में बदलने की सदा शिक्षा देने वाली ज्ञानमूर्ति मेरी “माँ” ही है।
7. इस धरती पर इन्सान के रूप में माता-पिता, भाई-बहन, गुरु एवं भगवान बनकर निरंतर साथ रहने वाली मेरी “माँ” ही है।
8. इस धरती पर जीवन के विकास का आधार मेरी “माँ”। अपने हाथों से मेरे निर्माण का ताना-बाना बुनने वाली मेरी “माँ”।
9. मेरी मां केवल मेरी जन्मदात्री ही नहीं बल्कि मेरे जीवन की निर्मात्री भी है।
10. इस संपूर्ण संसार में विधाता के बाद अगर कोई सर्वश्रेष्ठ चीच मेरे लिए बनी है तो वो सिर्फ और सिर्फ मेरी माँ। वास्तव में मेरी मां प्रेम, करुणा और ममता का पर्याय है।
Essay on My Mother in Hindi
1- मेरी माँ का नाम अर्चना है। उनकी आयु 40 वर्ष है। वे एक डॉक्टर हैं और वो घर और हॉस्पिटल दोनों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है।
2- मेरी माँ का स्वभाव बहुत बहुत ही सरल और सुलझा है। वह सबसे सदा मधुर बोलती हैं और मुझे भी मधुर व्यवहार करने के सीख देती हैं। माँ कभी भी धैर्य नहीं खोतीं। जब कभी मुझसे कोई भूल हो जाती है तो वे मुझे प्यार से समझाती हैं।
3- माँ मेरी अच्छी मित्र हैं। पढ़ाई में भी वे मेरी बहुत मदद करती हैं। जब कभी कोई विषय मुझे कठिन लगने लगता है तो माँ कुछ इस तरह समझाती हैं कि सब आसान हो जाता है। खाली समय में वे मेरे साथ तरह – तरह के खेल भी खेलती हैं।
4- मैं विद्यालय की सभी बातें अपनी माँ को बताती हूँ। वे मेरी हर बात बहुत ध्यान से सुनती हैं। मेरी सभी सहेलियाँ उनकी खूब प्रशंसा करती हैं। माँ भी उन सबको बहुत प्यार करती हैं।
5- मेरी माँ बहुत अच्छा खाना पकाती हैं। समय मिलने पर वे मेरी पसंद के पकवान भी बनाती हैं।
6- माँ को सफ़ाई पसंद है। चीज़ों को सही स्थान पर रखने के लाभ भी मुझे बताती हैं। हम सब घर के कामों में माँ की मदद करते हैं।
7- मेरी माँ धार्मिक विचारों की महिला हैं। वे सुबह – शाम पूजा करती हैं। वे समय की बड़ी पाबंद हैं। समय का पालन करना, बड़ो का आदर करना मैंने माँ से ही सीखा है।
8- मेरी माँ के पास विदेशी डाक टिकटों तथा सिक्कों का भंडार है। मैं भी इसी में डाक टिकट व सिक्के जोड़ती हूँ। माँ मुझे हर टिकट के बारे में तरह – तरह की जानकारी देती हैं। मुझे माँ के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।
9- माँ को पुस्तक पढ़ने का बड़ा शौक है। वे मुझे भी समय – समय पर पुस्तकें दिलाती हैं। मेरी मा दिखने में बहूत ही सुन्दर हैं। सब उनके रूप और गुणों की प्रशंसा करते हैं।
10- मेरी इच्छा है कि मैं भी बड़ी होकर अपनी माँ की तरह ही बनूँ।
संबंधित लेख Click to Read
माँ की ममता पर चार हृदयस्पर्शी कविताएँ Click Here
माँ पर दिल छू लेने वाली शायरी Click Here
माँ पर दो लाइन स्टेटस Click Here
माँ पर अनमोल विचार Click Here
माँ पर बेहतरीन कोट्स Click Here
आशा करती हूँ कि ये निबंध छोटे और बड़े सभी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|