शिक्षक दिवस के लिए स्पेशल स्टेटस एवं शायरी – Teachers Day Special Shayari in Hindi

शिक्षक दिवस स्पेशल स्टेटस
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।
Happy Teacher’s Day
***
गुरु की कृपा हो शिष्य पर, पूरन हों सब काम,
गुरु की सेवा करत ही, मिले ब्रह्म का धाम।
Happy Teacher’s Day
गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।
Happy Teacher’s Day
***
गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल,
सतगुरु संत अनंत हैं, प्रभु से कर दें मेल।
Happy Teacher’s Day

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष।।
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।।
Happy Teacher’s Day
शिक्षक दिवस स्पेशल शायरी
गुरु बिना ज्ञान कहाँ, गुरु-ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।।
शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई !!
***
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
***
ना सूरज दिखता आसमान पे, ना ही चाँद का फेरा होता।
ना फूल खिलते बागो में, ना ही सवेरा होता।
हे गुरु आप से ही है ये दुनिया रौशन,
गर आप ना होते तो हर तरफ अंधेरा होता।
***
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
जीने का हुनर सिखाते शिक्षक।
किताबों से नहीं सँवरता जीवन,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षण समुदाय से जुड़े सभी अनन्य शुभचिंतकों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई एवं अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।

हे गुरु ऐसा दीजिए मुझको ज्ञान,
बन सकु मैं नेक इंसान,
देवो के पहले आप है,
आप है महान !
***
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे
एक अच्छा इंसान बना दिया |
***
ईश्वर एक शिक्षक की मर्यादा को हमेशा बनाये रखे। शिक्षक का पद हमेशा गरिमामय और प्रतिष्ठावान बना रहे। इसी शुभेच्क्षा के साथ सभी शिक्षकों को पुनः नमन एवं शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )
शिक्षक दिवस पर हिंदी कविता Click Here
गुरु पर हिंदी कविता Click Here
शिक्षक दिवस पर निबंध Click Here
शिक्षक दिवस पर 10 बेहतरीन कविताएँ Click Here
शिक्षक दिवस पर शार्ट स्पीच Click Here
टीचर्स डे शायरी 2020 : Click Here
शिक्षक पर 30 महान अनमोल वचन : Click Here
शिक्षक दिवस भाषण और निबंध : Click Here
गुरु शिष्य की कहानियाँ : Click Here
गुरू शिष्य संबंध पर कविता : Click Here
गुरू शिष्य स्टेटस : Click Here
|
निवदेन – Friends अगर आपको ‘शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लिखी गई यह शुभकामनाएं स्टेटस और शायरी अच्छी लगी हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |