बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें शायरी, स्टेटस.

बेटी दिवस के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला हर पल हर क्षण बेटी के जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए, साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन जीवन के पथ पर गतिमान रखे ll
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।।
***
पूरी हों आपकी सभी ख्वाहिशें, कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे। प्यारी बेटी तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है, हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। मेरी राजकुमारी हमें गर्व है आप पर।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।।
***
मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना, आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं और आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक़ रखती हैं।
We will support you in every possible way,
Happy Daughter’s Day to you.
***
On your Daughter’s Day I wish you success and endless happiness!.Wishing you an awesome Daughter’s Day!
***
Happy Daughter’s Day to my closest and cute daughter! May your Daughter’s Day and your life be as wonderful as you are.
***
Wish you happy Daughter’s Day. May your sweet smile never fade away.
***
मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं, जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है। और सिर्फ इसलिए मैं अपनी बेटी से प्यार करना नहीं छोड़ सकती हूँ।

मेरी बेटी के लिए मैं हार्ड डिस्क और मेमोरी चिप हूं क्योंकि जब वह कोई सामान रख कर भूल जाती है तो उसे मेरी याद आती है और उसके सारे राज मेरी हार्डडिस्क में सेव रहते हैं।
***
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है, दरअसल उसको पता ही नहीं कि उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है।
***
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियाँ,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..
बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
***
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं।

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
***
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी
मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।
पापा की परी और घर में सबसे प्यारी बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे
***
जैसे खिले फूल बगिया में,
वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”।
Your father loves you a lot,
Wish you a very happy Daughter’s Day.
***
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत शुभ कामनाये।
***
फूलों की बगिया, हरियाली तुझसे है,
मेरी होली, मेरी दिवाली तुझसे है,
मेरे लबों की मुस्कान मोहताज नहीं किसी चीज़ की,
मेरे हर पल की हंसी और खुशहाली तुझसे है।
My dear Daughter, I love you so much,
Happy Daughter’s Day to you.
***
तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है,
तू ही मेरा फूल और तू ही कली है।
तेरी मुस्कान मेरे लिए सब कुछ है बेटी मेरी
और तेरी हंसी पर कुर्बान मेरी कई ज़िन्दगी है।
Hope you get lots of gifts on your Daughter’s Day,
Happy Daughter’s Day to my sweetheart !!
ए-रब मुझे बस इतना वरदान दे,
बेटी के आंसू मेरी आँखों से निकाल दे,
तेरा सजदा सदा ही फिर करूँगा मैं, बस,
बेटी के सारे दर्द-ओ-गम तू,
मेरी झोली में डाल दे।
God’s always bless you. Happy Daughter’s Day to you.
***
मेरा चाँद भी तू मेरा आसमाँ भी तू है,
इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,
मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,
सच कहूँ तो, मेरी जीने की वजह भी तू है,
I love you so much, my dearest daughter,
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके बेटी दिवस पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे।
My loving Gudiya, my sweet daughter.
Happy Daughter’s Day To My Beautiful Daughter!

आसमाँ में चाँद है,
फूलों में गुलाब है,
छोटी सी ये बेटी मेरी,
लगती लाजवाब है,
I wish you happiness and love on your Daughter’s Day, and every day
Happy Daughter’s Day.
***
फूलों की कली मेरी लाडली,
नन्ही सी परी मेरी लाडली,
तू हमेशा जुग-जुग जिए,
यही कामना है मेरी।
You’re so wonderful, and
I’m so proud to call you my daughter,
आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई।
***
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार।
***
ख्वाबों के पंख के सहारे
उड़ने को तैयार हूं,
मैं हूं एक बेटी,
आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं।
***
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे, उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है, वे परी हैं, वे अप्सरा हैं।
***
एक बेटा तब तक आपका बेटा है, जब तक वह अविवाहित है पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है।
***
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में न समाए लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में न समा सके।
***
बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
***
जिनके घर में बेटियां होती हैं, उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है।
***
बेटा भले ही भूल जाए, माता-पिता को तब तक नहीं भूलती हैं बेटियां, जब तक है दुनिया।

बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे, वैसे ही समाज का निर्माण होगा।
***
एक लड़की अपनी लिपस्टिक के शेड्स से और अपने मां-बाप के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती।
***
आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते हैं।
***
सूरज तो सिर्फ दिन में रोशनी देता है..पर बेटिया तो पूरा जीवन घर को रोशनी से भर देती है..
***
बेटियाँ एक नहीं, दो-दो घरों का भाग्य होती हैं !!
***
सृष्टि की सबसे सुन्दर रचनओं में से एक नाम “बेटी” का भी आता हैं।
***
हर घर में बेटी होना जरूरी है, ताकि इंसान को पता चले जब खुद की बेटी रोती है तो कैसा लगता है दुसरो की बेटी को दुःख देने में.
***
अगर बेटियों की उन्नति होगी, तभी तो इस राष्ट्र की भी उन्नति होगी।
***
बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर,. जगमग होता है घर का बाहर और अंदर।
***
बेटियों को को करो प्यार,. :क्योंकि ये करेंगी बड़ा उपकार.
बेटी पर नारा – Kanya Bhrun Hatya Slogans Click Here
(ये भी पढ़े)
Save Girl Child Slogans : Click Here
Save Girl Child Poem : Click Here
Save Daughter Poem : Click Here
Daughter (Beti) Poem : Click Here
Save Girl Scheme Essay : Click Here
1st Birthday Wishes for Daughter : Click Here
Daughter Day Quotes : Click Here
|
दोस्तों उपरोक्त सभी बेटी दिवस स्टेटस एवं शायरी – Happy Daughters Day Hindi Shayari & Status मेरी लिखी रचना नहीं है. इनमें से कुछ हमने लिखि है तो कुछ हमें सोशल मीडिया से मिली है। अगर आप इन शुभकामना से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो उस सुझाव पर अमल करना मेरा सौभाग्य होगा और यदि अन्य शायरी इसमें शामिल करवाना चाहते हो तो वो भी हमें कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे. मेरा प्रयास सदैव रहेगा कि आपको चुनिन्दा शायरी एवम् स्टेटस ही सर्वसुलभ कराऊ.
आप हमारे FacebookPage पर भी अपनी टिप्पड़ी उल्लेखित कर सकते है. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.