Hindi Post Hindi Quotes

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये – Happy Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें, शायरी, स्टेटस एवं बधाई सन्देश

Krishna janmashtami Wishes in hindi - Image
Krishna janmashtami Wishes in hindi – Image

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतु र्भूर्मा ते संगोस्त्वकर्मणि ।
आप श्रीकृष्ण के जीवन को अपना आदर्श बनाकर, उसके अनुसार आचरण करके उस पथ के पथिक बन सकें, यही हार्दिक शुभकामना

***

कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।

आप सभी को भगवान “श्री कृष्ण जन्मोत्सव” व “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” की हार्दिक शुभकामनायें। “जय श्री कृष्णा” “जय श्री राधे”

Krishna janmashtami SMS In Hindi - Wishes
Krishna janmashtami SMS In Hindi – Wishes

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!

***

माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर सदा बनी रहे । शुभ जन्मआष्टमी!

Happy Krishna Janmashtami Wishes In Hindi - Status
Happy Krishna Janmashtami Wishes In Hindi – Status

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

***

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम

2 Line Happy Janmashtami Status In Hindi - Quotes
2 Line Happy Janmashtami Status In Hindi – Quotes

माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार

***

चंदन की खुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

***

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए

शुभ जन्मआष्टमी!

Happy Krishna janmashtami Wishes
Happy Krishna janmashtami Wishes

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।

शुभ जन्मआष्टमी!

***

Loading...

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं।

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Krishna janmashtami Wishes In Hindi - SMS
Krishna janmashtami Wishes In Hindi – SMS

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरुप दिखा गया कान्हा
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरु-धर्म निभा गया कान्हा
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा

***

चोरी छुपे चढ़ बैठा अटारी पे, चोरी से माखन खा गया कान्हा
गोपियों के कभी चीर चुराए, कभी मटकी चटका गया कान्हा
घाघ था घोर, बड़ा चितचोर था, चोरी में नाम कमा गया कान्हा
मीरा के नैन की रैन की नींद औ’ राधा का चैन चुरा गया कान्हा

***

राधा ने त्याग का पंथ बुहारा, तो पंथ पे फूल बिछा गया कान्हा
राधा ने प्रेम की आन निभाई, तो आन का मान बढ़ा गया कान्हा
कान्हा के तेज को भा गई राधा तो राधा के रूप को भा गया कान्हा
कान्हा को कान्हा बना गई राधा तो राधा को राधा बना गया कान्हा

नीचे क्लिक करे और पढ़े Latest Post

हिन्दू भगवान महाकाल की शायरी Click Here
हिन्दू भगवान के कोट्स Click Here
हिन्दू भगवान की इमेजेज Click Here
TOP 10 महादेव स्टेटस एवं Click Here
नशा एट्टीयूड शायरी Click Here

दोस्तों ! उम्मीद है ये Happy Janmashtami Wishes in Hindi आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित हुए होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *