Hindi Post Hindi Quotes

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi

राखी की शुभकामनाएं – Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi 

Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi - Message
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi – Message

राखी पर शायरी & स्टेटस 

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।

रक्षा बंधन की आप सब को हार्दिक शुभकामनाये।

***

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार।

आप सब को “रक्षाबंधन” त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आसमान पर सितारे है जितने; उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे; दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!

Rakshabandhan ki Shubhkamnaye

***

Bhai bahan ka pyar

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी मैं,
सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक

Happy rakshabandhan ka tyauhar

आप सभी को मेरी तरफ से भी रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारत की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी

रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं

***

भाई की तरफ से बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

“एक बार फिर ऋणी कर दिया उसने,
मेरी कलाई सजाकर,
भगवान तू मेरे हिस्से की खुशी देना इसको,
हमेशा रखना हंसा कर…”

भगवान तुमको हमेशा खुश रखे “Happy Raksha Bandhan” 

Loading...
Happy Raksha Bandhan In Hindi - Wishes
Happy Raksha Bandhan In Hindi – Wishes

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

रक्षाबंधन की ढ़ेरों शुभकामनाएं

***

भाई की तरफ से बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मेरी कलाई पर सितारों की कतार बांध दो..
मेरी प्यारी बहना,ढेर सारा प्यार बांध दो !!

आदाब रहे तेरा मायका, तेरे जाने के बाद भी..
सावन का महीना है, बहार बांध दो!!

भगवान करे कि तेरी दुनियां आबाद रहे हमेशा..
श्रद्धा और भक्ति के सच्चे दरबार बांध दो!!

यहां सबके दिलों में गूंजती रहे तेरी याद सदा..
धागा ले कर आओ, कुछ आश बांध दो!!

ख्वाहिश ऐसी है कि सिर्फ एक पुकार कि दूरी हो मेरी बीच..
तुम ऐसा बांधो , की समस्त संसार बांध दो!!

रक्षाबंधन की ढ़ेरों शुभकामनाएं

भाई की तरफ से बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

राखी जैसे पवित्र धागे से बनता है जो बंधन
उसे कहते है रक्षाबंधन।
इस अवसर पर बहन करती है
अपने भाई के लिए दुआ ।
भाई करता है
अपने बहन से वादा
कुछ भी हो जीवन में
तेरा साथ दूंगा सबसे ज्यादा।

प्यारी बहन को दिल से रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनाएँ।

***

कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।

प्यारी बहन को दिल से राखी हार्दिक शुभकामनाएँ।

***

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

***

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
कि आप सदा खुश रहो।

 प्यारे भैया को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

रक्षा बंधन पर निबंध (150, 250 & 500 Words) Click Here

आपको यह ‘Raksha Bandhan Wishes in Hindi (रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं)‘ पर लेख अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और  इस post को share करे. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

2 thoughts on “राखी की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi

  1. इसे समझो ना रेशम का तार भैया , मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया ।
    सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं अभी से एडवांस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *