गणेश चतुर्थी एसएमएस एवं स्टेटस – Ganesh Chaturdashi Status In Hindi

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…
***
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हरदम।
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
***
“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
***
चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
***
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
***
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
***
उम्मीद के कई फूल खिलें, हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
***
कर दो हमारे जीवन से, दु:ख दर्दो का नाश।
चिंतामणि कर दो कृपा, पुर्ण कर दो सब काज।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

“पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।”
***
“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
***
“आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

“प्रकृति का सन्देश, मिट्टी के हो गणेश।”
***
“धरती माता करे पुकार मिट्टी के गणेश अबकी बार।”
***
“माटी के गणेश लाएंगे पीओपी को भगाएंगे।”
***
“गणेश चतुर्थी पर खाद, गोबर, कागज़ या मिट्टी से बनी बप्पा की मूर्तियाँ घर लायें और पर्यावरण बचाएं!”
***
“रासायनिक मुक्त गणेश प्रतिमा का उपयोग करके जल और वायु प्रदूषण को बचाएं।”
***
“एक महान गणेश चतुर्थी है और इसे पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाएं।”
***
“रासायनिक मिट्टी का उपयोग न करें और प्रकृति के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं।”
Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )
व्रत इन उपायों से होगा सेहत से भरपूर Click Here
कैसे करें चैत्र नवरात्रि पूजन–विधि तथा व्रत–कथा Click Here
इस Diwali खुशियों के साथ बचत भी Click Here
|
आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई Ganesh Chaturdashi Wishes In Hindi आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!