फ्रेंडशिप डे शायरी ! 2 Line Friendship Day Status 2021! Mitrata Diwas Shayari

कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी,
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती !!
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया…..
Happy Friendship Day
***
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
***
कभी मैं सोचता हूँ कि मैने लाइफ में क्या कमाया……
रुपया
ना
नाम
ना
शोहरत
ना
बस एक चीज कमाई है और वो है दोस्त
और वो भी 1 से 1 कमीने …

आदते अलग हे हमारी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते हे मगर लाजवाब रखते है,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है,
पर फूल उसमे सारे गुलाब रखते है
फ्रेंडशिप डे की यारों को हार्दिक की शुभकामनाएं
***
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
***
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवज़ह मत समझना,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
Wish You a Happy Friendship Day
***
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
Happy Friendship Day
***
लकीरे तो हमारे हाथों की भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
***
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,
लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।
Happy Friendship Day
***
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
Happy Friendship Day
***
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
***
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ जो कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि ये जमाने वाले क्यों जलते है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
***
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
Happy Friendship Day
***
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त.
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त.
न रिश्ता खून से न रिवाज से बंधा.
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त…
Happy Friendship Day

तेरा प्यार दुआ से कम नहीं होता,
तू दूर हो तो भी गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
पर तेरी दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
***
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!!!
सभी लोगों और यारों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
***
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
दोस्ती दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
***
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा.
Happy Friendship Day
दोस्ती पर और भी उम्दा शेरों शायरी पढ़े
दिल छू लेने वाली प्यार शायरी Click Here
सच्चे प्यार को कैसे पहचाने Click Here
शानदार Attitude Shayari Click Here
Mitrata Diwas WhatsApp Shayari Click Here
सच्चे प्यार की 8 निशानियाँ Click Here
Friendship Attitude Status in Hindi Click Here
दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये शायरी और सुविचार आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।
आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|
NICE POST
Friendship Day Status in Hindi