Hindi Post Hindi Quotes

भगवान पर शायरी Best God Shayari In Hindi

धार्मिक शेर शायरी God Shayari In Hindi

God Status In Hindi - Shayari
God Status In Hindi – Shayari

मेरा भी खाता खोल दो भगवान” अपने दरबार में,
आता रहूँ निरंतर लेन – देन के व्यापार में,
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना,
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना…!

सब मंगल करे श्रीराम

***

ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ…

सबका मंगल हो…

***

विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था…
मैंने आज तक जो कुछ किया
तुम्हारे मंगल के लिए किया! ~कृष्णा कन्हैया!!

***

भगवान कहते है –
तू करता वहीं है, जो तू चाहता है
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…

***

ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा
रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…

God Shayari in Hindi - Status
God Shayari in Hindi – Status

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में परमेश्वर हैं.

जय भोलेनाथ

***

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है!

जय हो भोलेनाथ

God SMS In Hindi - Shayari
God SMS In Hindi – Shayari

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

जय हो शम्भुनाथ — Jai Shri Bholenath

***

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।

Loading...

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

***

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!

God SMS In Hindi - Shayari
God SMS In Hindi – Shayari

मंज़िले मुझे छोड़ गयी,
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

***

मैंने भगवान से पूछा कैसे करू तेरी पूजा
तो भगवान बोले स्वयं मुस्कुराओ
और दूसरों की मुस्कान की वजह बनो
बस यहीं मेंरी पूजा है
Jai shree krishna 

***

तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।

“राधा” नाम के रस में तन मन भीग जाता है​ ​
सुनकर “राधा” नाम तो “सांवरिया” भी रीझ जाता है​ ​
“राधे राधे”

***

जब गमों ने तुमको घेरा हो, तुम हाल श्याम को सुना देना…!!!
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े, तुम अपने श्याम को मना लेना..!!!
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं, तुम डुबकी उसमें लगा लेना..!!!
जय श्री कृष्ण

***

हे कान्हा ! जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए;
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए।

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

God Shayari in Hindi - Status
God Shayari in Hindi – Status

कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है!!

***

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बन्धन…

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

***

वो तो सदा सबका है,
कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम
राम नाम तू जप कर देख।

जय श्री राम — Jai Shri Ram

***

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है,
जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं है
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…

***

मैं हिंन्दू हूँ तू मुसलमान,
मैं भी परेशान, तू भी परेशान
तेरे बच्चे भी भूखे,
मेरे बच्चे भी भूखे
लेकिन मंदिर भी आलिशान और
मस्जिद भी आलिशान

***

मैने कहा अल्लाह, तो वो मुसलमान कहता है,
मैने कहा हिन्दू तो वो भगवान कहता है,
जिसका ईमान बटा है कई हिस्सों में,
वो खुदको इंसान कहता है.

***

वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं
और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं!

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

***

प्रभु के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है,
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।

जय श्री राधेकृष्णा — Jai Shri Radhe Krishna

***

कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए!
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,
तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?

***

“वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।”

***

कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु, अब फिक्र मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो ये है कि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…

***

जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी…

***

हे परमात्मा…
चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं…

***

हे परमात्मा…
तेरे दर पे आने से पहले मैं बड़ा कमजोर होता हूँ
तेरी दहलीज को छूते ही, मैं कुछ और होता हूँ…

***

हे ईश्वर…
सबकी खुशी में हो खुशी, ऐसा मेरा नजरिया कर दें
सबके चहरे पर खुशी ला सकूँ, तू मुझे ऐसा जरियां कर दें…

***

नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि, जिंदगी 100 साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे…

***

जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…

***

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी…
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!

Loading...
 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

नीचे क्लिक करे और पढ़े Latest Post

हिन्दू भगवान महाकाल की शायरी Click Here
हिन्दू भगवान के कोट्स Click Here
हिन्दू भगवान की इमेजेज Click Here
TOP 10 महादेव स्टेटस एवं Click Here
नशा एट्टीयूड शायरी Click Here

Best God Shayari, Quotes & Status in Hindi – भगवान में विश्वास शायरी (Status) आशा करती हूँ आपको पसंद आया होगा. Best God Shayari in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे  Facebook Page को भी पसंद करे . और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी  email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है .

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *