बकरीद मुबारक हो शायरी – Eid ul-adha wishes In Hindi

बकरीद मुबारक शायरी – Bakrid wishes In Hindi
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है.
हुज़ूर उसकी करो अब सलामती की दुआ
सर-ए-नमाज़ झुकाओ कि ईद का दिन है.
***
सभी मुराद हो पूरी हर एक सवाली की,
दुआ को हाथ उठाओ कि ईद का दिन है।
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

आप सभी को रमज़ान मुबारक!
चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा.
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा.
हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी.
बस यही दुआ है खुदा से हमारी.
***
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक.

दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!
***
तारों से Aasman में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा Paak हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से Didar,
मुबारक हो तुमको Bakrid का त्यौहार।

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!
***
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो.
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक.

सावन की रिमझिम में देखो, मीठी-मीठी ईद है आई,
पत्ता-पत्ता डाली-डाली, कायनात हरियाली छाई।
लगता है इस बार खुदा ने, मेरे संग में ईद मनाई।

Eid-ul-Fitr Wishes in Hindi Click Here
Eid Mubarak Shayari in Hindi Click Here
Eid Mubarak Shayari, Quotes & Status in Hindi – ईद पर शायरी (Status) आशा करती हूँ आपको पसंद आया होगा। Eid Mubarak Shayari With Awesome WhatsApp Images in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |